समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 फरवरी 2025 गुरुवार

///////////////////////////////////////////
पीएमएफई योजना के तहत अधिकाधिक किसानों से खाद्य प्रसंकरण ईकाई स्थापित करवाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया दुधलाई में संतरा प्रोसेसिंग ईकाई का अवलोकन
नीमच 19 फरवरी 2025, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना (पीएमएफई) के तहत जिले के अधिकाधिक किसानों को प्रेरित कर, उनके खाद्य प्रसंस्करण ईकाई स्थापित करने के प्रकरण तैयार कर, लांभावित करवाए और नई खाद्य प्रसंस्करण ईकाईयां स्थापित करवाए। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को रामपुरा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम दुधलई में किसान मोतीलाल कछावा द्वारा पीएमएफई योजना के तहत 23 लाख की लागत से स्थापित संतरा प्रसंस्करण ईकाई का अवलोकन करते हुए उप संचालक उद्यानिकी को दिए। कलेक्टर ने इस प्रसंस्करण ईकाई के सफल संचालन पर किसान की सराहना की और पीएमएफई योजना के तहत मिले लाभ की जानकारी ली। योजना के तहत किसानों को 7 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान प्रदान किया गया है। किसान ने चर्चा में बताया, कि उनके द्वारा संतरा की ग्रेडिंग, पैकिंग एवं मार्केटिंग का कार्य किया जा रहा है। वे बंगलादेश, जयपुर, दिल्ली एवं देश के विभिन्न जिलों में संतरा भेज रहे है। इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होने पीएमएफई योजना का लाभ लेकर खेती को लाभ का धंधा बना लिया है। कलेक्टर ने दुधलाई में बकरीपालन केंद्र का अवलोकन भी किया।
====================
कलेक्टर ने प्रस्तावित चीता प्रोजेक्ट के कार्यो का जायजा लिया
नीमच 19 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को गांधी सागर अभ्यारण के अंतर्गत प्रस्तावित चीता प्रोजेक्ट के कार्यो का निरीक्षण कर अवलोकन किया और इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने चीता प्रोजेक्ट के तहत निर्मित सुरक्षा बाड़, सुरक्षा जाली, सुरक्षा नेट के कार्य का मौके पर अवलोकन किया और अन्य कार्यो के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने चीता प्रोजेक्ट के तहत सुरक्षा बाड़ के अंदर वन्य जीवों के पीने के लिए पेयजल व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस मौके पर एसडीओ वन श्री दशरथ अखण्ड, एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, गांधी सागर अभ्यारण से संबंधित वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।
==================
खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए पांच डम्पर और तीन ट्रेक्टर जप्त
नीमच 19 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 17 से 19 फरवरी 2025 की प्रातः तक खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए कुल आठ वाहन जप्त किये गये।
जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया कि जिले में जावद, नीमच, जीरन तथा डीकेन एवं रतनगढ क्षेत्र में कार्यवाही की गई। डीकेन, रतनगढ रोड़ पर तीन डम्पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए, जिनमें से एक डम्पर क्र. आर.जे.9जी.एफ.8605 तथा दो अन्य डम्पर बिना नंबर के जिनका चेचिस क्र. एम.ए.टी. 466458 के 3 सी 07222, एम.ए.टी. 781004 एम 3के 22046 जप्त किये गये। एक डम्पर जिसका पंजीयन क्र. आर.जे.09जी.बी.3700 मुरूम का सुवाखेडा में एक डम्पर जिसका पंजीयन क्र. आर.जे.09जी.सी.0155 मुरूम का खेताखेडा में तथा तीन ट्रेक्टर जिसका पंजीयन क्र. क्रमशः एम.पी.44ए.बी.5902, एम.पी.44ए.ए.6885, एम.पी.44ए.ए.5608 है, महेशपुरिया, सुवाखेडा, एवं नीमच सिटी में खण्डा, गिट्टी एवं रेत का परिवहन करते हुए जप्त कर डीकेन पुलिस चैकी, जीरन थाना, जावद एवं नीमच सिटी थाने पर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान, सहायक खनिज अधिकारी श्री गजेन्द्रसिंह डाबर, खनिज सर्वेयर श्री सुनिल जाधव एवं होमगार्ड सैनिक श्री राजेन्द्रसिंह, श्री जितेन्द्रसिंह, श्री बलवंतसिंह, मुकेश शामिल थे। इन सभी वाहनों के प्रकरणों को अर्थदण्ड की कार्यवाही हेतु कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा है। खनिज अधिकारी श्री खान ने बताया कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
================
रिक्त पदों पर भर्ती के आवेदन करें
नीमच 19 फरवरी 2025, मंदसौर डाक संभाग के अंतर्गत जिला मंदसौर, नीमचें ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल के रिक्त पदों पर भर्ती की जाना है। उक्त प्रक्रिया ऑनलाईन की जाना है। इच्छुक उम्मीदवार लिंक https://indiapostgdonline.gov.in पर आवेदन 3 मार्च 2025 तक कर सकते है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी नीमच ने दी है।
================
आंगनवाडी केंद्रों में प्रति सप्ताह सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की जाए- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया मनासा, पिपलिया हाडी में आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण
नीमच 19 फरवरी 2025, जिले की सभी आंगनवाडी केंद्रो में प्रति सप्ताह सेम एवं मेम श्रेणी के अभिभावकों एवं माता-पिता को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए। जिससे कि अभिभावक इन बच्चों के पोषण एवं खानपान पर विशेष ध्यान दे सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान मनासा के वार्ड नम्बर 13 की आंगनवाडी केंद्र एवं ग्राम पिपलिया हाडी की बांछडा बस्ती में आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए।
इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा भी उपस्थित थे।
आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने मनासा एवं पिपलिया हाडी में अपने समक्ष बच्चों का वजन करवाया और उँचाई का नाप करवाया। कलेक्टर ने वजन मशीन का सही वजन आए इसके लिए सभी वजन मशीनों, तौल उपकरणों का सत्यापन करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने आंगनवाडी केंद्रों में आंगनवाडी केंद्र खुलने और बच्चों को नाश्ता एवं गरम भोजन प्रदान करने, बच्चों की उपस्थिति ऑनलाईन एप पर दर्ज करने के संबंध में जानकारी ली। उन्होने बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा कर आंगनवाडी केंद्र में दो समय सुबह एवं दोपहर में गरम पका भोजन वितरण एवं टीएचआर का भी जायजा लिया।
कलेक्टर ने वार्ड नम्बर 13 मनासा के रहवासियों की मांग पर बस्ती में स्थित नाले का निरीक्षण कर नगरीय निकाय मनासा को इस नाले की साफ सफाई करवाकर, पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए। साथ ही बस्ती वासियों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बस्ती के भ्रमण दौरान जल निगम के पाईपलाईन डालने के बाद सीसी रोड के रेस्टोरेशन कार्य का भी बस्ती में अवलोकन किया और रेस्टोरेशन कार्य गुणवत्तापूर्व नहीं पाये जाने पर जल निगम महाप्रबंधक को पुन: मनासा के वार्ड नम्बर 13 की बस्ती में रेस्टोरेशन का कार्य संबंधित एजेंसी से तत्काल करवाने के निर्देश दिए।
ग्राम पिपलिया हाडी में आंगनवाडी केंद्र के निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को निर्देश दिए, कि वे आंगनवाडी केंद्र/स्कूल परिसर का सीमांकन करवाए और जीर्ण शीर्ण भवनों को डिस्मेंटल करने बस्ती में सडक निर्माण एवं नाले पर पुलिया निर्माण कार्य के प्रस्ताव तैयार कर भेजे।
कलेक्टर ने निरोग्यम नीमच अभियान के तहत घर-घर सर्वे कार्य का जायजा लिया और शेष रहे बच्चों का टीकाकरण करवाने के निर्देश भी दिए।
===================
कलेक्टर ने मनासा सोसायटी में ईकेवायसी शिविर एवं उपार्जन पंजीयन कार्य का लिया जायजा
नीमच 19 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मनासा में आयोजित उपार्जन पंजीयन एवं ईकेवायसी शिविर का निरीक्षण कर, जायजा लिया। कलेक्टर ने अब तक की गई ईकेवायसी, उपार्जन पंजीयन की प्रगति की जानकारी ली और शेष रहे किसानों से घर-घर संपर्क कर उनके ईकेवायसी एवं उपार्जन का पंजीयन करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा, तहसीलदार श्री मुकेश निगम भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मनासा सोसायटी के निरीक्षण दौरान प्रबंधक से उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, किसानों को कृषि टर्म लोन स्वीकृति, फसल बीमा, नेनो, डीएपी एवं यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी भी ली। उन्होने उपस्थित किसानो से चर्चा कर, शेष रहे किसानों के भी खसरा ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री एवं गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित करने की समझाईश दी।
मनासा में निर्माणाधीन स्वीमिंगपुल कार्य का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा में नगर परिषद मनासा द्वारा वृंदावन तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य एवं निर्माणाधीन स्वीमिंगपुल के कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वींमिंगपुल के पास निर्माणाधीन पार्क में और भी पौधे लगाने और एक अच्छा गार्डन विकसित करने के निर्देश सीएमओ को दिए। उन्होने वृंदावन तालाब, सौंदर्यीकरण कार्य, पाथवे निर्माण कार्य को भी देखा। कलेक्टर ने स्वीमिंगपुल का कार्य तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम भी उपस्थित थे।
================
कलेक्टर ने कुकडेश्वर में नवनिर्मित टप्पा कार्यालय का निरीक्षण किया
नीमच 19 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कुकडेश्वर में नवनिर्मित टप्पा तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर इस नवनिर्मित भवन में उपलब्ध फर्नीचर व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने टप्पा परिसर में वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने नवनिर्मित भवन की गुणवत्ता की सराहना की। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, नायब तहसीलदार श्री नवीन छत्रोले, भी उपस्थित थे।
============
सभी विद्यार्थी एकाग्रचित होकर पढ़ाई कर परीक्षा दे-श्री चंद्रा
जुनापानी हाईस्कूल में विद्यार्थियों से रूबरू हुए कलेक्टर
नीमच 19 फरवरी 2025, सभी विद्यार्थी एकाग्रचित होकर मन लगाकर पढ़ाई करें और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हांसिल करें। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को मनासा क्षेत्र के गांव जुनापानी के हाईस्कूल में विद्यार्थियों से आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम हांसिल करने के लिए प्रेरित करते हुए कही। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड यात्रा अभियान में चित्रकला प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को चित्रकला की सामग्री भी वितरित की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने वर्षा जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बोरी बंधान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होने वाटरशेड परियोजना में शामिल सात ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सरपंच प्रतिनिधियों से भी वाटरशेड कार्यो के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर ने कृषक सुविधा केंद्र फुलपुरा के एफपीओ, सदस्यों, सरपंचों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना। वाटरशेड योजना में दो वर्षो से राशि नहीं मिलने से योजना के क्रियान्वयन में आ रहे अवरोद्ध के बारे में भी ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, नायब तहसीलदार श्री नवीन छत्रोले, खण्ड समन्वयक सुश्री अंजली शर्मा, क्षेत्र के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।
प्रारंभ में कलेक्टर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फुलपुरा के सरपंच प्रतिनिधि श्री भारतसिह चौहान व प्राचार्य श्री नारायण दायणा ने अतिथियों का स्वागत किया।
======
पूर्व सीएम दिग्गी राजा कल नीमच जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, आज पहुचेंगे नीमच, रात्रि विश्राम नीमच में होगा
नीमच। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद राज्यसभा दिग्विजय सिंह कल नीमच जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व वे कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आज 20 फरवरी की सांय नीमच पहुंचेंगे वे रात्रि विश्राम नीमच में करेंगे।
जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, शहर ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्ष द्वय राकेश अहीर व महेन्द्र मोनू लोक्स ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह कार्यालय से जारी कार्यक्रम अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा आज दिनांक 20.02.2025 (गुरूवार) को दोपहर 3.10 बजे एयरपोर्ट दिल्ली से प्रस्थान’ कर सायं 4.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। उदयपुर एयरपोर्ट पर कॉंग्रेसजनों द्वारा उनकी अगवानी की जायेगी। यहां से मंगलवाड़ चौराहा, निम्बाहेड़ा होते हुए नीमच पहुचेंगे यहां से वे रात्रि 8.30 बजे मंदसौर जिले के ग्राम करजू पहुचेंगे यहां शंकरलाल आँजना जी की सुपौत्री के विवाह समारोह में भाग लेंगे। यहां से रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान कर वे रात्रि 11 बजे नीमच पहुचेंगे। नीमच में वे रात्रि विश्राम करेंगे। कल दिनांक 21.02.2025 (शुक्रवार) को पूर्व सीएम दिग्गी राजा प्रातः 9.30 बजे कॉंग्रेस कार्यालय गांधीभवन नीमच में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। प्रातः 10.45 बजे गांधीभवन में ही आयोजित प्रेस वार्ता में दिग्गी राजा पत्रकारों से रूबरू होंगे। यहां से वे प्रातः 11.30 प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मनासा पहुंचेंगे मनासा में वे स्व. बालकवि बैरागी (पूर्व सांसद) एवं स्व. डॉ. व्ही.एम. संघई जी की जन्म जयंती पर आयोजित स्मरण सभा में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे मनासा से प्रस्थान कर वे दोपहर 2 बजे ग्राम खड़ावदा पहुंचेंगे। यहां बंजारा समाज के युवको के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। दोपहर 2.30 ग्राम खड़ावदा से प्रस्थान कर वे दोपहर 3.30 ग्राम रावली कुड़ी पहुचेंगे। यहां वे ग्राम पंचायत में आमसभा एवं चीता प्रोजेक्ट, खिमला प्रोजेक्ट के विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों से चर्चा करेंगे। यहां से वे सायं 4 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर झालावाड़, राजगढ, ब्यावरा होते हुए रात्रि 11 बजे भोपाल पहुचेंगे। यहां रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे।
========
दुग्ध समितियॉं पशुओं की संख्या बढाकर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करें – श्री वैष्णव
जिला पंचायत सीईओ ने ली दुग्ध समितियों की बैठक
नीमच 19 फरवरी 2025, जिले की सभी दुग्ध समितियॉं पशुपालकों को पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित कर, अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं का पालन करवाए और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे। यह बात जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुपालन विभाग, आत्मा प्रोजेक्ट, जिला केन्द्रीय सहकारी मर्या.बैक,दुग्ध संघ एवं दुग्ध समितियों के सचिवों की संयुक्त बैठक में पशुपालकों को केसीसी, दुध उत्पादन एवं पशु संख्या बढाने के संबंध में चर्चा करते हुए कही।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने दुग्ध उत्पादकों को केसीसी वितरण, सदस्यों की कुल पशु संख्या एवं औसत दुग्ध की आवक, कुल पशु संख्या एवं सदस्यों की पशु संख्या, मिल्क रूट आदि की समीक्षा कर निर्देश दिए गए, कि दुग्ध समितियों के सभी सदस्यों के फार्म भरवाकर उन्हें केसीसी जारी करवाए, जिन सदस्यों का केसीसी है लेकिन इनका नवीनीकरण होना है उनका भी समय पर नवीनकरण किया जाए, कोई भी सदस्य केसीसी के वंचित नही रहे। केसीसी के फार्म माह मार्च तक सभी सदस्यों के बैंक में प्रस्तुत हो जाए। उन्होने प्रति पशु दुग्ध उत्पादन को बढाने, पशुओं को पोष्टिक आहार वितरण की व्यवस्था करने, मिल्क रूट अनुसार गॉव की जनसंख्या के मान से पशु संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के प्रतिनिधि ने बताया कि गाय, भैस पर बैक द्वारा लोन सुविधा भी कम ब्याज पर उपलब्ध है,समितियों में सदस्य संख्या बढाने, नवीन समितियां बनाने, बंद समितियों को प्रारंभ करवाने, नवीन दो मिल्क रूट का प्रस्ताव 15 मार्च तक तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दुग्ध संघ को दिए।
बैठक में कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी, सहायक संचालक कृषि डॉ.यतिन महेता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के श्री आर.पी. नागदा, दुग्ध संघ के श्री प्रकाश रत्नपारखी, पशु चिकित्सक डॉ.ए.आर.धाकड, सहित 22से अधिक दुग्ध सहकारी समितियों के सचिव उपस्थित थे।
=============