श्यामलाल के परिवार को 26 दिन बीतने के बाद भी न्याय नहीं, धाकड़ समाज द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा

श्यामलाल के परिवार को 26 दिन बीतने के बाद भी न्याय नहीं, धाकड़ समाज द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
श्री धाकड़ महासभा “युवा संघ जिला मंदसौर के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक के नाम एसपी कार्यालय पहुंचकर श्यामलाल धाकड़ निवासी हिंगोरिया बड़ा के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि श्यामलाल धाकड़ हिंगोरिया बड़ा की निर्मम हत्या दिनांक 17.7.2025 को कर दी गई थी। जो कि आज 26 दिन होने के उपरांत भी पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची और नही श्यामलाल धाकड़ के हत्यारे को पकड़ सकी है, ना ही कोई सुराग लगा सकी है। पुलिस की कार्यवाही से ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त प्रकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है और आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर स्वतंत्र घूम रहे हैं। आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए हैं, तो आरोपियों के हौसले और बुलंद होंगे और ऐसी घटनाएं को बढ़ावा मिलेगा। वह श्यामलाल के परिवार को 26 दिन बीतने के पश्चात भी न्याय नहीं मिल सका है। जिससे धाकड़ समाज आक्रोशित है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि श्याम लाल धाकड़ हिंगोरिया बड़ा के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए न्याय प्रदान करने की कृपा करे।
इस दौरान बाळाशंकर धाकड़ कैलाश धाकड, समरथ धाकड़ , श्याम धाकड़, राधेश्याम धाकड़ ,जिला अध्यक्ष रामेश्वर (रमेश) धाकड़ , मोहनलाल धाकड, सत्यनारायण, अर्जुन धाकड, महेश धाकड सहित धाकड़ समाज जन उपस्थित थे।
