मंदसौरमध्यप्रदेश

भारतीय किसान संघ द्वारा भुमि अधीग्रहण के विरोध में ज्ञापन सौंपा

 

मन्दसौर जिले की मन्दसौर सीतामऊ मल्हारगढ़ दलोदा सभी तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन दिया गया

आवश्यकता विहीन विकास का विरोध नहीं करता है परन्तु खेती किसानी का विनाश करने वाले का समर्थन नहीं करता है सरकार से यह बात स्पष्ट करना चाहता है कि इन्दोर में आउटर रिंग रोड मे किसानों की सहमति बिना ज्वाइन्ट सर्व प्रारंभ कर दिया उसको रोका जाए

विगत 12/वर्षों से गाईडलाइन नहीं बड़ाई अंत प्रति वर्ष 20/प्रतिशत के हिसाब से गाईडलाइन बड़ाई जावे नई गाइडलाइन अनुसार 4/गुना मुआवजा दिया जाए

प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों को भंग किया जावे यह अपने गठन के उद्देश्य से भटक रहे हैं भु माफिया की तरह काम कर रहे हैं सर्वोत्तम न्यायालय द्वारा सात सुत्रीय गाईडलाइन पालन वर्तमान राजपत्र में नहीं किए गये जाने से निरस्त किया जाये किसानों की आपत्ति निराकरण सम्बन्धित दर्ज में प्रकरण पारित की प्रति किसानों को प्रदान की जावे जनहित आवश्यकता विहीन अनियंत्रित भुमि अधीग्रहण को नियंत्रित जाकर जितनी भुमि का अधीग्रहण किया उतनी भुमि उस पटवारी हल्का में दिया जावे

भुमि अधीग्रहण की प्रक्रिया अधिनियम 2013/ मुल स्वरुप किया जावे उपरोक्त न्यायोचित बिन्दुओं पर सरकार गंभीरता से निर्णय नहीं लेती है तो भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत प्रत्येक तहसील स्तर पर उग्र आन्दोलन करने पर बाध्य होगा

सीतामऊ कर्षी उपज मंडी में सुधार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट युवावाहिनी रमेश चंद्र जाट कोमल पुरी मोहन लाल लोहार तहसील अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार मंत्री मुकेश प्रजापत गुलशन जाट सुमेर सिंह कमलेश बुढाना राधेश्याम पाटीदार श्याम सिंह आदि मौजूद थे

उक्त जानकारी भारतीय किसान संघ जिला इकाई मन्दसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}