
डग /झालावाड़ – 300 फिट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा , 30 फिट पर फसा – प्रशासन पंहुचा मौके पर ,एन डी आर एफ टीम को दी सूचना
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी –
डग थाना क्षेत्र की हरनावदा पंचायत के गांव पाडला में 300 फिट गहरे बोरवेल में बच्चा गिर गया ,जो 30 फिट की गहराई में फंसा हुवा है ,परिजनों का रो रोकर हुवा बुरा हाल ,प्रशासन से बच्चे को बचाने की लगा रहा गुहार , जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय बालक प्रहलाद अपने पिता कालू लाल बागरी के साथ खेत पर गया था ,उसके परिजन गेंहू की फसल की कटाई कर रहे थे ,बच्चा खेलते ,खेलते खुले बोरवेल में गिर गया ,जोकि कालूलाल ने कुछ दिन पहले ही खुदवाया था ,सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल ,थाना धिकारी पवन कुमार ,विकास अधिकारी कंचन बोहरा ,सरपंच ईश्वर सिंह मौके पर पहुँचे ,एन डी आर एफ टीम व जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है जो घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है ।