नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 फरवरी 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////

प्रधानमंत्री जी द्वारा जिले के एक लाख से अधिक किसानों के खातें में 20.43 करोड़ रूपये की राशि अंतरित

नीमच में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का जि.प.अध्‍यक्ष श्री चौहान ने किया शुभारंभ

नीमच 24 फरवरी 2025, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि तीन समान किश्‍तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 19वीं किश्‍त का वितरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा सोमवार को भागलपुर बिहार से किया गया। जिले में 19वीं किस्‍त वितरण दिवस को किसान सम्‍मान समारोह के रूप में मनाया गया।

किसान सम्‍मान समारोह का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम टाउनहाल नीमच में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान एवं नीमच न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा के आतिथ्‍य में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्‍मान निधि की 19वीं किश्‍त के रूप में जिले के एक लाख 2 हजार 199 किसानों के खाते में कुल 20 करोड़ 43 लाख 98 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई। इसमें जावद तहसील क्षेत्र के 18151 किसानों को 3 करोड 63 लाख 2 हजार, जीरन के 11837 किसानों को 2 करोड़ 36 लाख 74 हजार, मनासा क्षेत्र के 30663 किसानों को 6 करोड़ 13 लाख 26 हजार, नीमच ग्रामीण क्षेत्र के 18600 किसानों को 3 करोड़ 72 लाख , नीमच नगर के 78 किसानों 1.56 लाख , रामपुरा तहसील के 7668 किसानों को एक करोड़ 53 लाख 36 हजार एवं सिंगोली तहसील क्षेत्र के 15202 किसानों को 3 करोड़ 4 लाख 4 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई हैं।

पीएम किसान सम्‍मान निधि किसानों का बड़ा संबल है- श्री चौहान

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने अपने उदबोधन में कहा, कि किसान सम्‍मान निधि किसानों के लिए सबसे बडा सम्‍बल है। किसानों को लाभ देने का काम सरकार कर रही है। बिजली, खाद, सोलर ऊर्जा, सहित उन्‍नत कृषि तकनीक के माध्‍यम से किसानों की आमदनी बढाने का हर सम्‍भव प्रयास किया जा रहा है। देश के 9 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्‍होने कहा, कि नीमच जिले के किसान कृषि में नवाचार करते रहे है। नीमच जिला कृषि में नवाचार के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम को नीमच नपाध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भागलपुर बिहार से प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने देखा और प्रधानमंत्री जी के लाइव उदबोधन को सुना।

प्रांरभ में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान एवं नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने दीप प्रज्‍जवलित कर, जिला स्‍तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्‍पश्‍चात अधिकारियों ने अतिथि‍यों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने तथा अंत में संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े ने आभार व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सी.ई.ओं.श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, सहित जिला अधिकारी कर्मचारी, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण व बडी सख्‍या में किसान उपस्थित थे।

=========

बोर्ड परीक्षा का कार्य अत्‍यावश्‍यक सेवा घोषित

नीमच 24 फरवरी 2025, सचिव मध्‍यप्रदेश शासन, स्‍कूल शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा 25 फरवरी 2025 से आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा हेतु मण्‍डल परीक्षा कार्य को अत्‍यावश्‍यक सेवा घोषित किया गया है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर निर्देशित किया है, कि मण्‍डल परीक्षाओं हेतु नियुक्‍त प्रत्‍येक लोक सेवक के कार्य स्‍थल पर अनुपस्थित होने अथवा मण्‍डल निर्देशों की अवहेलना करने, प्रश्‍नपत्रों की गोपनीयता भंग करने अथवा गोपनीयता भंग करने का प्रयास करने की स्थिति में सर्वसंबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही के साथ-साथ मध्‍यप्रदेश परीक्षा अधिनियम 1937 में विहित प्रावधानों के तहत एवं मध्‍यप्रदेश अत्‍यावश्‍यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्‍नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 4,5 व 7 के उपबंधों के अनुरूप दण्‍डनीय कार्यवाही की जावेगी। जिसमें तीन साल तक कारावास का प्रावधान है।

==================

जिला जल एवं स्‍वच्‍छता की बैठक आज

नीमच 24 फरवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम अंतर्गत जिला जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन(डी.डब्‍ल्‍यू.एस.एम.) की बैठक आज 25 फरवरी 2025 को शाम 4.30 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई है। इस बैठक में मध्‍यप्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा क्रियान्वित की जा रही गांधीसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की समीक्षा की जाएगी। लो.स्‍वा.या.विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं सचिव श्री एस.सी.जलोनिया ने समिति के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।

==============

जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक का आयोजन

नीमच 24 फरवरी 2025, जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी ने नीमच जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधव%B

Related Articles

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}