अकटहवा गांव में वित्तीय अनियमितता की जांच में विलंब, सीडीओ ने जांच अधिकारी को भेजा रिमाइंडर

अकटहवा गांव में वित्तीय अनियमितता की जांच में विलंब, सीडीओ ने जांच अधिकारी को भेजा रिमाइंडर
गोरखपुर भरोहिया ब्लॉक के अकटहवा गांव में वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी ने छह महीने बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं की है। शिकायतकर्ता कन्हैया लाल ने मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तक शिकायत की, लेकिन जांच अधिकारी ने अभी तक मौके पर पहुंचकर जांच नहीं की। सीडीओ ने जांच अधिकारी को दूसरी बार रिमाइंडर भेजा है। जांच अधिकारी का कहना है कि बीडीओ भरोहिया ने अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे जांच रुकी हुई है। वहीं, बीडीओ भरोहिया अरुन कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी उदय राज को नोटिस जारी किया गया है और यदि अभिलेख समय पर उपलब्ध नहीं कराए गए तो विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। शिकायतकर्ता कन्हैया लाल ने मिलीभगत की आशंका जताते हुए किसी अन्य अधिकारी से तत्काल जांच की मांग की है।