नीमचमध्यप्रदेशराजनीति
शहर ब्लॉक कांग्रेस 9 अगस्त को निकालेगी तिरंगा यात्रा एवं मशाल जुलूस

**********************************
नीमच । शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच द्वारा गुरुवार को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में नीमच शहर में विशाल तिरंगा यात्रा एवं मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए नीमच शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी नीमच के मार्गदर्शन में 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसके अंतर्गत कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से सांय 6 बजे पश्चात आयोजित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणो में नमन करके शहर के विभिन्न मार्गों से तिरंगा यात्रा एवं मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस शाम 6:00 बजे प्रारंभ होगा जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ फोर जीरो स्थित भारत माता चौराहे पर पहुंचेगा जहां कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर नीमच शहर के कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागण, समर्पित कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा संगठन एवं विभिन्न विभाग के प्रकोष्ठों के, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ता गण इस अवसर पर उपस्थित होकर देश के महान शहीदों को नमन करेंगे। नीमच शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है।