कृषि दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 22 फरवरी 2025 शनिवार

/////////////////////////////

सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक 2 मार्च को

रतलाम 21 फरवरी 2025/ सांसद मंदसौर जावरा श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक आगामी 2 मार्च को प्रातः 10:00 बजे कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। सांसद रतलाम झाबुआ श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान तथा सांसद उज्जैन आलोट श्री अनिल फिरोजिया  सह अध्यक्ष के रूप में तथा प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्यक्ष मनोनीत सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में निर्धारित एजेंडा  अनुसार विभागों की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों को विस्तृत जानकारी के साथ समय पर बैठक में उपस्थिति हेतु निर्देशित किया है।

============

गेहूं रखने की निर्धारित अधिकतम सीमा में संशोधन

रतलाम 21 फरवरी 2025/शासन निर्देश अनुसार गेहूं के व्यापार में स्टॉक सीमा लागू करने के संबंध में भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर विशिष्ट खाद्य पदार्थों पर लाइसेंस अपेक्षाएं स्टॉक सीमा और संचलन प्रतिबद्ध आदेश 2023 लागू किया गया है। जिसमें 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए गेहूं रखने की निर्धारित अधिकतम सीमा में संशोधन किया गया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले ने बताया कि संशोधन के अनुसार व्यापारी थोक विक्रेता 250 मेट्रिक टन रिटेलर प्रत्येक रिटेल आउटलेट के लिए 04 मेट्रिक टन बिग चैन रिटेलर प्रत्येक आउटलेट के लिए 04 मेट्रिक टन और उनके सभी आउटलेट और डिपो पर स्टॉक की अधिकतम मात्रा (आउटलेट की कुल संख्या से 4 गुणा) मेट्रिक टन तथा प्रोसेसर के अंतर्गत मासिक स्थापित क्षमता का 50  प्रतिशत मात्रा का अप्रैल 2025 तक शेष महीनों से गुणा के बराबर रहेगा।

जिले की उपरोक्त समस्त इकाइयां भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के पोर्टल पर स्टॉक दर्ज करेंगे तथा प्रत्येक शुक्रवार को भारत सरकार के उक्त पोर्टल पर स्टॉक की अध्ययन जानकारी की प्रविष्टि करेंगे। यदि उनके पास धारण स्टॉक निर्धारित सीमा से अधिक है तो वह अधिसूचना की जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर इसे निश्चित स्टॉक सीमा तक लेंगे। जिले के समस्त रिटेलर्स एवं ऐसे व्यापारी जो एफएसएसएआई अथवा मंडी से अनुज्ञप्ति ले चुके हैं वे तत्काल भारत सरकार के पोर्टल पर गेहूं के स्टॉक की प्रविष्टि कराएंगे।

जिले के व्यापारी थोक विक्रेता रिटेलर बिग चैन रिटेलर और प्रोसेसर इकाइयों को भारत सरकार के निर्देशों एवं अधिसूचना का अनिवार्यता पालन किया जाना होगा अन्यथा मध्य प्रदेश गेहूं नियंत्रण आदेश 2024 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

=========

रतलाम जिले में बगैर अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित

रतलाम 21 फरवरी 2025/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश बाथम ने रतलाम जिले में बगैर अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी आदेश के अनुसार जिले की राजस्व सीमा में समस्त उत्सव आयोजन के दौरान लाउडस्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हॉर्न तथा अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति के बगैर प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि मानकों के प्रावधानों के पालन में सामान्यतः मध्यम आकार के अधिकतम 02 डीजे व लाउडस्पीकर की अनुमति ही सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत की जा सकेगी। डीजे तथा लाउडस्पीकर किराए पर देने वाले वेंडर किसी भी आयोजन के लिए 02 से अधिक मध्यम आकार के डीजे या लाउडस्पीकर किराए पर नहीं देंगे।

प्रेशर हॉर्न के भंडारण तथा विक्रय को भी प्रतिबंधित किया गया है। ध्वनि प्रदूषण नियम द्वारा निर्धारित शेड्यूल अनुसार निर्धारित ध्वनि का स्तर मानक सीमा से बाहर प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि समय 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हार्ड तथा अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा।

===============

कलेक्टर श्री बाथम ने बिलपांक तथा धराड़ में महाशिवरात्रि पर आयोजनों की तैयारी के लिए निरीक्षण किया

रतलाम 21 फरवरी 2025/कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के बिलपांक तथा धराड़ में मंदिरों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एसडीएम श्री विवेक सोनकर, श्री अशोक पाटीदार, श्री विक्रम पाटीदार, बिलपांकग्राम पंचायत सरपंच श्री श्रवण पाटीदार भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री बाथम ने बिलपांक में विरुपाक्ष महादेव मंदिर में होने वाले  मेला आयोजन, अभिषेक, चल समारोह तथा प्रवेश द्वार भूमि पूजन के संबंध में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों तथा ग्रामीणों से चर्चा की, आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आयोजनों की रूपरेखा निर्धारित की। इसी प्रकार धराड़ में महाकाल मंदिर पर महाशिवरात्रि के दौरान अभिषेक आयोजन तथा भंडारे के संबंध में जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर श्री बाथम द्वारा बिलपांक ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीणों तथा अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए आयोजनों को लेकर चर्चा की सुव्यवस्थित आयोजन के लिए बिंदुवार निर्देशित किया बताया गया है कि बिलपांक में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में रुद्राभिषेक तथा पांच दिवसीय मेला आयोजन होगा, चल समारोह निकलेगा अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इसी प्रकार धराड़ में मंदिर में अभिषेक तथा भंडारा आयोजन होगा। कलेक्टर श्री बाथम द्वारा समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

===================

बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना

रतलाम 21 फरवरी 2025/ महिला एवं बाल विकास रतलाम एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के संयुक्त समन्वय से जिले में कार्यरत गैर सरकारी संगठन वसुधा विकास संस्थान के द्वारा बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ एक जागरूकता रथ यात्रा की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य समुदाय को जागरूक करना और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है।

इस जागरूकता रथ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री शंभुलाल चंद्रवंशी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शंभुलाल चौधरी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रथ के माध्यम से विभिन्न महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रीय अमले एवं संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा गाँवों में जाकर लोगों को कानूनी प्रावधानों, शिक्षा के महत्व, बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाएगा। समुदाय के लोग भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है।

रथ के माध्यम से विभिन्न गाँवों में जनजागरूकता के लिए वीडियो संदेश प्रसारण, सभा एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह पहल न केवल बाल अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि समाज को जागरूक कर एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी है।

इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, श्रम निरीक्षक श्रीमती नलिनी कटारा, वसुधा विकास संस्थान जिला समन्वयक उमेश मेड़ा, ममता यूनिसेफ जिला समन्वयक श्री सुनील सेन, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, आईसीपीएस श्री देवेंद्र, जिला पंचायत से श्री जोएल कटारा, श्री सुजीत मालवीय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

=================

ग्राम पंचायत भैसाना में शासकीय भूमि पर अनाधिकृत रूप से पट्टे वितरण की शिकायत

सीडी जांच के लिए लोकायुक्त को भेजी गई अवैध पट्टे निरस्त होंगे

रतलाम 21 फरवरी 2025/रतलाम जिले की ग्राम पंचायत भैसाना में शासकीय भूमि पर अनाधिकृत रूप से पट्टा वितरण करने तथा उसके एवज में रिश्वत प्राप्त करने की शिकायत के प्रकरण में जिला पंचायत द्वारा ऑडियो/वीडियों सीडियां फोरेंसिक जांच के लिए लोकायुक्त उज्जैन को प्रेषित की गई है। लोकायुक्त द्वारा सीडीओ की सत्यता के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत भैंसाना की सरपंच श्रीमती पूजा पासी के विरुद्ध पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में एसडीएम जावरा को निर्देशित किया गया है कि शासकीय भूमि पर अवैध पट्टे निरस्तीकरण की कार्रवाई करें, शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शृंगार श्रीवास्तव ने बताया है कि ग्राम पंचायत भैसाना के उपसरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचिव के विरुद्ध पंचायत की शासकीय भूमि पर अनाधिकृत रूप से पट्टे वितरित करने तथा उसके एवज में रिश्वत प्राप्त करने संबंधी दो ऑडियो वीडियो सीडी प्रस्तुत करते हुए शिकायत की गई है। प्रकरण के अंतर्गत भ्रष्टाचार किया गया है अथवा नहीं, तथ्य की सत्यता की जांच के लिए लोकायुक्त से जांच होना आवश्यक है यदि सीडीया सत्य है तो प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधान आकर्षित होंगे। अतः सीडी या लोकायुक्त उज्जैन को प्रेषित की गई है शिकायत के अन्य बिंदुओं पर सरपंच सचिव को चेतावनी जारी करते हुए सचेत किया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की पूनरावृत्ति क्षम्य नहीं होगी। लोकायुक्त द्वारा सीडीओ की सत्यता के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त होने पर पृथक से सरपंच के विरुद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

प्रकरण में लेखा अधिकारी जिला पंचायत को आदेशित किया गया है कि  ग्राम पंचायत भैंसाना की भवन निर्माण अनुज्ञा पंजी का पंचायत दर्पण पोर्टल से मिलान करें अन्य खातों की भी जांच करें प्रथम दृष्टया यदि राशि का दुरुपयोग पाया जाएगा तो मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के अंतर्गत जांच पूर्ण कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।

================

प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप उपलब्ध कराने से प्रदेश के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं अधिक सशक्त होंगी – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अपने परिश्रम से उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने का आनंद वर्णनातीत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 89 हजार 710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए सिंगल क्लिक से जारी किए 224 करोड़ रूपए

प्रत्येक विद्यार्थी 25-25 हजार की राशि से अपनी पसंद से ले सकेंगे लैपटॉप

रतलाम जिले के 1065 विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप के लिए राशि

 

रतलाम 21 फरवरी 2025/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि परिवार परंपरा में मां द्वारा अपने बच्चों को पुष्पित, पोषित करने में प्राप्त आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। इसी प्रकार प्रदेश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने से जो आनंद प्राप्त हो रहा है, वह वर्णनातीत है, यह जीवन भर याद रहने वाली अनुभूति है। जैसे परिवार में सदस्यों का सभी संसाधनों पर अधिकार होता है, उसी प्रकार राज्य सरकार के सभी संसाधनों पर समाज के कमजोर से कमजोर तबके का अधिकार है। मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करने से उनकी प्रतिभा निखरेगी, जिससे प्रदेश के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं अधिक सशक्त होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के 89 हजार 710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप लेने के लिए 224 करोड़ की राशि अंतरित करने के लिए प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सिंगल क्लिक से विद्यार्थियों के खातों में राशि अंतरित की। रतलाम जिले के 1065 विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप के लिए राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें उपलब्ध कराई जा रही 25-25 हजार रूपए राशि का उपयोग लैपटॉप क्रय में ही किया जाए। विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार, अपनी इच्छानुसार स्थान से लैपटॉप लें और लैपटॉप खरीदने की रसीद अपनी शाला में आवश्यक रूप से जमा कराएं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पौध भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा अपने उद्बोधन के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, भोपाल के प्रभारी तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री रवीन्द्र यती सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत में विद्यमान गुरुकुल परंपरा जातियों और वर्ग भेद से मुक्त थी। सभी को समान रूप से सभी व्यवस्थाओं के लिए अधिकार देकर और प्रतिभाओं को निखार कर भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता था। इसी की निरंतरता में आज प्रदान किया जा रहे लैपटॉप से विद्यार्थियों को अध्ययन तकनीक का उपयोग करते हुए ज्ञानार्जन और कौशल विकास में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों में आगे बढ़ने के और नवाचार करने के लिए आत्मविश्वास विकसित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए कहा कि यह सब उनकी सोच के परिणाम स्वरुप ही संभव हो रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इसराइल का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने आसपास विद्यमान चुनौतियों का सामना करने के लिए वर्तमान परिस्थितियों में अद्यतन तकनीक के साथ चलना आवश्यक है। अपने देश के हितों की सुरक्षा और जन-जन के कल्याण के लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना जरूरी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्व का विशालतम और श्रेष्ठतम लोकतंत्र भारत है। यह लोकतांत्रिक गणतंत्र लंबे संघर्ष के परिणाम स्वरूप स्थापित हुआ है। पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, चंद्रशेखर आजाद, शहीदे आजम भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन यह बताता है कि मेधावी होने के साथ-साथ देशभक्त होना जरूरी है। नेताजी ने अपनी मेधा के बल पर भारतीय प्रतिभा की प्रावीणयता को संपूर्ण विश्व में स्थापित किया और भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ाया। विद्यार्थी अपनी मेधा, प्रतिभा के साथ-साथ देश के सामने विद्यमान चुनौतियां और देश की जरूरत का भी ध्यान रखें और देश भक्ति के साथ अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हों।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों के पाँच गुणों को दर्शाने वाले श्लोक ’काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च । अल्पहारी, गृहत्यागी विद्यार्थी पंच लक्ष्णं।। का उल्लेख करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा, लक्ष्य के प्रति ध्यान, सतर्कता, स्फूर्ति और मोह रहित रहते हुए अपने उद्देश्य के प्रति समर्पण जैसे गुण विद्यार्थियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित सभी व्यवसाय के लोगों में होने चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी इसका आदर्श हैं, उनका अनुसरण करते हुए सभी, समय का सद्पयोग करे अपनी, अपने परिवार, समाज और देश की प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस क्रम में नरसिंहपुर की कुमारी गीता लोधी, भोपाल के श्री प्रशांत राजपूत, मुरैना की कुमारी स्नेहा त्यागी, राजगढ़ के श्री जयंत यादव, दमोह हटा की कुमारी मोनिका साहू, सिवनी की कुमार एलिहा नाज़, राजगढ़ की कुमारी ज्योति प्रजापति, भोपाल के श्री पुष्पेन्द्र राजपूत से संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ विद्यार्थियों ने समूह चित्र भी लिए।

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के लिए शिक्षा का राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होना, उनकी संवेदनशीलता दर्शाता है। उनके निर्देश पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को ई-स्कूटी के बाद अब लैपटॉप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम के आधार पर ही यह उपलब्धि अर्जित की है। गर्व का विषय है कि लैपटॉप प्राप्त करने वालों में निजी स्कूलों की तुलना में शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है, साथ ही बालकों की तुलना में बालिकाओं की संख्या भी अधिक है। मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि समाज के निर्माण और देश के भविष्य के निर्धारण में स्कूल शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों को लैपटॉप प्राप्त होने से आगामी शिक्षा में उन्हें सरलता होगी, वे अद्यतन तकनीक के साथ-साथ कौशल उन्नयन की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे। सचिव स्कूल शिक्षा श्री संजय गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके बैंक खातों में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}