Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 फरवरी 2024 शुक्रवार

सामाजिक न्‍याय मंत्री डॉ. कुमार ने नशा मुक्ति उपचार केंद्र मंदसौर का वर्चुवल किया उद्घाटन
मंदसौर 8 फरवरी 24/ सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार द्वारा नशा मुक्ति
उपचार केंद्र मंदसौर का वर्चुवल उद्घाटन किया ।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि नशा मुक्ति उपचार केंद्र में परामर्श और उपचार
सुविधाएं उपलब्‍ध रहेगी। नशा मुक्ति केंद्र में नशे की समस्‍या का आकलन, निवारक, कार्यवाही, नशे की लत
के उपचार और पुर्नवास, सूचना का प्रसार, सार्वजनिक जागरूकता सहित नशीली दवाओं के दुरूपयोग की
रोकथाम के सभी पहलुओं का समन्‍वय और देखरेख की जावेगी। नशा मुक्ति उपचार केंद्र का नगर पालिका
अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा रिबन काटकर नशा मुक्ति केंद का शुभारंभ किया। इस अवसर
पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, स्टेट कोऑर्डिनेटर न्यू दिल्ली सुश्री जीताश्री, एसडीएम एवं संयुक्त
कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान, उपस्थित थे l कार्यक्रम के पश्चात
नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई l

=================

मतदाता सूची में 11 हजार 951 नवीन नाम जोड़े गए

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न
मंदसौर 8 फरवरी 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने निर्वाचक
नामावली के अंतिम प्रकाशन के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर
जानकारी दी। बैठक के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के
अंतर्गत फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंदसौर जिले की
चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 10 लाख 40 हजार 90 मतदाता के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज
हैं। प्रारूप 6 में 11 हजार 951 नवीन नाम जोड़े गए हैं। वहीं 6 हजार 708 नाम मतदाता सूची से हटाए गए
एवं 7845 आवेदन नाम में संशोधन के लिए प्राप्त हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार मंदसौर विधानसभा में
3576, मल्हारगढ़ विधानसभा में 2069, सुवासरा विधानसभा में 3259 एवं गरोठ विधानसभा में 3047
नए नाम जोड़े गए। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य ऑनलाइन
माध्यम से लगातार चल रहा है। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने अपना नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं
जुड़वाया है। वे अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन इस लिंक
https://voters.eci.gov.in/login के माध्यम से कर सकते हैं। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के
कर्मचारी मौजूद थे।

================
जिला प्रशासन ने कृषि उपज मण्डी सुवासरा की 29 करोड़ 18 लाख की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया

मंदसौर 8 फरवरी 24/ प्रशासन व पुलिस बल द्वारा सुवासरा कृषि उपज मण्डी को आवंटित भूमि सर्वे
नंबर 972/5 रकबा 0.450 हे., 972/6 रकबा 0.870 हे., 988/1 रकबा 0.857 हे. कुल 2.177 हेक्टयर
भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। मौके पर उक्त भूमि पर से अवैध कब्जा हटाकर मंडी सचिव को
कब्जा सौंपा गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य 29 करोड़ 18 लाख रुपए है। उक्त कार्यवाही कलेक्टर श्री
दिलीप कुमार यादव की निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ श्रीमती शिवानी गर्ग, तहसीलदार
सुवासरा श्री मोहित सीनम, थाना प्रभारी सुवासरा रमुंडा कटारा, प्रशासन एवं पुलिस बल द्वारा की गई।

====================

विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ
मंदसौर 8 फरवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण अंतर्गत आज जिले के नगरीय
निकाय क्षेत्र में शिविर का आयोजन हुआ। जिसके तहत कमला नहेरू स्‍कूल अफीम गोदाम रोड़ एवं बीपीएल
चौराहा पर शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती रमादेवी
बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका उपाध्‍यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम मे नपा अध्‍यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने केंद्र व राज्य शासन की प्रधानमंत्री आवास
योजना, आयुष्मान योजना समेत अन्य योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि आज शासन की
इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी
नागरिक को परेशानी ना हो इस हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही
हैं। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्‍वीकृति पत्र, आयुष्‍मान कार्ड, उज्‍जवला गैस कलेक्‍शन
एवं प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के स्‍वीकृति पत्र वितरित किये।

===============
विकसित भारत संकल्‍प यात्रा-2 गांधी मार्ग व फूलबाई मांगलिक भवन पर करेंगी भ्रमण
मंदसौर 8 फरवरी 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विकसित भारत
संकल्‍प यात्रा-2, 9 फरवरी 2024 को मल्‍हारगढ़ के वार्ड नं. 11 गांधी मार्ग एवं नारायणगढ़ के वार्ड नं. 9
लीलाबाई फूलबाई मांगलिक भवन में भ्रमण करेंगी।

===============
अनाधिकृत कालोनियों के कॉलोनाइजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पुलिस चौकी में दस्तावेज प्रेषित किए गए

मंदसौर 8 फरवरी 24/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद भैंसोदा समाचार पत्र दैनिक
भास्कर में प्रकाशित खबर "अवैध कालोनियां बनाने वाले कॉलोनाइजर पर दर्ज नहीं हुआ मुकदमा" के संबंध
में बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ से प्राप्त पत्र में अनाधिकृत कालोनियों को वैध किए जाने
हेतु अनाधिकृत कालोनियों के चिन्हाकान करने हेतु राजस्व एवं नगर परिषद की संयुक्त टीम का गठन किया
गया है। साथ ही सर्वसाधारण एवं आम जनता द्वारा अनाधिकृत कॉलोनीयों के आवश्यक जानकारी एवं
दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु समक्ष प्राधिकारी द्वारा समाचार पत्र में सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की गई थी।
गठित टीम द्वारा अनाधिकृत कॉलोनीयों का चिन्हाकान सूची तैयार कर निकाय द्वारा परियोजना अधिकारी
जिला शहरी विकास अभिकरण मंदसौर को हस्ताक्षरित चिन्हाकान और अनाधिकृत कॉलोनीयों की सूची
सक्षम प्राधिकारी के माध्यम से सार्वजनिक सूचना जारी करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था।
सक्षम प्राधिकारी द्वारा 25 अनाधिकृत कॉलोनीयों की सार्वजनिक सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन
किया गया। जिसकी समयावधि में 25 कॉलोनीयों में से 5 कॉलोनीयों में आपत्ति प्राप्त हुई, शेष 20 कॉलोनी में
आपत्ति प्राप्त नहीं होने से अनाधिकृत कॉलोनीयों के कॉलोनाइजर के विरुद्ध मध्य प्रदेश नगर पालिका
(कॉलोनी विकास) नियम 2021 अंतर्गत पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पत्र 23 जून 2023 को
प्रेषित किया गया था। 20 अनाधिकृत कॉलोनीयों की सूची का अंतिम प्रकाशन सक्षम प्राधिकारी द्वारा
समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया, व अनाधिकृत कॉलोनीयों वैध किए जाने के संबंध में कार्यवाही की गई।
नगर परिषद भैंसोदा क्षेत्र अंतर्गत पाई गई अनाधिकृत कॉलोनीयों के कॉलोनाइजर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
करने हेतु पुलिस चौकी भैंसोदामंडी को सह दस्तावेज प्रेषित किया गया था।

=================

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं व 11वीं की प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को
मंदसौर 8 फरवरी 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य श्री एच.एस. रेगर द्वारा बताया
गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एवं 11वीं में प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को जिले के 3
परीक्षा केंद्रों पर प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय
विद्यालय लदूना, श्रीराम उत्‍कृष्‍ट उ.मा.वि. सीतामऊ एवं शासकीय कन्‍या सरस कॅुवर उ.मा.वि. सीतामऊ
में परीक्षा आयोजित होगी।

===============

जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 12 फरवरी को

मंदसौर 8 फरवरी 24/ जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति सदस्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला
सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 फरवरी को पुलिस अ‍धीक्षक कार्यालय में
उप पुलिस अधीक्षक के कक्ष में आयोजित की जाएगी।

===================

हम शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने का संकल्प ले-योग गुरू श्री जैन
रोटरी ने अपना घर में मानव बंधुत्व दिवस मनाया

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में अपना घर में कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस पर हम शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने का संकल्प ले। हम एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखे। पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम झंवर ने कहा कि एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना आपसी प्रेम बढ़ाती है।
स्वागत उद्बोधन देत हुए क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि भारत के अलग-अलग धर्म व जाति होने के बाद भी एक-दूसरे के प्रति बंधुत्व की भावना है। हमारा देश अनेकता में एकता के सूत्र को प्रतिपादित करता है।
इस अवसर पर पोरवाल परिवार द्वारा बच्चों को मिठाई एवं नमकीन भी वितरित किये। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रीति जैन, सरोज पोरवाल, मीना पोरवाल, सलोनी पोरवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीए दिनेश जैन ने किया एवं आभार प्रोजेक्ट चेयरमेन विवेक पोरवाल ने माना।

==============

श्री पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटी से प्राप्त दान राशि की गणना का कार्य कल दिनांक 07/02/2024 को किया गया। जिसमें आज 19 लाख 24हजार 800 रुपए प्राप्त हुए। आज दिनांक 8/2/24 को 8 लाख 41 हजार 794 प्राप्त।इस प्रकार कुल 2 दिन की गणना कार्य में कुल 27 लाख 66 हजार 594 ₹ प्राप्त हुए।चांदी के 150 ग्राम के छोटे आइटम, सोने के 6 ग्राम का आइटम, सऊदी अरब, नेपाल, कुवेत ,अमेरिका की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई।

=================

वीपीएल में मयंक की शतकीय पारी ने बांध समां
सफल वॉरियर्स और मंदसौर इंडियन ने हासिल की जीत
मंदसौर। वात्सल्य प्रीमियर लीग सीजन दो को लेकर मंदसौर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते नहीं बन रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक नूतन स्टेडियम में वीपीएल में हो रहे क्रिकेट मैच का लुफ्त ले रहे हैं। इधर बात करें मैच की तो अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ मैदान साझा कर चुके खिलाड़ी नूतन स्टेडियम पर रनों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में स्वींग हो या स्पीन, दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। वीपीएल के छठे दिन दूधिया रोशनी में रनों की बारिश हुई। जिसमें मंदसौर इंडियन के कप्तान मयंक रावत की शतकीय पारी ने समां बांध दिया। इस मैच में मंदसौर इंडियन ने राज राइडर्स को तीस रनों से हराया। इसके पहले मैच में सफल वॉरियर्स ने क्रिक स्पारटेंस पर चार विकेट से आसान जीत दर्ज की।
दो सौ के पार पहुंचा स्कोर
छठे दिन दूधिया रोशनी में दूसरा मैच मंदसौर इंडियन और राज राइडर्स के बीच हुआ। इस मैच में रनों की बारिश हुई। दोनों ही तरफ से बल्लेबाजों ने अपना जौहर दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदसौर इंडियन ने दो विकेट खोकर निर्धारित पद्रह ओवर में 208 रन बनाए। जिसमें कप्तान मयंक रावत ने 43 गेंद पर शानदार 104 रनों की पारी खेली। इसके अलावा दोबल एकांश ने भी 45 रन बनाकर कप्तान का अच्छा साथ दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी राज राइडर्स की तरफ से कप्तान अजय रोहेरा ने 34 गेंद पर 73 रन बनाए। वहीं अंकीत नरवाल(42) और अंकुश त्यागी (41) रनों की पारी खेली। लेकिन राज राइडर्स निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। मंदसौर इंडियन की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट अंकीत दाबास ने लिए। मैन ऑफ द मैच कप्तान मयंक रावत को दिया गया।
चार विकेट से जीती सफल वॉरियर्स
छठे दिन दोपहर में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिक स्पारटेंस ने निर्धारित पद्रह ओवरों में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाए। जिसमें कार्तिक शर्मा(75)और अपूर्व द्विवेदी(24) ने पहले विकेट के लिए आठ ओवरों में 91 रन जोड़े। इसके बाद सफल वॉरियर्स के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। विजन पांचाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पिछा करने उतरी सफल वॉरियर्स की टीम के ओपनर विजन पांचाल(47) और शिवमसिंह(25) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान सौरभ धारिवाल ने 23 रनों का योगदान दिया। इस तरह से सफल वॉरियर्स ने लक्ष्य को छह विकेट खोकर 12.1 गेंद में ही पूरा कर लिया। क्रिक स्पारटेंस की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट प्रहलाद यादव ने लिए। मैन ऑफ द मैच विजन पांचाल को दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}