प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
सीतामऊ- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो पूरे नगर मे भ्रमण करते हुए सेवाकेंद्र पहुंची जिसका स्वागत जगह जगह नगर के गणमान्य नागरिक दिलखुश कथिरीया मुकेश जैन यशपाल सिंह पवार कालूराम पोरवाल रोहित सोनी काका सोनी अशोक फरक्या प्रभु राठौड़ शैलेंद्र जैन नवीन पगानी गोपाल घाटिया ललित जैन दिलीप माली आदर्श होटल राजेन्द्र राठौर दिलीप राठौर विवेक जैन भंवर लाल बिलोदिया आदि ने फूलों द्वारा स्वागत किया गया
ब्रह्माकुमारी आश्रम मे आध्यात्मिक समागम हुआ जिसका शुभारम्भ गोपाल घाटिया भंवर लाल बिलोदिया पुलिस जवान बीके कृष्णा दीदी बीके गंगा दीदी बीके प्रीति दीदी बीके प्रीति दीदी गरोठ द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया जिसमें
गांधीसागर से पधारी ब्रह्माकुमारी गंगा दीदी ने कहा की शिव जी पर अक धतूरा का पुष्प चढ़ाते है जो विषैला और काँटीला होता ये वास्तव मे हमारे अंदर की बुराई का प्रतिक है इस महाशिवरात्रि हम भगवान को अपने बुराई अर्पित कर भोलेनाथ को प्रसन्न करे, सीतामऊ सेवाकेंद्र संचालिका कृष्णा दीदी ने शब्द सुमन से सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में सीतामऊ के गणमान्य नागरिक गोपाल घटिया भंवरलाल बिलोदिया दिनेश सेठिया लदुना प्रभु राठौड़ बालकृष्ण बैरागी नरेंद्र जैन हरिनारायण सोनी कयामपुर दशरथ पाटीदार तितरोद मोडीराम पंथी यशवंत माली तथा लदुना कयामपुर नाटाराम धतुरिया के भाई बहनों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन गौरव जैन ने किया।