आदिवासी परिवार की बेटी ने लगाई विधायक कमलेश्वर डोडियार से न्याय की गुहार

आदिवासी परिवार की बेटी ने लगाई विधायक कमलेश्वर डोडियार से न्याय की गुहार
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी परिवारों के कल्याण के लिए रात दिन काम कर रहे 19 लोकसभा चुनाव से पूर्व मध्य प्रदेश में बिरसा मुंडा जी की जयंती मना कर आदिवासियों के कल्याण की बात कि गई वहीं मध्य प्रदेश में आदिवासियों की जमीनों को सूदखोर हड़प रहे हैं कई बार सुदखोरों से प्रताड़ित आदिवासी परिवार के लोग शासन प्रशासन के दरवाजे चक्कर लगाकर उनसे न्याय की गुहार लगाते हैं बावजूद कानून का हवाला देख उन्हें तारीख पर तारीख दी जाती है । सुत्र बताते हैं कि मंदसौर जिले में भी आदिवासियों का जातिय अस्तित्व खत्म कर जमीनें हड़पी जा रही है कई बार आदिवासियों की जमीन हड़पने मामले प्रकाश में आते हैं बावजूद आदिवासियों की जमीन हड़पने वालों पर शिकंजा कसने में तंत्र विफल रहता है, ताज़े मामले की यदि बात की जाए तो दलोदा का एक आदिवासी परिवार पिछली तीन पिडियो से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है दलोदा की रहने वाली शंभू बाई सुरेश भील बताती है कि गंगा बाई बेवा कचरमल जाती भील का एक मकान दलौदा स्टेशन रोड पर स्थित है आर्थिक तंगी के दौर में दलोदा के ही साहुकार के यहां गिरवी रखा था गंगाबाई के पीछे वारिश एक मात्र मोहन बाई हुआ करती थी गंगाबाई की मृत्यु के बाद गंगाबाई की पुत्री मोहन बाई द्वारा उक्त व्यापारी का रुपैया जमा करने के बाद ग्राम पंचायत में गंगा बाई के मृतक नामांतरण का आवेदन लगाया था परंतु गंगा बाई का मकान मोहन बाई के नाम नहीं हुआ इसी बीच बीमारी के चलते मोहन बाई की मौत हो गई इसी बीच नाबालिक वारिस शंभू बाई सुरेश भील लगातार न्याय के लिए गुहार लगा रही है बावजूद आज तक न्याय नहीं मिला सूत्र बताते हैं कि उक्त मामले में साहूकार की मौत के बाद साहूकार के वारिश द्वारा मृतक नामांतरण के लिए तहसील में मामले का आवेदन लगाया है इसी मामले में एक बार फिर पीड़ित शंभू भाई पति सुरेश भील ने तथ्यात्मक दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज कराते हुए नामांतरण खारिज कर गंगाबाई की वारिश के नाम पर नामांतरण के लिए आवेदन लगाया है देखने वाली बात होगी एक गरीब आदिवासी परिवार की महिला को राजस्व विभाग न्याय दे पता है नहीं यह आने वाले समय में देखने को मिल सकता है उधर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने वाली आदिवासी परिवार की बेटी ने भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडिया से भी न्याय की गुहार लगाई है