सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश अध्यक्ष के एक वर्षीय कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्य


पूरे देश से मिल रही है बधाईयां एवं शुभकामनाएं

मन्दसौर। भारत देश में विभिन्न प्रदेशों में बहुत ही सक्रियता के साथ कार्य करने वाला एवं साहू तेली राठौर समाज को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधकर पूरे भारत देश में नवीन पहचान दिलाने वाला एकमात्र संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा लगातार अपने संगठन के  विस्तार, सक्रिय नियुक्तियों और कार्यक्रमों के माध्यम से अलग पहचान बना रहा है। एक वर्ष पूर्व अखिल भारतीय तेली महासभा का देश के हृदय स्थल जो मध्य प्रदेश कहलाता है उसमें संगठन विस्तार किया गया जिसमें प्रथम प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहू तेली समाज के सक्रिय कार्यकर्ता जो पूर्व में कई सामाजिक पदों पर सक्रियता से कार्य करने का अनुभव रखते है ऐसे आदरणीय श्री राधेश्याम साहू अस्तोलिया को बनाया गया। इस संबंध में अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू जिला सागर निवासी द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि अखिल भारतीय तेली महासभा ही एकमात्र संगठन है जिसने मध्य प्रदेश में अपने पहले ही साल में ऐसा ऐतिहासिक कार्य करके दिखाया है।  एवं विभिन्न संभागों और जिलों में जितनी अधिक संख्या में कार्यकारी का गठन विस्तार और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है यह अपने आप में एक बड़ा इतिहास है जो विभिन्न सामाजिक संगठनों को प्रेरणा प्रदान कर रहा है । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम का कहना है कि कार्यकारिणी विस्तार की यह तो एक झांकी है अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है जिसमें निष्क्रिय कार्यकर्ताओ को जोड़ेंगे नहीं सक्रिय कार्यकर्ता को छोड़ेगे नहीं । मध्य प्रदेश मे अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम अस्तोलिया एबीटीएम की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, सक्रिय- सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा है और सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे है। अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामलाल तेली पंचलोड़िया ने  बताया कि, अखिल भारतीय तेली महासभा एमपी प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम असतोलिया ने बहुत ही अल्प समय में अ.भा.तेली महासभा के बैनर तले जो काम कर दिखाये है वो तारीफ के काबिल है । एबीटीएम के अधिकांश कार्यक्रमों मे, लंबी दूरी की परवाह के बगैर जाना । एबीटीएम के बैनर तले अपने क्षेत्र मे कई अनेकों आयोजन करवाना । अपने क्षेत्र में समाज की धर्मशाला के लिए सफलतापूर्वक प्रयास करना । छोटे बाबू से लेकर बड़े बड़े बोस तक अपनी पहचान बनाए रखना । एबीटीएम के पदाधिकारी की अपने क्षेत्र मे आने पर, आव -भगत करना । सबको साथ लेते हुए, अपने क्षेत्र मे आज तक की सबसे बड़ी कार्यकारिणी का विस्तार करवाना । एबीटीएम के नाम को सुर्खियों में रखते हुए, हर खबर को अखबारों मे लगवाना । समय-समय पर बधाई पोस्टर जारी करवाना आदि-आदि । अखिल भारतीय तेली महासभा को तेली राधेश्याम अस्तोलिया जैसे कार्यकर्ता पर गर्व एवं फक्र है । यदि अध्यक्ष के  एक वर्ष के कार्यकाल और किए गए कार्यक्रमों को देखा जाए तो सूर्य को दीपक की रोशनी दिखाने जैसा होगा । अध्यक्ष ने स्वयं खुद जाकर जिलों एवं संभागों का दौरा किया और सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक बंधुओ की पहचान करके संबंधित जिले में ही  जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । जिला अध्यक्ष आदि की घोषणा की गई इसके साथ-साथ ही पूरे प्रदेश में जब भी किसी कार्यकर्ता को कोई समस्या आती है या दुख तकलीफ आती है तो सबसे पहले खड़ा होने वाला संगठन अखिल भारतीय तेली महासभा होता है । और उसके अध्यक्ष बगैर समय खराब किए सीधे उस  कार्यकर्ता के पास पहुंच जाते हैं इसके साथ-साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी विवाह जन्म उत्सव भागवत कथा यज्ञ आयोजन हवन पूजन या कोई बड़ा त्यौहार विभिन्न जिलों में होने वाले इन आयोजनों में प्रदेश अध्यक्ष अपना समय निकालकर पहुंचते हैं और समस्त सामाजिक भाइयों को गर्व करने का अवसर प्रदान करते है। इसी प्रकार किसी सामाजिक बंधु कार्यकर्ता या पदाधिकारी के घर गमी होने पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष पहुंचते हैं और उस परिवार को दुख में सांत्वना प्रदान करते हैं इस प्रकार संगठन को मजबूत करने की विचारधारा और कार्यकर्ताओं को हर समय उपलब्ध रहने की कार्यशैली से अखिल भारतीय तेली महासभा एक मुकाम पर पहुंच रही है जिसका असर आगामी समय में देखने को मिलेगा पूरे प्रदेश के सामाजिक संगठनों में यह चर्चा होती है कि यह किसी भी सामाजिक संगठन का पहला अध्यक्ष है जो लगातार प्रवास करता रहता है और अपने सामाजिक कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के पास पहुंचकर उनके सुख दुख में शामिल होता है साथ ही साथ समाज की एकता विकास और अखंडता के लिए तन मन धन से समर्पित होकर अपने जीवन का हर पल समर्पित कर रहा है । और उसका एक ही लक्ष्य है कि कैसे भी करके अखिल भारतीय तेली महासभा की पहचान साहू तेली राठौर समाज के हर घर में बने । हर घर में इसके कार्यकर्ता हो और हर नगर , जिला, संभाग में इसकी कार्यकारिणी गठित हो।  जिसके लिए वह हमेशा दिन-रात लगे रहते हैं इस प्रकार के कार्यकर्ता जब प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं तो ही उस संगठन की पहचान गांव नगर और शहर में बनती है और चर्चा होती है यह कोई हवा हवाई संगठन नहीं है जो केवल सोशल मीडिया के माध्यम से चलता रहता है जिसे जमीन पर कोई भी असर नहीं होता है यह एक जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के जीवन भर सामाजिक कार्यों में समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता का लक्ष्य है । और वह यह लक्ष्य है कि भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी को मानने वाले साहू तेली राठौर बंधुओ को मान प्रतिष्ठा सम्मान और राजनीतिक पहचान दिलाना।  इसके साथ-साथ चुनाव में अधिक से अधिक टिकट विभिन्न पार्टियों की दिलवाना । और मेहनत करके उन सभी के लिए चाहे नगरीय निकाय चुनाव हो या ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत के चुनाव हो या विधायक , सांसद की टिकट हो कैसे भी करके अधिक से अधिक तेली साहू  राठौर बंधुओ को दिलवाना है । और अखिल भारतीय तेली महासभा के माध्यम से सामाजिक संगठन की एक मजबूत और स्थाई पहचान स्थापित करवाना है। संगठन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री बाबूलाल राठौड़ , राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक यशोदा बेन मोदी, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रवि करण साहू के मार्गदर्शन में  समाज को धर्मशाला, हॉस्टलों के लिए करोड़ों रुपए सौगात दिलवाई। समाज के बेरोजगार युवाओं को तेलघानी बोर्ड के माध्यम से लघु उद्योगों के लिए सब्सिडी वाला बैंकों से लोन दिलवाया जाएगा।  बड़े-बड़े विवाह सम्मेलन समारोह में आयोजित करवाए जाएंगे अलीराजपुर जिले के ग्राम बर्जर में एक करोड़ हॉस्टल के लिए एवं धर्मशाला के लिए सरपंच से प्लांट दिलवाया गया । नामली धर्मशाला के लिए 59 लाख रुपये दिलवाएं , चारभुजा नाथ मंदिर मंदसौर के लिए ट्रस्ट के लिए धर्मशाला के लिए 27 लख रुपए की राशि प्रदान करवाई गई।  नेत्रावली तेली राठौर समाज धर्मशाला के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।  ब्यावर मां कर्मा धाम मंदिर धर्मशाला हॉस्टल के लिए 3 करोड रुपए स्वीकृत कराए जाएंगे ग्राम । साहू धर्मशाला के लिए डेढ़ करोड़ रुपए , विष्णु मंदिर के लिए 55 लख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी आदरणीय मध्य प्रदेश  के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा नई वित्तीय वर्ष में राशि उपलब्ध करवाई जाएगी श्यामपुर मंदसौर जिले के राठौर तेली समाज की धर्मशाला के लिए एक करोड रुपए की राशि,  सीतामऊ तेली राठौर धर्मशाला के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि, राजनगर सीतामऊ जिला मंदसौर के लिए तेली राठौर समाज की धर्मशाला के लिए एक करोड रुपए की राशि और  सारे जिलों में तेली समाज को जहां भी जरूरत होगी मध्य प्रदेश सरकार से तेलघानी बोर्ड के माध्यम से पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी युवा बेरोजगारों को तेली समाज के बेटे बेटियों को 25ः सब्सिडी वाले तेल उद्योग के लघु और बड़े उद्योग के लिए 5 लाख से 3 करोड़ तक के लोन सब्सिडी वाले करवाए जाएंगे। इस प्रकार से प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम ने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
04:23