एपीजे आईटीआई मल्हारगढ़ की स्टूडेंट ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रैक्टिकल जॉब में मुंबई शहर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

एपीजे आईटीआई मल्हारगढ़ की स्टूडेंट ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रैक्टिकल जॉब में मुंबई शहर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
मल्हारगढ। एपीजे आईटीआई मल्हारगढ़ इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की छात्रा नीलोफर मंसूरी निवासी बोतलगंज ने क्षेत्र का नाम रोशन किया नीलोफर ने केवल अपने माता-पिता और एपीजे आईटीआई का बल्कि पूरे मल्हारगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है आईटीआई का सबसे ज्यादा रोजगार वाला ट्रेड इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का प्रैक्टिकल जॉब वर्क स्किल कंपटीशन वेस्टर्न डिजाइन का शिविर हाल ही में भारत देश के मुंबई में रखा गया था जिसमें भारत के तकरीबन सभी राज्यों के होनहार आईटीआई के स्टूडेंट ने शिरकत की थी इस भारी प्रतिस्पर्धा वाले सेमिनार में मल्हारगढ़ एपीजे आईटीआई की छात्रा नीलोफर मंसूरी ने भी भाग लिया था जिनके नॉलेज और प्रैक्टिकल वर्क ने न केवल आईटीआई क्षेत्र के बल्की इंजीनियरिंग क्षेत्र के इंजीनियर एवं प्रोफेसर का भी ध्यान अपनी ओर खींचा और देशभर से आए स्टूडेंट का भी दिल जीत लिया नीलोफर ने अपने विस्तृत और बेहतरीन ज्ञान के प्रदर्शन के बदौलत पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसके बाद अतिथियों ने उन्हें पुरस्कृत किया और उनको बधाईयों का सिलसिला चलता रहा इस उपलब्धि से क्षेत्र में नीलोफर मंसूरी के नाम की चर्चा हो रही है।
एपीजे आईटीआई मल्हारगढ़ द्वारा गरिमामीय और सम्मानित बड़ी उपलब्धि पर एपीजे आईटीआई मल्हारगढ़ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नीलोफर मंसूरी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनका स्वागत सम्मान किया गया एवं संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र भी दिया गया इस अवसर पर संस्था डायरेक्टर खलील खान पठान , यूनुस मोहम्मद रंगरेज एवं संस्था स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे