वैष्णव बैरागी समाज का राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह सम्पन्न, कैलेण्डर का हुआ विमोचन

भामाशाह पं. योगेंद्र महंत राष्ट्रीय गौरव सम्मान से श्री नरेंद्र वैष्णव सम्मानित
मन्दसौर। वैष्णव सेवा संघ मंदसौर एवं श्री वैष्णव बैरागी कोर कमेटी मंदसौर द्वारा भामाशाह पं. योगेंद्र महंत राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2024 श्री नरेंद्र वैष्णव (जिला महामंत्री भाजपा)घाटोल बांसवाड़ा को वैष्णव समाज में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए देशभर से पधारे मुख्य अतिथियों के द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में वैष्णव समाजजनों की उपस्थिति में दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मन्दसौर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन पं. योगेंद्र महंत, पी एल बैरागी भोपाल सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष, नीरज जी वैष्णव शाजापुर,, उद्योगपति हरिओम जी वैष्णव कैलारस मुरैना,, बंटी बैरागी देपालपुर, कथावाचिका जयमाला दीदी नीमच,, प्रकाश जी वैष्णव इंदौर और देशभर से पधारे समाज जनों की उपस्थिति में 2024 राष्ट्रीय गौरव सम्मान एवं श्री वैष्णव रामानंदाचार्य कैलेंडर 2025 का विमोचन किया गया।
श्री वैष्णव बैरागी समाज जनों में 5000 कैलेंडर का निशुल्क वितरण किया गया। स्वागत भाषण राधेश्याम बैरागी ने दिया एवं आभार महेश कुमार वैष्णव सेवा संघ मंदसौर ने माना। स्नेह भोज के साथ आयोजन संपन्न हुआ।