जबलपुरमध्यप्रदेश

महाकुंभ के आखिरी दिनों के लिए रेलवे ने कमर कसी, जरुरत पड़ने पर एक दिन में 15 स्पेशल ट्रेन दौड़ेंगी

महाकुंभ के आखिरी दिनों के लिए रेलवे ने कमर कसी, जरुरत पड़ने पर एक दिन में 15 स्पेशल ट्रेन दौड़ेंगी

जबलपुर। महाकुंभ के दौरान सप्ताहांत और विशेष तिथियों पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए अब जबलपुर रेल मंडल की ओर से नई तैयारी की गई है।यात्रियों की भीड़ पर नियंत्रण के लिए 15 से अधिक अनारक्षित ट्रेन के रैक आरक्षित किए हैं। इसमें से छह सात रैक को किसी भी समय चलाने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं, प्रयागराज के लिए श्रृद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर एक दिन में 15 स्पेशल अनारक्षित ट्रेन को दौड़ाने की योजना बनाई गई है।

28 फरवरी तक तैनात रहेंगे अतिरिक्त कर्मचारी

स्टेशन एवं रेल परिचालन के सुचारू संचालन के लिए सप्ताहांत में की जाने वाली कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती को अब 28 फरवरी तक के लिए स्थाई कर दिया गया है।

इस दौरान तीनों रेलवे स्टेशन के लिए आकस्मिक अधिकारी एवं कर्मचारी दल का गठन किया गया है, जिन्हें आवश्यकतानुसार तुरंत सेवा में लिया जाएगा।

महाशिवरात्री से पूर्व भीड़ बढ़ने का अनुमान

महाकुंभ इसी माह समाप्त हो रहा है। महाशिवरात्रि पर पर्व स्नान है। रेल प्रशासन का अनुमान है कि महाकुंभ समाप्त होने से पूर्व रेल यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। आसपास के जिलों से एक साथ बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भीड़ हो जाती है।ऐसी स्थिति में भीड़ काे नियंत्रित रखने के लिए जबलपुर के साथ ही कटनी और सतना से तुरंत प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की गई है। प्रयागराज जाने के लिए यदि दो हजार से अधिक यात्री एकत्रित होंगे, तो तुरंत एक स्पेशल ट्रेन रवाना कर दिया जाएगा।

जिला स्तर पर गठित किए समन्वय दल

ट्रेन के परिचालन को सुगम बनाए रखने के लिए रेल प्रशासन ने जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय दल का गठन किया है। स्टेशन में भीड़ अधिक होने पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस दल भी तुरंत सक्रिय हो जाएगा। श्रृद्धालुओं की यात्रा से लेकर उनके ठहरने, खानपान, उपचार सहित अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्य सचिव एवं डीजीपी के साथ रेल अधिकारियों की चर्चा

महाकुंभ के शेष दिनों में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुचारू व्यवस्था को लेकर मंगलवार को प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी ने रेल अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग किया। रेलवे स्टेशन में व्यवस्था और ट्रेनों की उपलब्धता के संबंध में बातचीत की। अब तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

वीसी में पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक कमल तलरेजा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डा. मधुर वर्मा, एससीएम गुन्नार सिंह प्रमुख रेल अधिकारी जुड़े। प्रशासन, पुलिस और रेलवे के मध्य बेहतर समन्वय रखने और यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}