कृषि उपज मंडी मे अव्यवस्थाओ का अंबार, किसान व्यापारी सभी परेशान ,एस डी एम से मिले कांग्रेस नेता

कृषि उपज मंडी मे अव्यवस्थाओ का अंबार ,जाम किसान व्यापारी सभी परेशान ,एस डी एम से मिले कांग्रेस नेता व्यवस्था में सुधार की करी मांग
मल्हारगढ।लहसुन की एशिया की मानी हुई कृषिउपज मंडी पिपलिया में अव्यवस्थाओ का अंबार होने से किसान एवं व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।किसानों एवं व्यापारियों से भरपूर टेक्स वसूल रही है किंतु सुविधाओं के नाम पर शून्य ही है।
शुक्रवार को दोपहर में मंडी परिसर में स्थित केंटीन के कर्मचारी एवं किसानों के बीच विवाद होगया किसानों की सूचना पर मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार सुपड़ा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या भी मंडी पहुंचे व किसानों से चर्चा की मुंडला जिला नीमच के किसान मिथुन सिंह लहसुन लेकर मंडी मे आये थे उन्होंने अपनी लहसुन जो ढेड़ क्विंटल थी केंटीन के सामने खाली कर दी यह केंटीन के कर्मचारी को नागवार लगी उसने लहसुन के ठेर पर नली से पानी डाल दिया इससे किसान मिथुन सिंह के साथ ही अन्य किसान भी नाराज होगये ओर आक्रोशित किसानों ने केंटीन के कर्मचारी को खूब खरी खरी सुनाई।विवाद बढ़ता देख चौकी पुलिस भी मोके पर पहुंची और दोनों पक्षो से चर्चा की।
मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने केंटीन संचालक शिवपाल सिंह शक्तावत जी जो बाहर गए हुवे थे से फोन पर चर्चा की व पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाकर सुझाव दिया कि किसान की लहसुन जो गीली हुई है उसके भाव अब कम मिलेंगे तो अंतर की राशि का भुगतान आप करे शक्तावत ने कहा कि जो भी नुकसान हुवा है वह में किसान को दे दूंगा।बाद में दोनों पक्षो में समझौता होगया ओर किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट पुलिस में किसी ने नही की।
कांग्रेस नेता अनिल शर्मा एवं कन्हैया लाल पाटीदार ने आरोप लगाया कि मंडी प्रशासन की लापरवाही से मंडी में अव्यवस्थाओ का अंबार है मंडी में किसानों को किसी प्रकार की कोई सुविधा नही मिल रही है किसानों के लिए बने शेडो में कुछ व्यापारियों का अवैध कब्जा लंबे समय से चल रहा है,किसानघर में ऑफिस संचालित होरहा है, शुद्व पीने का पानी भी किसानों को नही मिलता है।
अव्यवस्थाओ के चलते आये दिन लगता है जाम
कृषि उपजमंडी में लहसुन लेकर आने वाले बडी संख्या मे वाहनों से पिपलिया मनासा मार्ग पर जाम लग जाता है इस कारण अन्य वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ता है।शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दो एम्बुलेंस भी लंबे समय तक जाम में फंसी रही बमुश्किक उन्हें रास्ता मिला।सड़क के दोनों ओर लहसुन से भरे ट्रेक्टर ट्राली एवं वाहनों से दुकानदार भी दुःखी है क्योंकि चार,पांच दिनों तक उनकी दुकानों के सामने वाहन खड़े रहने से दुकानदारी चौपट होती है।
अनुविभागीय अधिकारी एवं मंडी भारसाधक से मिले कांग्रेस नेता
मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, जिला कांग्रेस महामन्त्री बाबुखा मेवाती ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी एवं मंडी भारसाधक श्री रविन्द्र जी परमार से मिले व मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओ से अवगत करवाकर मनासा मार्ग पर लगने वाले जाम से अवगत करवाया साथ ही बताया कि मंडी ने वाहनों के लिए दो बीघा जमीन अधिग्रहण की है उसका कोई उपयोग नही हो पारहाहे,वाहनों के लिए पीछे कुएं के वहा गेट रखा जाय जिससे मनासा मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
कांग्रेसनेताओ ने कहा कि मंडी प्रशासन ने हमारे सुझावों व मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओ को नही सुधारा तो कांग्रेसजन आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदेही मंडी प्रशासन की ही रहेगी।
इस मौके पर मंडी में किसान मिथुन सिंह,महेन्द सिंह हाड़ा,पवन पाटीदार, चंदन सिंह हाड़ा,राजेन्द्र सिंह बोराना, अनिल सिंह बोराना, चतर सिंह बोराना, राकेश पाटीदार, रवि पाटीदार,किशनलाल चौहान ढिकन्या, किशोर उणियारा, दिनेश गुप्ता काचरिया,अनिल मुलासिया सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।