ईश्वर के कार्य में बुलावे का इंतजार नहीं करना चाहिए

*********************
मंदसौर-ईश्वर के कार्य में और सेवा के कार्य में कभी बुलावे का इंतजार नहीं करना चाहिए, जहां आपको लगे कि किसी प्राणी मात्र की सेवा करने का आपको अवसर आया है इस अवसर को गवाना नहीं चाहिए।
इसी प्रकार ईश्वर की भक्ति कथा सत्संग जहां भी हो रहा है वहां पर बिना बुलावे के भी चले जाना चाहिए। पंडित विष्णु जी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण के पास संतोष का धन होना आवश्यक है।
उक्त विचार संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदन लाल जोशी सभागार में चल रही श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन व्यास पीठ पर विराजित पंडित विष्णु जी शर्मा ने व्यक्त किए। पंडित विष्णु जी शर्मा ने कहा की जीवन में अन्न का अनादर व कभी भी झुठा नही छोड़ना चाहिए । पानी कभी भी व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए, बिना कारण नहीं बोलना चाहिए , जितना कम बोलेंगे तो बुढ़ापा कभी नहीं बिगड़ेगा । व्यक्ति को अपने संपूर्ण जीवनकाल मे कम से कम सो पौधे लगाना चाहिए प्रकृति से केवल लेना ही ना सीखे देना भी सीखे।
देवालय साधना करने का स्थान है, रील बनाकर मनोरंजन करने का स्थान नहीं है, देवालय को देवालय ही रहने दो उसे मनोरंजन का साधन मत समझो।
द्वादश ज्योतिर्लिंग श्री शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन तृतीय ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के बारे में पंडित विष्णु जी शर्मा ने बताया की जहां शिव स्वयं प्रकट होते है उसे ज्योतिर्लिंग कहा जाता है।
कथा में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल सोनगरा, जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी, रूपनारायण मोदी, प्रकाश पालीवाल, कैलाश पालीवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन,भाजपा नेता राजेश पालीवाल,गौरव अग्रवाल, भारती धीरज पाटीदार,वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा,मनीष पुरोहित,अनिल जोशी,योगेश पोरवाल,जगदीश वसुनिया, गोपाल सिंह मंगोलिया, राजू भाई सोनी, समाजसेवी,अंकित पांडे, धीरज पाटीदार, जसवंत सिंह शक्तावत,मुकेश सोनी, पोरवाल महासभा के राजू भाई गुप्ता मोयावाला,नरेंद्र उदिया,गोपाल रत्नावत,जगदीश घाटिया,भेरूलाल गुप्ता,दशरथ दानगढ़,आयुष गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता, श्रीमती डॉलर पोरवाल, उषा गुप्ता, हेमलता दानगढ, कैलाश सोनी ,सुरेश सोडाणी, योगेश भट्ट, राजू भाई मूंदड़ा, ग्रामीण बैंक प्रबंधक नरेंद्र चौहान, वीरेंद्र भट्ट ,शुभम सोनी, मिश्रीलाल मांडेला, मनोज मांडेला, विजय कुमावत, भरत कुमावत, सीमा नागर, योगेश भट्ट, राहुल मौर्य, राजमल वातरा ,मुरली मनोहर रतनावत, श्याम सिंह झाला, शंभूलाल धनगर, हरगोविंद गौड़ आदि ने पोथी पूजन कर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया। संचालन शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने किया और आभार कमलेश सोनी ने माना।