इंदौरमध्यप्रदेश

भारत नई उचाईयो को छू रहा है: विधायक मालवीय

**************

नया भारत सशक्त भारत पर केन्द्रित तीन दिवसीय प्रर्दशनी आज से जनपद आष्टा मे शुरू

आष्टा (सीहोर)। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर द्वारा “नया भारत- सशक्त भारत तथा मेरी माटी -मेरा देश पर केंद्रित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ आज बुधवार को जनपद परिसर में क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती हेम कुंवर मेवाड़ा तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी का अवलोकन केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने कराया। श्री परमार ने नए भारत को दर्शाती प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विभागीय सांस्कृतिक दल भारती कला मंडल उज्जैन के कलाकारों ने दल निदेशक श्री अनिल भारती के निर्देशन में मयूर नृत्य, घड़ा नृत्य सहित अन्य आकर्षित प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान प्रश्न मंच, संवाद के जरिए प्रचार अधिकारी श्री परमार ने केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजना और कार्यक्रमों पर चर्चा की तथा सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री मालवीय ने कहा कि अब भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश दिनों-दिन प्रगति कर रहा है। नित नई योजना और कार्यक्रमों के जरिए समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। विधायक श्री मालवीय ने आगे कहा कि निश्चित ही यह प्रदर्शनी नए भारत की हकीकत को दर्शाती है, जिसे आमजन को जरुर देखना चाहिए, ताकि वह जान सके की भारत के विकास की रफ्तार क्या है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि आष्टा जैसे कस्बे में ऐसी भव्य प्रदर्शनी लगना बड़ी बात है। श्री इंजीनियर ने कहा कि यह प्रदर्शनी चित्रमय संक्षिप्त विवरण के साथ नए भारत सशक्त भारत की दर्शन कराती है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान ने कहा कि इस प्रर्दशनी मे प्रदर्शित हर एक चित्र ओर लेखनी स्वयं बदलते भारत की हकीकत बयां कर रही है। यदि ध्यान से देखेंगे तो पता चलता है कि भारत ने 9 वर्षो मे उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। अपनी बात रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा ने कहा कि भारत सरकार ने अपनी सेवा सुशासन के चलते न केवल भारत मे अपितु विश्व मे अपनी खास पहचान बनाई है। कार्यक्रम के पूर्व विधायक श्री मालवीय ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो अगले तीन दिन शहर मे घूमकर प्रर्दशनी की जानकारी देगा। इस अवसर पर केंद्रीय संचार बयूरो की ओर से अतिथियो ने समभागी विभाग जनपद, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को सहभागिता सम्मान प्रदान किये। संचालन एवं आभार केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार ने किया। इस अवसर पर सुनी परमार, सरपंचगण श्री शंकर लाल बालोदिया ,श्री लखन सिह वर्मा, श्री राहुल राजपूत,श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, श्री जितेन्द्र सितोलिया, श्री कृपाराम मितवाल, श्री रामचन्द्र परमार,श्री संतोष बागवान, श्री विषणु परमार एवं श्री विष्णु परमार हकीमाबाद समाज सेवी के अलावा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित व्यास, परियोजना अधिकारी डाॅ रूहल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बडी संख्या मे आमजन उपस्थित थे। यह प्रर्दशनी 6 अक्टूबर तक चलेगी।

—–×××—–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}