
हनुमंत कथा और सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी
चौमहला /झालावाड़
गंगाधर कस्बे में मेहता परिवार की ओर से आयोजित तीन दिवसीय हनुमंत कथा का बुधवार को हजारीबाग गंगाधर में समापन हुआ। जहां मेहता परिवार द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाया गया। जिसमे 11 जोड़े हमसफ़र बने। कथावाचक बागेश्वर धाम के परम शिष्य पंडित सुरेश शास्त्री बड़ौदा वालों के द्वारा विधि विधान से सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न करवाया गया। इस दौरान मेहता परिवार की ओर से सभी 11 वधुओं को उपहार एवं भेंट दी गई वहीं सभी पधारे श्रोतागण एवं अतिथियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी मेहता परिवार की ओर से की गई।
कार्यक्रम के आयोजन श्रेणिक मेहता , पूजा मेहता एवं समस्त मेहता परिवार द्वारा किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिलीप मोरी (भाजपा मंडल महामंत्री), मनीष मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, बंशीलाल राठौर,कालू पटेल जितेंद्र देवड़ा रवि मोरी कालूराम मोरी जितेंद्र सिंह परमार भूपेंद्र सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष हीरालाल वर्मा भुवनेश नीमा सुरेश माली बाबूलाल मेहर आदि की उपस्थिति सहयोग रहा।