
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दाल द्वारा रविदास महाराज की जयंती पर चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
संत शिरोमणि रविदास महाराज के जन्म जयंती के उपलक्ष में आलोट नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चल समारोह पर पुष्प बरसाते हुए, जय श्री राम, हर हर महादेव, भारत माता की जय, संत शिरोमणि रविदास महाराज की जय के जयकारे लगाते हुए पुष्प मालाओं से स्वागत किया एवं संत शिरोमणि रविदास महाराज की पालकी पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री तूफान सिंह यादव हनुमंतिया, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद चौहान बगुनिया, आलोट प्रखंड से प्रखंड संयोजक पंकज परमार विक्रमगढ़, प्रखंड सह मंत्री मंगल गिर डेहरी, प्रखंड सह मंत्री ओमप्रकाश चौधरी शेरपुर खुर्द, प्रखंड बोलो पासना प्रमुख लकी भनोपा विक्रमगढ़, प्रखंड सहसंयोजक समरथ सेन गुलबालोद, प्रखंड सेवा प्रमुख श्याम सिंह चौहान किशनगढ़, प्रखंड सह गोरक्षा प्रमुख समरथ सिंह चौहान अरवलिया भला और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड खंड एवं ग्राम समिति के कार्यकर्ता गण काफी संख्या में उपस्थित रहे।