मंदसौरमंदसौर जिला

दलौदा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, डोडाचुरा मय फार्चुनर कार के दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

दलौदा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, डोडाचुरा मय फार्चुनर कार के दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

 

दलौदा- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं श्री एसडीओपी  कीर्ति बघेलमंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा दो तस्करो से 200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व एक देशी पीस्टल मय 04 जिन्दा राउण्ड फार्चुनर कार व दो अलग अलग राज्य की नम्बर प्लेट को जप्त किया गया।

25.02.2025 को चौकी कचनारा थाना दलौदा पर पदस्थ उनि आर सी पंवार को मुखबिर सूचना कार्यवाही करते हुए मंदसौर तरफ से आ रही फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 09 जेड एल 3007 को हिकमतअमली से कार को रुकवाकर कार की ड्रायवर साईड से उतारे गये व्यक्ति से नाम पता पुछते भागीरथ पिता कालुराम जाति विश्नोई उम्र 33 साल निवासी ग्राम जाम्भोजी का मन्दिर थाना धौरीमाना जिला बाडमेर का होना बताया तथा ड्रायवर सीट के पास वाली सीट से उतारे गये व्यक्ति से नाम पता पुछते अपना नाम सुरेश पिता बाबुलाल विश्नोई उम्र 25 साल जाति बिश्नोई निवासीग्राम सेडीया थाना करडा तहसील सांचोर जिला झालोर राजस्थान का होना बताया। बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए संदेहियो ओर कार की तलाशी लेते ड्रायवर सीट के पास वाली सीट से उतारे गये व्यक्ति सुरेश विश्नोई के कब्जे से एक देशी पीस्टल मय 04 जिन्दा राउण्ड मिले जिसे कब्जे मे लिया गया बाद फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 09 जेड एल 3007 की तलाशी लेते कार के अंदर सीट फोल्ड करके कार मे 10 काले रंग के कट्टो मे कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला तथा कार मे ड्रायवर सीट के नीचे से मिली दो नम्बर प्लेट क्रमांक GJ 01 WP 6201 व दुसरी नंबर प्लेट पर HR 33 G 0003 के संबध मे पुछते उक्त दोनो नम्बर प्लेट पुलिस से बचने व पहचान छिपाने के लिये समय समय पर नम्बर प्लेट बदलने के लिये अपनी गाडी मे रखना बताया व फार्चुनर कार की वास्तविक नम्बर प्लेट की जानकारी नही होना बताया । नम्बर प्लेट क्रमांक MP 09 ZL 3007 को भी राज्य के अनुसार बदलना था। बाद कार के इंजिन नम्बर व चेचिस नम्बर देखते घिसे हुए होना पाये गये जो आरोपीगणो का कृत्य धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट व 25/27 आर्म्स एक्ट व 338, 336(3),341(2) बी.एन.एस. का दण्डनीय अपराध होना पाया गया। आरोपीगणो से पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी– 1. भागीरथ पिता कालुराम जाति विश्नोई उम्र 33 साल निवासी ग्राम जाम्भोजी का मन्दिर थाना धौरीमैना जिला बाडमेर

2. सुरेश पिता बाबुलाल विश्नोई उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेडीया थाना करडा तहसील सांचोर जिला झालोर राजस्थान

जप्त माल – 01. अवैध मादक पदार्थ 200 किलोग्राम डोडाचुरा किमती करीब 400000/- रुपये

02. घटना मे प्रयुक्त फार्चनुर कार किमती 10 लाख रुपये ।

03. एंक देशी पिस्टल मय मेगजीन व 04 जिन्दा राउण्ड किमती – 25000/- रुपये ।

04 नम्बर MP 09 ZL 3007 ,नम्बर प्लेट GJ 01 WP 6201 व नंबर प्लेट पर HR 33 G 0003 राज्य के अनुसार बदल बदल कर प्रयोग करते थे।

सराहनीय कार्यः– थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी, थाना प्रभारी नई आबादी एवं उनका बल, उनि आर. एस. पंवार चौकी प्रभारी कचनारा, सउनि सीताराम शर्मा, आर 867 लाजपत राय सेन, आर 876 सागर शर्मा , सैनिक विश्वजित सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}