
व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत छात्रों की विजिट का किया आयोजन
संस्कार दर्शन न्यूज़
चौमहला /झालावाड़ /रमेश मोदी
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडला ब्लॉक डग में सत्र 2024-25 से व्यावसायिक शिक्षा खोली गई है जिसके अंतर्गत स्कूली छात्रों को इलेक्ट्रिक ,वइलेक्ट्रॉनिक ,एसी व डीसी करंट का तकनीकी ज्ञान का प्रेक्टिकल इलेक्ट्रिक संस्थानों पर विजिट कर देना है ।इसी क्रम में आज शनिवार को स्कूल के प्राचार्य लाल चंद सोनी ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा पुस्तकीय ज्ञान के साथ साथ ऐसी शिक्षा ,जिसके द्वारा छात्र अपने दैनिक जीवन में आजीविका कमाने में सक्षम हो सके ,,बेडला विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी कुंज बिहारी निगम एवं कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार दरिया ने बताया कि विद्यालय में ट्रेड- इलेक्ट्रॉनिक्स & हार्ड वेयर खोला गया है जिसमे कक्षा 9 के 30विद्यार्थी इस ट्रेंड से जुड़े है,इनको इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक की तकनीकी जानकारी देने के लिए , विजिट के दौरान कस्बे चौमहला में स्थित प्राइवेट संस्थान एलीट आई टी आई , व मोदी इलेक्टॉनिक्स चौमहला, जमील रेडियो चौमहला एवं बिजली विभाग की विजिट करवाई गई जहां विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रिक मशीनों व उनके कलपुर्जो को जाना ,एसकके पश्चात , सभी विद्यार्थियों को अल्पाहाए नाश्ता करवाया गया।
भ्रमण को सरपंच प्रतिनिधि धीरज सिंह व smc अध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।