नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 फरवरी 2025 शुक्रवार

 

///////////////////////////

समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय के लिए किसानों का पंजीयन 31 मार्च तक किया जाएगा

अब तक 900 अधिक किसानों का पंजीयन

नीमच 20 फरवरी 2025, रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए किसान पंजीयन के संबंध में जारी निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के लिये जिले में आगामी 31 मार्च तक 38 पंजीयन केंद्रों पर किसानों का पंजीयन किया जायेगा। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर ने बताया, कि अब तक 900 किसानों का जिले में पंजीयन किया जा चुका है। विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं इच्छुक सभी किसानों को नए सिरे से समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अपना पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। जिले में निर्धारित 38 समिति के पंजीयन केन्द्रों पर किसान निःशुल्क पंजीयन करा सकेंगे। किसान निर्धारित पंजीयन केन्द्र के अलावा अनुमति प्राप्त एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे पर भी अपना पंजीयन करा सकेंगे।

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला उपार्जन समिति को निर्देश दिये हैं कि किसानों को पंजीयन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पंजीयन फार्म इत्यादि का उचित इंतजाम किया जावे। प्रतिदिन पंजीयन कार्य की सघन मॉनिटरिंग की जावे। स्थानीय स्तर पर पंजीयन एवं पंजीयन की व्यवस्था का किसानों, जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों को अवगत कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज पंजीयन के लिए जमीन की पावती, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक, बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। यह अति महत्वपूर्ण है। अगर खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो भुगतान में समस्‍या हो सकती है। जिन किसानों के खाते और आधार लिंक ना हों, वह संबंधित बैंक में जाकर अपना खाता आधार से लिंक करवायें। किसान का पंजीयन उसी स्थिति में होगा, जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान हो. तभी किसान पंजीयन हो सकेगा। विसंगति होने पर सुधार कार्य तहसील कार्यालय से होगा ।

किसान स्वयं भी पंजीयन कर सकते हैं समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को कई जगह रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। किसान खुद अपने एंड्रॉयड फोन से एमपी किसान एप्प पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र सरकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र, कियोस्क, लोकसेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी पंजीयन कराया जा सकता हैं।

======================

लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए नियमित विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

कार्यालय प्रमुखों के माध्‍यम से आवेदन किए जा सकेंगे

नीमच 20 फरवरी 2025, मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय एवं नगर निगम, नगर परिषदों के लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अप्रेल से 15 जून 2025 (दस सप्ताह) तक लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है।

संभागीय संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा उज्‍जैन संभाग उज्‍जैन श्री पवन कुमार चौहान ने बताया, कि संभाग, जिलांतर्गत अधीनस्य कार्यालयों में पदस्थ अप्रशिक्षित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में संबंधित कार्यालय प्रमुख के कवरिंग लेटर के साथ सीधे प्राचार्य, लेखा प्रशिक्षण शाला, उज्जैन, रघुवंशम भवन इस्कॉन मंदिर के पास भरतपुरी, उज्जैन (म.प्र.) को प्रेषित किये जा सकते है।

संयुक्‍त संचालक कोष एवं लेखा श्री चौहान ने बताया, कि प्रशिक्षण के लिए लिपिकवर्गीय कर्मचारी की नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार कम्यूटर डिप्लोमा, हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा प्रमाण पत्र उत्‍तीर्ण किया हो, अथवा सीधी भर्ती, पदोन्नत पदों में शासन निर्देशानुसार छूट प्राप्‍त हो, वे ही शासकीय सेवक इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए पात्र होंगे एवं 31 दिसम्‍बर 2014 के पश्चात् नियुक्त लिपिकवर्गीय कर्मचारियों को प्रवेश के लिए कम्प्यूटर टायपिंग दक्षता प्रमाण पत्र (CPCT) अनिवार्य होगा।

मध्यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए कोई प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है जबकि अर्द्धशासकीय, निगम एवं मण्डल कार्यालयों में पदस्थ नियमित पात्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु नामांकित होने पर राशि रूपये 2000/- प्रशिक्षण शुल्क लेखाशीर्ष 0070-60-000-0000 अन्य प्राप्तीयों में जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र 24 मार्च 2025 को शाम 5.00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। प्रस्तावित प्रशिक्षण सत्र में क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर शासकीय विभाग के लिपिकीय सेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी तत्पश्चात् निगम, मण्डल के कर्मचारियों को आवेदन पत्र प्राप्ति की वरियता अनुसार (प्रथम आओं प्रथम पाओं के सिद्धांत पर) आवेदन स्वीकार किये जायेंगे एवं शेष आवेदकों को आगामी सत्रों में अगस्त 2025 एवं दिसम्बर 2025 में प्राथमिकता दी जावेगी। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश एवं परीक्षा तथा अग्रिम वेतनवृद्धि के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियम, निर्देश मान्य होंगे।

=================

मनासा क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों को रिक्‍त पंचायतों का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा

जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्‍णव ने किया अतिरिक्‍त प्रभार का आदेश जारी

नीमच 20 फरवरी 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने मनासा क्षेत्र की ऐसी ग्राम पंचायतों जिसमें ग्राम रोजगार सहायक पदस्‍थ नहीं होने से पंचायतों में विभागीय योजनाओं का क्रियान्‍वयन एवं निर्माण कार्य प्रभावित होने के फलस्‍वरूप प्रशासकीय कार्य की दृष्टि से मनासा क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम रोजगार सहायक पदस्‍थ नहीं होकर, पद रिक्‍त है। उन ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों को अ‍तिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत बारवाडिया के ग्राम रोजगार सहायक श्री अरूण कुमार मिश्रा को अमरपुरा ब्‍लॉक, चपलाना के श्री सुनील शर्मा को आंत्री बुजुर्ग, पिपलिया घोटा के श्री जीवन उपाध्‍याय को उचेड, धाकड खेडी के श्री पप्‍पु कोदली को कंजार्डा, राजपुरा के श्री हेमंत पाटीदार को कुण्‍डालिया, मौखमपुरा के श्री मांगीलाल कुशवाह को खजुरी, चौकडी के श्री जितेन्‍द्र सोनी को खेडली, खिमला ब्‍लॉक के श्री मोहन भट्ट को चंद्रपुरा, जालीनेर के ग्राम रोजगार सहायक श्री पवन शर्मा को ढाकनी, ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह ग्राम पंचायत टामोटी के ग्राम रोजगार सहायक सर्वश्री गोरखनाथ योगी को ढोढर ब्‍लॉक, दांता के गोपालनाथ को देवरान, खानखेडी की सुश्री कर्मा नागदा को देवरी खवासा, बावड़ा के राजू पाटीदार को पलासिया, तलाऊ के दीपक राठौर को बरलाई, हांसपुर के दिनेश कुमार मालवीय को बरखेड़ा, जमुनिया रावजी के संजय वर्मा को बरडिया जागीर, ढंढे़री के विरेंद्र दायमा को मोकड़ी, डांगड़ी के धर्मेद्र शर्मा को मालाहेड़ा, बड़कुआ के जीवन राठौर को रायसिहपुरा, कचौली के जयप्रकाश उपाध्‍याय को सांडि‍या, फोफलिया के मुकेश कुमार रावत को हनुमंतिया, पड़दा के आबिद हुसैन को भेरपुरा, हतुनिया के भरत मालवीय को पिपलिया सिंघाडिया, बालागंज के ग्राम रोजगार सहायक चांदमल चौहान को ग्राम पंचायत दांतोली एवं ग्राम पंचायत पिपलियाहाड़ी के ग्राम रोजगार सहायक तोफान गरासिया को ग्राम पंचायत खेड़ी के ग्राम रोजगार सहायक का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। जनपद पंचायत मनासा के सीईओ के प्रस्‍ताव पत्र दिनांक 14 फरवरी 2025 अनुसार जारी उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

////////////////////////////////

सड़कों के निर्माण में सड़क सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें- श्री गुप्‍ता

संभागायुक्‍त की अध्‍यक्षता में संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 20 फरवरी 2025, सड़कों का निर्माण करने वाले सभी विभाग सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित करें। सभी ग्रामीण सड़कों की मरम्‍मत प्राथमिकता से करवाए। नरवाई जलाने वाले किसानों के विरूद्ध अर्थदण्‍ड की कार्यवाही करें। अस्‍पताल, स्‍कूल, कॉलेज को सायलेंस झोन घोषित करें। यह निर्देश संभागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता ने गुरूवार को संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को दिए। बैठक में ए.डी.जी.पी. उज्‍जैन श्री उमेश जोगा सहित संभाग स्‍तरीय समिति के सदस्‍य, अधिकारीगण उपस्थित थे।

नीमच के एनआईसी कक्ष नीमच में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से आयोजित इस बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया एवं आरटीओ श्री नन्‍दलाल गामड़ भी उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन की खुदाई के कारण सड़कों को हुई क्षति पर रोड रेस्‍टोरेशन का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूरा करवाया जाए। उन्‍होने निर्देश दिए, कि उपार्जन केंद्रों एवं मण्‍डी में आने वाले ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर प्रवेश के समय रिफलेक्‍टर लगाए जाए। संभागायुक्‍त ने कहा, कि हाईवे एवं अन्‍य सड़कों पर पर्याप्‍त साइनेज हो, स्‍पीड ब्रेकर, सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही बनाए जाए। हाईवे पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाए और शतप्रतिशत स्‍कूल वाहनों का फिटनेस चेक कर लिया जाए।

बैठक में ए.डी.जी.पी. उज्‍जैन श्री उमेश जोगा ने सभी विभागों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए समन्‍व‍ित सार्थक प्रयास करने की आवश्‍यकता पर बल देते हुए कहा, कि यातायात एवं सड़क सुरक्षा के प्रति व्‍यापक जनजागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्‍होने महाशिवरात्री मेले एवं पर्व को ध्‍यान में रखते हुए ओव्‍हरलोड वाहनों पर विशेष ध्‍यान रखने के निर्देश दिए है।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने संभागायुक्‍त को नयागांव से जावी- सीतामऊ, आगर होते हुए भोपाल नवीन सड़क निर्माण का कार्य आगामी सिंहस्‍थ को देखते हुए करवाने का सुझाव दिया, जिससे, कि उज्‍जैन सिंहस्‍थ जाने वाले श्रृद्धालुओं को नीमच जिले से उज्‍जैन के लिए एक अतिरिक्‍त वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्‍ध हो सके। कलेक्‍टर ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जिले में आयोजित विभिन्‍न गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया।

================

पीएम आवास शहरी के पंजीयन से शेष सभी हितग्राहियों का पंजीयन सुनिश्चित करें – श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने नगरीय निकायों की बैठक में की नगरीय विकास योजनाओं की समीक्षा

नीमच 20 फरवरी 2025, जिले के सभी नगरीय निकाय प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वर्तमान में चल रहे पंजीयन कार्य की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और पंजीयन से शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों का पीएम आवास के लिए पंजीकरण करवाए। कोई भी हितग्राही पंजीयन से वंचित ना रहे। पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए अभी से लक्ष्‍य तय कर 15 मार्च के पूर्व जानकारी प्रस्‍तुत करें। इस योजना के तहत शतप्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्‍य को हांसिल करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ की बैठक में नगरीय विकास योजनाओं एवं कार्यो की प्रगति की निकायवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री चंद्रसिह धार्वे, सीएमओ नीमच श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं सभी सीएमओ तथा अन्‍य अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान में चल रहे पीएम आवास योजना 0.2 के तहत शेष पात्र हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य सभी सीएमओ सुनिश्चित कर ले और यह देख ले, कि कोई भी हितग्रा‍ही पंजीयन से वंचित ना रहे। यदि पंजीकरण पोर्टल बंद होने के बाद यदि किसी हितग्राही की कोई शिकायत प्राप्‍त होगी तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। कलेक्‍टर ने पीएम आवास योजना के तहत पूर्व में पंजीकृत हितग्राहियों की संख्‍या शेष रहे हितग्राहियों की संख्‍या एवं वर्तमान में किए गए पंजीयन की संख्‍या की जानकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को शहरी क्षेत्र में स्‍वीकृत आंगनवाडी केंद्र भवनों का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करवाने और पुराने आंगनवाडी भवनों का आवश्‍यकतानुसार मरम्‍मत एवं रिनोवेशन का कार्य मार्च अंत तक करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने आयुष्‍मान भारत योजना के शेष रहे हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनवाने और 70 वर्ष से अधिक आयु के शतप्रतिशत हितग्राहियों के भी आयुष्‍मान कार्ड बनाने तथा स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण की तैयारीयॉं पूर्ण करने के निर्देश भी सभी सीएमओ को दिए।

===============

जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की उपार्जन तैयारियों की समीक्षा

नीमच 20 फरवरी 2025,जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं समर्थन मूल्‍य पर खरीदी के लिए अपनी उपज लाने वाले किसानों की सुविधा के लिए आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करें। सभी केंद्रों पर पेयजल, छाया, एफएक्‍यू के मानक से संबंधी बैनर, बारदाना, तौल कांटे, हम्‍माल तुलावटी, कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर आदि की व्‍यवस्‍था अभी से कर ले। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय उर्पाजन समिति की बैठक में उपार्जन तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरएन दिवाकर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री आरपी नागदा, मार्केटिंग प्रबंधक, वेयरहाउस जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक भी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में गोदाम स्‍तरीय 17 खरीदी केंद्र स्‍थापित किए गए है। इन केंद्रों का आवश्‍यकता एवं मांग के अनुसार और बढा दिया जावेगा। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्‍त बारदाना की व्‍यवस्‍था करने और गेहूं उपार्जन होने पर तत्‍काल खरीदी केंद्र से परिवहन कर वेयर हाउस में भण्‍डारण करने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}