
चौमहला /झालावाड़ – कस्बे में दुकानदारों द्वारा किये अतिक्रमण को हटाने प्रशासन ने की समझाइश ,नही मानने पर होगी कार्यवाही
संस्कार दर्शन न्यूज़ / रमेश मोदी – चौमहला के मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित व सुगम बनाने के लिए प्रशासन उतरा सड़को पर । कस्बे में दुकानदारो द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान फैला कर अतिक्रमण करने से व मुख्य चौराहे पर लगनेवाले अव्यवस्थित सब्जी व फल विक्रेताओं के ठेलो से यातायात बाधित हो रहा था ,और आएदिन जाम की समस्या आ रही थी , इस समस्या से नागरिको को निजात दिलवाने व यातायात सुगम व सरल बनाने के लिए उपखंड अधिकारी ,नायब तहसीलदार ,व थाना प्रभारी गंगधार ने जाप्ते सहित कस्बे में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों ,दुकानदारों से समझाइश की ,और उन्हें दुकानों के बाहर सामान नही रखने के निर्देश दिए ,साथ ही चेतावनी दी कि नही मानने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी ।