
चौमहला /झालावाड़ – नियम विरुद्ध टोल वसूली के खिलाफ, एसडी एम को सौपा ज्ञापन -सात दिनों में कार्यवाही नही होने पर दी,विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – कस्बे के समस्त व्यापार संघों की अगुवाई में स्थानीय नागरिको ,चार पहिया वाहन चालकों ने मात्र 8 व 7 किलोमीटर की दूरी पर नियम विरुद्ध की जा रही टोल वसूली से त्रस्त होकर मुख्य मंत्री ,जिला कलेक्टर ,व पुलिस अधीक्षक के नाम उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन देकर उक्त वसूली को बंद करने की मांग की है , साथ ज्ञापन में सात दिनों में कार्यवाही नही होने पर ,नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है । – उल्लेखनीय है कि चौमहला से डग रोड पर 8 किलोमीटर की दूरी पर एवं प्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर उन्हेल मार्ग पर 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टोल नाको पर स्थानीय लोगो से भी नियम विरुद्ध टोल वसूली की जारही है ,स्थानीय नागरिकों को 8 किलो मीटर दूर रोझाना जाकर आना हो तो भी 85 रुपये टोल व नागेश्वर उन्हेल तीर्थ दर्शन कर वापस आना हो तो 50 रुपये टोल चुकाना पड़ रहा है ।वही 33 किलोमीटर दूर कायावर्णेश्वर महादेव कयासरा जाकर आने पर 210 टोल देना पड़ रहा है,इसके बारे में पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो सकी है समस्त व्यापार संघों ने इस टोल वसूली को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की है ,मांग पर कोई कार्यवाही सात दिनों के अंदर नही होने पर नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ,जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी ।