शक्करखेड़ी जागीर में विधायक श्री डंग ने पंचायत भवन का किया भूमिपूजन

शक्करखेड़ी जागीर में विधायक श्री डंग ने पंचायत भवन का किया भूमिपूजन
बाजखेड़ी।सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में नवीन पंचायत भवनों के निर्माण से पंचायतों में आमजन को सुलभ सुविधाओं के प्रयास क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग के अथक प्रयासो द्वारा लगातार जारी हैं।
इसी क्रम में जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम पंचायत शक्करखेड़ी जागीर में 37 लाख 49 हजार रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले पंचायत भवन निर्माण कार्य का विधायक हरदीप सिंह डंग के करकमलों द्वारा भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गौड़, जनपद पंचायत सीतामऊ के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह कोटड़ा माता, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री जगदीश परमार, श्री भारत सिंह डांगी, सरपंच श्री शंभूलाल दायमा सहित श्री गट्टू सिंह राठौड, श्री राजू जाट, श्री पिरु सिंह चंद्रावत, श्री निलेश सेन सहित पार्टी पदाधिकारीगण, सरपंच, पंच, जनपद सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।