
रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जडवासा
पीपलोदी में शमशान की भूमि पर अतिक्रमण ,एसडीएम को ग्रामीणों ने आवेदन दिया
ढोढर। ग्राम पंचायत हनुमंतिया के अंतर्गत आने वाले गांव पीपलोदी में श्मशान घाट की भूमि पर तीन लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने और विरोध करने पर विवाद करने की शिकायत लेकर सोमवार को दोपहर में पीपरोदी गांव की महिलाएं एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में जावरा एसडीम अधिकारी कार्यालय पहुंचे धरना दिया ग्रामीणों ने जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तब तक धरना पर बैठे रहने की बात कही।एसडीएम नायब तहसीलदार वैभव जैन को भेजा लेकिन ग्रामीण एसडीम त्रिलोचन गौड से ही बात करने की मांग पर ढटे रहे कुछ देर बाद एसडीएम पहुंचे तो ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एक पत्र एसडीएम को सोपा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों को दो दिन मै अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया कहीं जाकर ग्रामीण धरने से हटे ।
ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन एसडीएम के तीसरा दिन हमारा अतिक्रमण नहीं हठा तो वह ग्रामीण अधिक संख्या में पहुंचकर फिर धरना देंगे और कलेक्टर कार्य जाकर वहां भी शिकायत करेंगे।