समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 मार्च 2024 शुक्रवार

///////////////////////////////////
जानवरों को पशु प्रेमी नगर पालिका द्वारा चयनित स्थान पर खाना ही खिलाएं : कलेक्टर
प्रशासन के कार्यों में दखल देने वाले व्यक्ति पर होगी सख्त कार्यवाही
मंदसौर 22 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में
शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कुत्तों के आतंक के नियंत्रण के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में पशुओं एवं जानवरों को नगर
पालिका/परिषद द्वारा चिन्हित स्थान पर ही घास, बिस्किट, रोटी एवं अन्य खाद्यान्न सामग्री दी जाए। हर किसी
स्थान पर घास एवं अन्य खाद्यान्न सामग्री जानवरों को खिलाने पर नगर पालिका सख्त कार्यवाही करें। मांस की
दुकानों, होटल, ढाबे एवं निजी घरों में मांस लाने के बाद बचे खराब मटेरियल का डिस्पोजल सुव्यस्थित तरीके
से किया जाए। इन सभी कार्यों का पालन बहुत अच्छे से करवाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग
सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी
श्री गौतम सिंह सोलंकी सभी एसडीएम, सभी सीएमओ, सभी सीईओ, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं
एनजीओ से जुड़े लोग मौजूद थे।
मृत जानवरों के शरीर को दफनाया जाए
कलेक्टर ने सभी सीईओ एवं सीएमओं को निर्देश दिए कि, ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों के मृत शरीर को
अच्छी तरह से दफनाया जाए, मृत शरीर को खुले में ना छोड़ा जाए। इसके लिए पंचायत में वोलेंटियर बनाया
जाए, जो इस कार्य की निगरानी रखें। इस कार्य में नगर रक्षा समिति का भी सहयोग लिया जा सकता है।
सभी गौशालाओं में मृत गायों को दफनाने का कार्य अनिवार्य रूप से हो
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग एवं सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौशालाओं की एक
बैठक बुलाई जाए। जिसमें यह बताया जाए कि गौशालाओं में मरने वाली सभी गायों को अच्छे से दफनाया जाए।
किसी भी गाय का मृत शरीर खुले में न छोड़े। अगर कहीं पर खुले में गाय का मृत शरीर मिलता है, तो गौशाला
संचालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवाए।
कलेक्टर और एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन के कार्यों में किसी भी व्यक्ति का व्यवधान
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति प्रशासन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त
कार्यवाही होगी। इस दौरान एनजीओ के द्वारा भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही गई। उनके
द्वारा कहा गया कि प्रशासन के कार्यों में एनजीओ का भी पूरा सहयोग रहेगा।
================
राजनीतिक दलों की उपस्थिति में हुआ ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन
मंदसौर 22 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत EVM का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट
स्थित एनआईसी कक्ष में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया गया। यह कार्य EMS 2.0 desktop
application के माध्यम से किया गया। जिसमें जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु मशीनों का आवण्टन किया
गया। उक्त प्रक्रिया में मतदान केन्द्रों हेतु आवश्यक एवं रिज़र्व हेतु आवश्यक मशीनों का आवण्टन किया गया।
रेण्डमाइज़ेशन उपरान्त आवण्टित मशीनों की विधानसभा क्षेत्रवार सूची की प्रमाणित एवं हस्ताक्षरित प्रति
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवायी गयी। रेण्डमाइज़ेशन की प्रक्रिया के
दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री
कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी एसडीएम, ईवीएम नोडल अधिकारी श्री भट्ट
सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। फोटो संलग्न
================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 22 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
=================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 22 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
==============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 22 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
=============
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली
मदंसौर 22 मार्च 24/ मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधि के अंतर्गत नर्सिंग कॉलेज
भैसोदा के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। नर्सिंग कॉलेज छात्र-छात्राओं को
मतदाता जागरूकता अंतर्गत शपथ दिलाई गई। रैली के दौरान कॉलेज का स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित
थे।
=================
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 22 मार्च 24/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के
निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के
लिए जगह जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है, एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही गावं वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथ
दिलाई गयी। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, "मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते
हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,
जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन
2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18
वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि
वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए।
================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 22 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
===============
25 मार्च धुलेण्डी पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
मंदसौर 22 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की
धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में धुलेण्डी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति
व्यवस्था के दृष्टिगत 25 मार्च 2024 को धुलेण्डी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट
मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क),
एम्बी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
===============
29 मार्च रंगपंचमी पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
मंदसौर 22 मार्च 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की
धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति
व्यवस्था के दृष्टिगत 29 मार्च को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा
दुकाने, शॉपबार, गोदाम, मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2 एवं एल.एल-3 बार, एफ. एल-2 (क)(क), एम्बी
वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी। उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
===============
जिले में रेबीज इम्यूनोग्लोबुनील इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
मंदसौर 22 मार्च 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा दै. पत्रिका में प्रकाशित
समाचार ‘’रेबीज से बचाव के लिए इंजेक्शन अंचल में नहीं पहुंचा, डिजिटल एक्स-रे यूनिट अप्रेल में’ के संबंध में
बताया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय मंदसौर में रेबीज इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन मात्रा 40 एवं एन्टी
रेबीज वैक्सीन 1800 इंजेक्शन उपलब्ध है। जिले की स्वास्थ्य संस्था सिविल हॉस्पिटल भानपुरा में 3 रेबीज
इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन व 50 एन्टी रेबीज वैक्सीन, सविल हॉस्पिटल गरोठ में 05 रेबीज
इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन व 50 एन्टी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हारगढ़ में
रेबीज इम्यूनोग्लोबुलीन 03 इंजेक्शन व एन्टी रेबीज वैक्सीन 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में
रेबीज इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन 5 व एन्टी रेबीज वैक्सीन 70, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुंधड़का में 02
रेबीज इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन व 30 एन्टी रेबीज वैक्सीन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में 02
रेबीज इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन व 50 एन्टी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है।
जिला औषधि भंडार गृह में 05 रेबीज इम्यूनोग्लोबुलीन इंजेक्शन एवं 410 एन्टी रेबीज वैक्सीन
वर्तमान में उपलब्ध है। जिले के अन्य संस्थाओं में भी 200 एन्टी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है।
==================
ग्रामीणजनों को विद्युत से सुरक्षा के लिये एडवाइजरी जारी
मंदसौर 22 मार्च 24/ ग्रामीणजनों के लिये विद्युत से सुरक्षा साबधानियों पर नजर रखने के लिये
विद्युत वितरण कंपनी ने एडवाइजरी जारी की है। ग्रामीण क्षेत्रों में असावधानीवश विद्युत से कई बार
अप्रिय घटनाएं घट जाती हैं। गर्मी के मौसम में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से कईं बार व्यापक स्तर पर जन-
धन की हानि होती हैं। इनसे सुरक्षा के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीणजनों से सावधानी
बरतने की अपील की है। अपील में कहा गया है कि कभी भी विद्युत लाइनों, उपकरणों एवं खंभों से
छेड़खानी न करें क्योंकि ऐसा करना विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। थोड़ी सी
भी असावधानी या छेड़खानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसी लाइनें जिनमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उन्हें ऑंधी
तूफान या अन्य किसी कारण से टूटने वाले तारों को अकस्मात् छूने का प्रयास न करें। इस दौरान जरूरी
होगा कि लाइन टूटने की सूचना तत्काल निकटस्थ बिजली कंपनी के अधिकारी को अथवा विद्युत कर्मचारी
को दें। इसके लिये आवश्यकतानुसार किसी जिम्मेदार व्यक्तियों को अन्य यात्रियों को चेतावनी देने के लिये
निर्देशित कर निुयक्त किया जायें। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों खलिहानों में ऊॅंची-ऊंची घास
की गंजी, कटी फसल की ढेरियां, झोपड़ी, मकान अथवा तंबू आदि विद्युत लाइनों के नीचे अथवा अत्यंत
समीप न बनायें। विद्युत लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे आदि की ऊँची भरी हुई गाड़ियॉं न निकालें, इससे
आग लगने एवं जान जाने का खतरा है। बहुत से स्थानों पर बच्चे पतंग अथवा लंगर का खेल खेलते-खेलते
तरह-तरह के धागे और डोर विद्युत लाइनों में फंसा देते हैं। ऐसा करने से उन्हें रोकें। लाइनों में फंसी पतंग
निकालने के लिए बच्चों को कभी भी खंभे पर न चढ़ने दें। इससे एक ओर जहां दुर्घटना को टाला जा सकेगा
वहीं दूसरी ओर आप होने वाली आर्थिक हानि से भी बच सकेंगे।
=============
मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल एक से 10 अप्रैल तक रहेगा बंद
मंदसौर 22 मार्च 24/ प्रदेश में कृषि वर्ष परिवर्तन के कारण कार्यालय आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर
द्वारा संचालित मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल https://mpbhulekh.gov.in की सेवाएँ एक अप्रैल 2024 से 10
अप्रैल 2024 तक स्थगित रहेंगी। यह जानकारी कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा दी गई है।
===========
महिला कर्मियों एवं दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित होने वाले मतदान बूथ बनाये जायेंगे
मंदसौर 22 मार्च 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा
निर्वाचन-2024 में प्रदेश में 3500 मतदान केन्द्रों पर महिला मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया
जायेगा। इन मतदान केन्द्रों पर तैनात पूरा मतदान दल महिला अधिकारी/कर्मचारी का होगा। इसी
प्रकार लगभग 250 मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा मतदान कराया जायेगा। इन
मतदान केन्द्रों पर मतदान दल दिव्यांग अधिकारी/कर्मचारी का ही होगा।
श्री राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन के लिये लगभग 5 लाख 20
हजार मतदान कर्मी, सेक्टर ऑफिसर, पुलिस कर्मी के रूप में अधिकारियों/कर्मचारियों की निर्वाचन
ड्यूटी लगायी जा रही है। मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र में संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रहेंगे।
उनके पास वर्णाक्रमानुसार मतदाता सूची भी होगी, जिससे कोई भी मतदाता मौके पर ही यह जान
सके कि मतदाता सूची में इनका नाम किस नंबर पर है। श्री राजन ने यह भी बताया कि भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा माइक्रोसाइट https://elections24.eci.gov.in/ तैयार की गई है। इस पर
लोकसभा निर्वाचन-2024 से संबंधित अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
=================
कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन हुआ
पिपलियामंडी । डैफोडिल्स स्मार्ट स्कूल में 10वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ अभिभावक भी सेमिनार में उपस्थित रहें। इस प्रकार के सेमिनार से निश्चित ही विषय चयन को लेकर विद्यार्थियों व अभिभावकों के मन मस्तिष्क में चल रही उलझन को दूर करने में सहयोगी सिद्ध होगा। नवीन सत्र से विद्यालय में कैरियर गाइडेंस व कॉम्पिटिटिव एग्जाम कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों की नियमित तैयारी करवाई जाएगी।
===========
अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद की छः दिवसीय फागस तेरस यात्रा हेतु 61 यात्रियों का दल मंदसौर से रवाना

मन्दसौर। लगातार तीसरे वर्ष अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के तत्वावधान में छः दिवसीय फागस तेरस यात्रा के लिये 61 यात्रियों का दल मंदसौर से बस से रवाना हुआ। मुख्य अतिथि त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष गजेन्द्र हिंगड़, सचिव अशोक खाबिया, संघ के वरिष्ठ हस्तीमल चपरोत, बड़े साथ ओसवाल समाज के महामंत्री विजय सुराणा ने जैन ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया तथा कुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर यात्रा के संघपति के रूप में छोरिया परिवार व सालगिया परिवार प्रतापगढ़ के अश्विन छोरिया व अर्पित सालगिया का अतिथियों व राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के पदाधिकारियों द्वारा शाल, श्रीफल से बहुमान किया गया। साथ ही परिषद द्वारा समस्त यात्रियों की संघ पूजा भी की गई। यह यात्रा तीर्थ स्थलों का दर्शन लाभ लेकर 26 मार्च को मंदसौर लोटेगी।
इस अवसर पर त्रिस्तुतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि यह फागुन सुदी तेरस यात्रा लगभग 84 हजार वर्षों से चल रही है। अपने सभी कर्मो से मुक्त होकर फागन सुदी तेरस के दिन शत्रुंजय गिरीराज पर भांडवा के डूंगर उपर 8.5 करोड़ मुनि भगवंतों के साथ मुनि शाम्ब और प्रध्युम्न को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। उनकी यह मोक्ष यात्रा का स्मरण रखते हुए यह यात्रा आयोजित की जाती है।
अध्यक्ष गजेन्द्र हिंगड़ ने कहा कि राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा जो यह फागुन तेरस यात्रा निकाली जा रही है इसमेें पालीताणा, गिरनार, कलिकुंड पार्श्वनाथ, अजहरा पार्श्वनाथ, सोमनाथ, सावथी तिर्थ, वंथली तीर्थ, मोहनखेड़ा आदि अनेक तीर्थों की यात्रा कराई जा रही हैं जो अनुमोदनीय है।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय फांफरिया, महामंत्री कमलेश सालेचा, विपिन चपरोत, विशाल हिंगड़, यश बाफना, अपूर्व डोसी, जितेन्द्र लोढ़ा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष विपिन चपरोत ने माना।
==========
जनकूपुरा बड़ा रामद्वारा पर धुलेण्डी पर संत श्री ललितरामजी के प्रवचन
श्रद्धालुजन वाणीजी पाठ व प्रवचन का लाभ ले
उपरोक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ श्रीराम स्नेही भक्त श्री सूरजमल अग्रवाल (गर्ग) चाचाजी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धुलेण्डी के अवसर पर 25 मार्च 2024 सोमवार को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक वाणीजी का पाठ तथा 9 बजे से 10 बजे तक शाहपुरा से पधार रहे रामस्नेही सन्त श्री ललितरामजी महाराज एवं उनके शिष्य श्री ईश्वररामजी महाराज के प्रवचन होगा। अतः समस्त रामस्नेही भक्त, श्रद्धालुजन एवं मातृशक्ति आयोजन में समय पर उपस्थित होंगेे।
श्री निर्भय भवन रामटेकरी के अधिष्ठाता एवं अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के मार्गदर्शन में उक्त आयोजन वर्षों से होता रहा है, लेकिन परम पूज्य बापू श्री रामनिवासजी महाराज उम्र व स्वास्थ्य की दृष्टि से उपस्थित नहीं हो सकेंगे।
श्री सूरजमल गर्ग चचाजी, हरीश गर्ग, संदीप गर्ग, रामेश्वर गर्ग, भगवानदास विजयवर्गीय, जगदीश चौधरी, दाऊभाई विजयवर्गीय, हरीश विजयवर्गीय, पं. अशोक त्रिपाठी, सुभाष अग्रवाल ने विजयवर्गीय समाज, माहेश्वरी समाज, पालीवाल समाज, सोनी परिवार, जाट परिवार, राठौर परिवार, अग्रवाल समाज सहित समस्त माता बहनों व श्रद्धालुजनों से धुलेण्डी पर्व पर बड़ा रामद्वारा जनकूपुरा पहुंचकर संत का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रवचन का लाभ लेने का आग्रह किया है।
================
जेएसजी संगिनी ग्रेटर का फाग महोत्सव और मिलन समारोह सम्पन्न

मन्दसौर। जेएसजी संगीनी ग्रेटर मंदसौर का सत्र 23-24 का अंतिम पारिवारिक मिलन समारोह तीन छत्री बालाजी पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी सदस्यों का गुलाल से स्वागत कर की गई। उसके बाद कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीनी के कन्वीनर कांतिलाल संघवी और महेन्द्र जैन ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन को मंच पर मंचासीन कराया गया। मंच पर संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती किरण कोठारी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वंदना भटेवरा, श्रीमती संजुला धींग, अध्यक्ष श्रीमती अनिता धींग, उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना जैन, सचिव श्रुति पालरेचा भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम श्रीमती सोनाली जैन द्वारा नवकार मंत्र की सुंदर प्रस्तुति दी और ग्रुप की पदाधिकारी और सदस्यों ने मंचासीन सदस्यों का स्वागत किया गया।
अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि संगीनी ग्रेटर ने पुरे वर्ष भर अनेक अच्छी गतिविधियां की जिसके परिणामस्वरूप ग्रुप को सिल्वर मेडल तथा अनेक पुरस्कार मिले। कार्यक्रम में विभिन्न गेम आयोजित किए गए जिसमें सबसे बेहतरीन कपल का प्रथम पुरस्कार श्रीमती मंजू अनिल छिंगावत तथा द्वितीय श्रीमती वंदना राकेश जैन व तीसरा स्थान श्रीमती सोनाली शक्ति जैन को दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव श्रुति पालरेचा ने किया। यह जानकारी अध्यक्ष श्रीमती अनिता धींग ने दी।
============
समय व स्वभाव परिवर्तनशील है, बीते हुए समय पर व्यर्थ चिंतन न करें- श्री विजयराजजी म.सा.
मन्दसौर। जीवन में बीती हुई बातों का चिन्तन करना समय की बर्बादी है जो वक्त बित गया है वह लौटकर आने वाला नहीं है जीवन में पूर्व समय में यदि किसी ने हमारा अनादर किया है या पूर्व समय में हमारे साथ उसके संबंध तनावपूर्ण रहे है तो उसका बार-बार चिंतन करने से कोई लाभ नहीं है अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते है कि गड़े मुर्दे उखाड़ने मेें कोई सार नहीं है। जिस प्रकार गड़े हुए मुर्दे को उखाडते है तो वह दुर्गंध ही देता है। वैसे ही बीते हुए जीवन के वे पल को आपके अनुकूल नहीं रहे यदि उनका बार-बार चिंतन मनन करोगे तो उनसे जीवन को कोई लाभ होने वाला नहीं है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मन को प्रसन्न रखना है तो बीती हुई बातों का व्यर्थ में चिंतन मनन मत करो। जीवन में आगे की सोचो। जीवन के कड़वे अनुभव वाले बीते हुए पल का बार-बार चिंतन करने से नकारात्मकता आती है। जीवन में हमें इससे बचना जरूरी है।
आचार्य श्री ने कहा कि बीते हुए बातों का चिंतन करके वर्तमान समय का सुकुन खराब करना बुद्धिमता नहीं है। पूर्व समय में यदि किसी ने आपके साथ अनुकूल व्यवहार नहीं यिा यदि आपका अपमान किया है तो उसे भूल जाओ क्योंकि समय व मानव का स्वभाव परिवर्तनशील है जिसने अपमान किया है वह आपका सम्मान भी कर सकता है। आपके साथ समय आने पर खड़ा भी रह सकता है। इसलिये बीती बातों को छोड़ों, वर्तमान को सुधारने पर पर ध्यान दो। जीवन में समय एक जैसा नहीं रहता है तथा मानव का स्वभाव भी समय के साथ परिस्थिति के साथ बदलता है, इसलिये पुरानी बातों को छोड़ आगे का चिंतन करे।
आचार्य श्री ने कहा कि जीवन में धैर्य और सहनशीलता जरूरी है। धैर्य रखने से ही मनुष्य को आशा के अनुरूप सफलता मिलती है जो लोग छोटी छोटी बातों पर उत्तेजित हो जाते है उनका वर्तमान और भविष्य दोनों खराब हो जाता है। जीवन में हमें आगे की सोचना चाहिये। वर्तमान और भविष्य का चिंतन करना चाहिये। अतीत के पन्नों को व्यर्थ में टटोलोगे तो पीड़ा ही अनुभव होगी। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजनों ने संतों की वाणी की धर्मलाभ लिया।
——–
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने फाग महोत्सव में सहभागिता की

===============
पिपलियामंडी में भव्य भजन संध्या का आयोजन
प्रसिद्ध गायक जगदीश वैष्णव व भगवत सुथार देंगे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए मंडल के सदस्यों ने बताया है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 22 मार्च को संध्या को एक विशाल वाहन रैली पिपलियामंडी के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। तथा आज शनिवार को भजन संध्या में श्री सांवरिया सेठ जी का भव्य दरबार सजेगा। साउंड सेवा हिंगलाज साउंड उदयपुर द्वारा दी जायेगी। साथ ही गुजरात से फुल उड़ाने वाली मशीन व ड्रोन द्वारा पुष्पवर्षा आकर्षण का केन्द्र रहेगी। कार्यक्रम का एलईडीस्क्रीन से लाइव प्रसारण भी होगा तथा यूट्यूब भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
मंडफिया मित्र मंडल (पैदल यात्रा संघ) ने नगर और क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमियों से भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेने की अपील की है।
==========
23 मार्च को भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर दशपुर जागृति संगठन करेगा श्रद्धासुमन अर्पित
मन्दसौर। महान क्रांतिकारियों के लिए समर्पित देश का प्रथम संगठन दशपुर जागृति संगठन आज 23 मार्च को क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को संध्या 7 बजे जिस समय फांसी दी गई थी उसी समय रोम टावर स्थित संगठन कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए भारतीय सेना के 10 सैनिकों का सम्मान करेगा। साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पुराणिक अपनी पेंशन से इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं।
इस दौरान संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष बीएस सिसोदिया, सचिव आशीष बंसल, संरक्षक रविंद्र पांडे, राजाराम तंवर, कोषाध्यक्ष आरसी पांडे, अरुण गौड़, हरीनारायण टेलर, सीमा चौरडिया, डॉ. उर्मिला तोमर, संगठन के संरक्षक पूर्व टीआई एमपी सिंह परिहार, राजाराम तोमर, अजीजुल्लाह खान खालिद, रविंद्र पांडे, परामर्शदाता आशीष बंसल, अर्चना सुभाष गुप्ता, बलराम, देश भक्ति गायक लोकेंद्र पांडे, नरेंद्र त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में तीनों महान क्रांतिकारियों को मशाल प्रज्ज्वलन के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे व देश भक्ति की शपथ ली जाएगी। साथ ही भारत सरकार से देश के महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को भारत रत्न देने की मांग की जाएगी। मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के द्वारा फांसी चढ़ाए जाने का यह 23 मार्च का दिन पूरे देश के लिए याद रखने का दिन है। यह देश का दुर्भाग्य की आज क्रांतिकारियों को याद करने का समय किसी व्यक्ति के पास नहीं है। संगठन लगातार महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को स्थाई रखने के लिए कार्य कर रहा है। संगठन ने सभी साथियों से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को भव्य बनाएं । उक्त जानकारी संगठन के संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।
=============
ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था की नगर कार्यकारिणी का हुआ गठन
दीपक दीवान सचिव, अनिल सुराह, राहुल मसानिया, दुर्गेश चंदेल उपाध्यक्ष मनोनीत
मंदसौर। ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था के जिला अध्यक्ष अनिल मसानिया एवं समाज के वरिष्ठजनों की सहमति से मंदसौर नगर अध्यक्ष किशोर ग्वाला (बानिया) द्वारा नगर कार्यकारिणी की घोषणा की है। कार्यकारिणी में सचिव पद दीपक दीवान एवं नगर उपाध्यक्ष पद अनिल सुराह, राहुल मसानिया, दुर्गेशजी चंदेल को मनोनीत किया है। इसके साथ ही सभी पदों पर कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
गठित कार्यकारिणी में आशीर्वाददाता- रामरतनजी सुराह मदनलालजी मसानिया, प्यारेलालजी बानिया, मुन्नालालजी बानिया, छोटेलालजी बानिया, तुलसीरामजी दिवान, जमनालालजी सुराह, खेमचंदजी हिनवार, संरक्षक- अनिलजी मसानिया, सुंदरलालजी थम्मार, जगदीशजी कुमिया, बाबुलालजी सुराह, किशोरजी मसानिया, गाेपालजी बानिया, राधेश्यामजी रियार, बाबुलालजी बानिया, मुन्नालालजी बानिया, कैलाशजी बानिया, शंकरलालजी सुराह भगवतीजी बानिया राधेश्यामजी सुराह, धरमपालजी चंदेल, उदयभानजी सुराह, दिलीपजी कुमिया, रमेशजी सुराह सभापति नपा, विनयजी दुबेला पार्षद प्रतिनिधि नपा, सांवलियाजी थम्मार अशोकजी हिनवार, छोटेलालजी थम्मार, काकूजी बानिया, गोपालजी थम्मार, शिवजी भमनिया, चंदनजी भमनिया, कैलाशजी सुराह, श्यामजी पांडे, मिश्रीलालजी बानिया, हरीओमजी सुराह, पवनजी बानिया, सुनीलजी हिनवार, मार्गदर्शक मंडल- मनोजजी रियार, मिश्रीलालजी रियार, सुनीलजी सुराह, हुकमचंदजी बानिया, दशरथजी बानिया, अनिलजी सुराह 12 पत्थर, मुकेशजी बानिया, बल्लूजी थम्मार, राजेशजी बानिया, गोपालजी कुमिया, रविजी सुराह, अशोकजी हिनवार, बबलाजी बानिया, देवीलालजी रियार, भोलाजी दिवान, प्रकाशजी हिनवार, कैलाशजी हिनवार, रामप्रसादजी सुराह, राजुजी सुराह, सांवरिया थम्मार, प्रदीपजी गुजेले, विनोदजी सतोगिया, मनोजजी बानिया, महेश बानिया, मुकेशजी हांस, महेश रियार, ईश्वर चंदेल, दीपक चंदेल, रंजीत रियार, भरत रियार, गोपाल दीवान अन्ना सुराह, राजू सफा, रांगू हांस, महेश बानिया, राजु सुराह, अशोक भीम बानिया, श्याम बम बानिया, मदन बानिया, घनश्याम बानिया, राधेश्याम बानिया, दिनेश बानिया गीताभवन, विनोद बानिया, प्रकाश बानिया, कृष्णा थम्मार, जगदीश रियार, प्रदीप हांस, मनोज बानिया, मनोज हांस, बबला बानिया, धरमपाल हिनवार पहलवान सा., हंसराज रियार, मंगल हिनवार, घनश्याम हिनवार, दिनेश हिनवार, मनीष चंदेल सचिव- दीपक दीवान खानपुरा उपाध्यक्ष अनिल सुराह, राहुल मसानिया, दुर्गेश चंदेल सहसचिव राहुल बानिया, भोला कुमिया, राहुल सुराह, नितिन बानिया, मोहित रियार, सूरज हिनवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष- बिल्लू बानिया, रमेश मसानिया, शिव रायठौर, नवीन भमनिया, लक्ष्मण बानिया, भोला थम्मार कोषाध्यक्ष- विशाल दूबेला, अर्जुन सुराह, रोहित सुराह, अंकित मसानिया प्रचार मंत्री- राकेश हांस, यतिन्द्र मसानिया, विकास चौधरीप्रवक्ता- सुमितजी थम्मार, नितिनजी दिवान, कुशालजी बानियामीडियाप्रभारी- रविजी हांस, विजय रियार, दीपक बानिया एवं कार्यकारिणी सदस्यों में विनाेद कुमिया, अतुल सुराह, संजूजी हांस, महेश हांस, शुभम हांस गौरव हांस, प्रहलाद रियार, गट्टू रियार, लोकेश हांस, मोतीलाल थम्मार, अभिनव मसानिया, रमेश बानिया, अर्जुन बानिया, प्रहलाद हांस, आशीष सुराह, कान्हा थम्मार, सोनू बानिया, योगेश बानिया, मिथुन बानिया, दिनू बानिया शुभम हांस को लिया गया है।
=================
===========
जैन कुल में जन्मा व्यक्ति यदि जिनेंद्र पूजन व आराधना नहीं करता है तो उसका जीवन निष्फल है-मुनि प्रशमसागरजी
देवशास्त्र गुरु का समागम अत्यंत दुर्लभ है- मुनि साध्यसागरजी
मुनि श्री साध्यसागरजी ने अपने प्रवचन में कहा कि देव शास्त्र गुरु का सानिध्य व समागम अत्यंत दुर्लभ है। भगवान के चरणों में मिथ्यात्व समर्पित करने से जीवन की पवित्रता प्रारंभ हो जाती है। उन्होंने कहा कई सौ वर्षाे पूर्व तक दिगंबर मुनियों के दर्शन होते थे। बीच के काल में मुनि परंपरा समाप्त प्रायः हो गई थी परंतु लगभग 90 वर्ष पूर्व युग के प्रथम दिगम्बर आचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज ने दिगंबर मुनियों की परंपरा को पुनः जीवित किया तभी से आज सैकड़ो दिगंबर मुनि भारतवर्ष में विचरण कर रहे हैं। मुनिश्री ने कहा मंदसौर के कुछ दिगंबर जिनालय अत्यंत प्राचीन व अतिशयकारी है, मुगल शासकों के आक्रमण के समय श्रावकों ने अपनी जान पर खेल कर प्रतिमाओं का संरक्षण किया।
विधान महोत्सव में विधानाचार्य पं. श्री अरविंद जैन ने पूजन के गुढ़ अर्थों को समझाया। मंगलाचरण मुनि शीलसागरजी ने किया। शांतिधारा का सौभाग्य श्री जयप्रकाश बाकलीवाल किशनगढ़, नेमीचंद सोनी भीलवाड़ा व निर्मलकुमार झांझरी मंदसौर को प्राप्त हुआ। गुरु भक्ति श्रीमती अर्चना बाकलीवाल किशनगढ़ द्वारा की गई। पाद प्रक्षालन डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, डॉ. वीरेंद्र गांधी व अभय अजमेरा ने किये। शास्त्र भेंट श्रीमती लता बाकलीवाल व सुनीता अजमेरा द्वारा किए गए।
डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया विधान के छठवें दिवस प्रातः 6.45 बजे प्रारंभ हुई महोत्सव की क्रियाएं दोपहर 12.30 बजे संपन्न हुई। विधान के छठे दिन 256 अर्घ्य भगवान को समर्पित किए गए। मुनि संघ की आहारचर्या कालाखेत में श्री सागरमल प्रदीप कुमार दोषी व श्री राजेंद्र कुमार चिनमय कियावत के निवास पर संपन्न हुई। आपने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक मुनिसंघ के प्रवचन का लाभ समाज को मिल रहा है। प्रतिदिन रात्रि 7 से 10.30 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।