
चौमहला /झालावाड़ – गंगधार पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही – लाखो की अफीम के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – गंगधार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुवे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 637 ग्राम अवैध अफीम जप्त करने में सफलता प्राप्त है । जप्त की गई अफीम की अनुमानित कीमत 8 लाख 18000 रुपये है – गंगधार थाना प्रभारी अमर नाथ जोगी ने बताया कि एडिशनल एस पी चिरंजीलाल मीणा ,के निर्देशन में ,गंगधार पुलिस उपाधीक्षक जय प्रकाश अटल ,के सुपर विजन में अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने नियमित गश्त के दौरान चौमहला में रावत पूरा रोड पर खाल की पुलिया पर मुलजिम गोकुलदास पिता प्रभुदास बैरागी उम्र 38 वर्ष निवासी रावत पूरा थाना गंगधार जिला झालावाड़ को डिटेन कर उसके कब्जे वाले पिठू बैग की तलाशी लेने पर तीन पैकेट मिले ,जिनमे चेक करने पर तीनों पैकेट में अवैध मादक पदार्थ अफीम होना पाया ,जिसका वजन मय बारदाना 1 किलो 637 ग्राम है जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 8 लाख 18000 रुपये है जिसको जप्त कर मुलजिम गोकुलदास को गिरफ्तार कर लिया है ।मुलजिम गोकुल दास से जप्त की गई अफीम के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि अवैध अफीम बबलू प्रजापत निवासी बिशनिया थाना गंगधार जिला झालावाड़ से प्राप्त कर अबोहर पंजाब में देने जाना बताया ,अवैध अफीम के बारे में अनुसंधान जारी है ,इस कार्यवाही में कांस्टेबल विनोद कुमार व ब्रजेश कुमार का विशेष योगदान रहा ।गठित टीम में अमरनाथ जोगी थाना प्रभारी ,कालूराम हेड कांस्टेबल ,राकेश कुमार ,रघुवीर सिंह ,रविन्द्र कुमार ,नारायण सिंह शामिल रहे ।