पिपलियामण्डी पुलिस द्वारा 16 वर्ष से फरार को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी,अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामण्डी निरी. नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता ।
वारन्टी ओमप्रकाश उर्फ नानकिया पिता मोनहलाल जाति भील उम्र 35 वर्ष नि. झोपडपट्टी हा.मु. नई आबादी बरखेडा पंथ थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर थाना पिपलियामंडी के अप0क्र0 49/2005 व माननीय जे0एम0एफ0सी0 महोदय न्यायालय नारायणगढ जिला मंदसौर के प्रकरण क्रमाक 68/2005 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण में वर्ष 2008 से फरार चल रहा था जो थाना पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा वारन्टी कि तलाश एवं गिरफ्तारी करने हेतु मुखबीर तंत्र तैयार कर वारन्टी की काफी समय से तलाश की जा रही थी। वारन्टी ओमप्रकाश उर्फ नानकिया को दिनांक 16.01.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त कर तत्काल वारन्टी की तस्दीक कराई गई तथा त्वरीत कार्यवाही करते हुवे वारन्टी ओमप्रकाश उर्फ नानकिया पिता मोनहलाल जाति भील उम्र 35 वर्ष नि. झोपडपट्टी हा.मु. नई आबादी बरखेडा पंथ , थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर को मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान, प्रआर 347 रामनारायण नागदा, प्रआऱ 594 राजवीर यादव ,प्रआर 560 हरदेश वर्मा, , प्रआऱ 111 धिरेन्द्रसिंह, आर. 446 गजेन्द्र सेन ,आर. 826 देवेन्द्रसिंह, आर. 890 पवन पाटीदार, आर. 203 शैलेन्द्रसिंह, आर. 103 शैलेन्द्रसिंह, आर.चा. 647 धनपालसिंह , मआर 04 कविता नागदा का सराहनीय योगदान रहा , जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।