मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 18 फरवरी 2025 मंगलवार

प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह आयोजित

रतलाम 17 फरवरी 2025/ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया के स्थानांतरण तथा महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी के स्वागत के लिए विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

प्राचार्य डॉ. कटारिया का स्वागत डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ. माणिक डांगे, डॉ. बामनिया, प्रो. विनोद जैन द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ. कटारिया के लिए अपनी भावनाओं और संदेशों को व्यक्त किया गया एवं पूर्व तथा वर्तमान छात्राओं द्वारा अपना अनुभव शोर्ट फिल्म के माध्यम से बताया गया। आपकी स्पष्टवादिता, कार्यनिष्ठा, समय प्रबंधन, अनुशासन एवं नियमो के ज्ञान से आपकी ख्याति दूर दूर तक प्रसिद्द है। आपको न केवल राज्य स्तर अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

डॉ. सुरेश कटारिया ने कहा कि उनकी 21 वर्षीय यात्रा में जो भी लोग उनसे जुड़े है उन्होंने किसी न किसी रूप में उन्हें प्रोत्साहित किया एवं उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय की यह खुबी है कि किसी भी परिस्थिति में सभी एकजुट होकर कार्य करते है और सकारात्मक रहते है । भविष्य में भी सदैव आप सभी के लिए उपस्थित रहेंगे।

डॉ. जोशी ने कहा कि डॉ. सुरेश कटारिया स्थानांतरित हुए है पर आपकी कमी महाविद्यालय को खलेगी। नव प्राचार्य डॉ. जोशी ने कहा कि डॉ. कटारिया अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से महाविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले गए व जिले में एकमात्र ए ग्रेड प्राप्त करने वाला महाविद्यालय बनाया। आपने ने कहा कि वे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ मिलकर एक सकारात्मक और प्रोत्साहक शैक्षिक माहौल बनाएंगे, ताकि सभी का व्यक्तिगत और शैक्षिक विकास हो सके। इस बदलाव को लेकर सभी में उत्साह है।

==================

रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन

रतलाम 17 फरवरी 2025/ जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओ द्वारा संचालित 65 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन किए जा रहे है। पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के तहत एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया जिले में अब तक तहसील आलोट में 1481, रतलाम ग्रामीण में 841, जावरा में 668, ताल में 624, पिपलौदा में 606, रतलाम नगर में 272, सैलाना में 118, रावटी में 48 एवं बाजना में 14 किसानों द्वारा पंजीयन करवाए गए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 4672 किसान पंजीयन किए जा चुके हैं।

किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च रहेगी। अतः समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले इच्छुक किसानों से अपील की जाती है कि वे अंतिम तिथि के पूर्व किसान पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}