नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 फरवरी 2024

प्रदेश में मार्च से शुरू होगा जल-हठ अभियान
पंचायत स्तर के तालाबों का होगा जीर्णोद्धार

नीमच : 15 फरवरी 2024, प्रदेश में जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरक्षण, जल संवर्धन और वर्षा जल की उपयोगिता को बढ़ावा देने के लिए जल हठ अभियान की शुरुआत की जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीणविकास मंत्री के विधानसभा कक्ष में  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, जल संसाधन मंत्रीश्री तुलसीराम सिलावट, राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक में प्रदेश की जलसंरचनाओं के जीर्णोद्धार और जल क्षमता को बढ़ाने के लिए चर्चा की।जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के विजन अनुसार प्रदेश मेंप्राकृतिक संतुलन और पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संचयन के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। प्रदेशमें पंचायत स्तर पर स्थित 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल से छोटे तालाबों  में वर्षा का जल रोकने, जल भराव के क्षेत्रोंको अतिक्रमण मुक्त करने और उनके चारों ओर की मेढ़ को व्यवस्थित करने के लिए जन अभियान चलायाजाएगा।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि जल हठ अभियान को आंदोलन के रूप में चलाने  के लिए जन
भागीदारी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। जल हठ अभियान को प्रभावी रूप से देने के लिए प्रथम चरण में
प्रदेश के 200 से 250 तालाबों को उनके पुरातन स्वरूप में लाया जायेगा। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कीहमारी ऐतिहासिक विरासत में चोल, गोंड, संस्कृति में जल परिवहन और जल संरचनाओं को सबसे व्यवस्थित
माना गया है जो आज भी हमारे लिए आदर्श है।  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जल हठ  अभियान को धरातलपर उतारने के लिए माइक्रो-प्लानिग के साथ काम किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इसकेलिए एक मॉडल विकसित करेगा, जिसमें मनरेगा से बजट का प्रावधान कर अभियान की शुरुआत कीजाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिले के तालाबों को चिन्हित कर व्यवस्थित करने के लिए विशेषकार्य योजना बनाई जाएगी और बजट  प्रावधान के साथ धरातल पर कार्य रूप में परिणित किया जाएगा।मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश स्तर पर इसके लिए रणनीतिक रूप से एक मॉडल बनाया जाएगा औरए.बी.सी. ग्रेडिंग कर तालाबों के गहरीकरण, पेचिंग, बंधान और पौधारोपण के काम की शुरुआत की जाएगी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि तालाबों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए  जिलों के राजस्व अमलेको निर्देश किये जायेंगे। राजस्व विभाग द्वारा  इन सभी तालाबों का सीमांकन किया जाएगा और जल भराववाले क्षेत्रों को अंकित कर उनको अतिक्रमण मुक्त करने का कार्ययोजना वृहद रूप से किया जायेगा।
बैठक में सहमति जताई कि प्रथम चरण में प्रदेश के 250 तालाबों की जल संवर्धन तथा जल संरक्षणकार्य योजना अनुसार  30 जून तक पूर्ण कर लिया जाये।बैठक में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने कहा कि जल संसाधनविभाग इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्लांटेशन के काम को भी करेगा। साथ ही ऐसे तालाबों कोभी संरक्षित करने का कार्य किया जाएगा, जिससे आस-पास की आबादी को पेयजल और भू-जल स्तर कोबढ़ाया जा सके। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा की असामान्य स्थिति को देखते हुए वर्षा के जल कोरोकना और उसका बेहतर उपयोग बहुत जरूरी है, जल हठ अभियान इसमें एक मील का पत्थर साबित होगा।बैठक में प्रमुख सचिव, ग्रामीण विकास श्री विवेक पोरवाल, प्रमुख सचिव राजस्व श्री निकुंजश्रीवास्तव, जल संसाधन  के ईएनसी श्री शिशिर कुशवाह, और विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

-==============

ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी किसान सर्वे एवं राहत से छूटे नहीं:-मुख्यमंत्री डॉ.यादव

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करने के निर्देश

नीमच : 15 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गत 11 से 14 फरवरी के मध्य पूर्वीमध्यप्रदेश के कुछ जिलों असामायिक वर्षा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे करनेके निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि ओलावृष्टि से प्रभावित कोई भी किसान राहतऔर सर्वे से छूटे नही। सर्वे के बाद कलेक्टरों को आरबीसी 6(4) में किसानों को राहत राशि वितरितकरने के निर्देश दिए है।
बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिडोंरी, मण्डला, सतना, सिंगरौली, पन्ना, अनूपपुर एवंछतरपुर की 34 तहसीलों के 343 गाँव के 3 हजार 701 किसानों की फसलों के प्रभावित होने कीसूचना पर तत्काल सर्वेक्षण के निर्देश दिये गये है। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुरूपराहत प्रदान करने को कहा है। राहत राशि स्वीकृत करने के लिये पर्याप्त मात्रा में बजट उपलब्धहै।
उल्लेखनीय है कि ओलावृष्टि प्रभावितों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य शासन द्वारा121 करोड़ रूपये की राशि वितरित की गई है। विगत तीन वर्षों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावितकिसानों को 1 हजार 820 करोड़ रूपये की सहायता दी गई है।

========================
12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 7 हजार 800 विद्यार्थियों को मिली स्कूटी
नीमच: 15 फरवरी 2024, प्रदेश में सरकारी स्कूलों में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वींबोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए नि:शुल्कई-स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है। योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा केलिये प्रोत्साहित किया जा रहा है।
पिछले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इस योजना का लाभ प्रदेश के 7 हजार 800 विद्यार्थियोंको दिया गया। इन विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ई-स्कूटी प्रदान की गई। पुरस्कृतविद्यार्थियों ने नियमित परीक्षार्थी के रूप में अपनी शाला में कक्षा 12वीं की परीक्षा में समस्तसंकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं। योजना में लाभ प्राप्त करने वाले चयनित विद्यार्थी कोनि:शुल्क ई-स्कूटी के लिए अधिकतम 90 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।2.50 लाख विद्यार्थियों को दिलाई गई व्यवसायिक शिक्षा स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षादेने के लिए व्यवसायिक शिक्षा देने की योजना शुरू की है। पिछले शिक्षा सत्र में प्रदेश ने 1540स्कूल में 12 ट्रेड्स में करीब 2 लाख 56 हजार विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा दिलाई गई।विद्यार्थियों को एग्रीकल्चर, अपेरल, ऑटोमोटिव, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, बैकिंग एण्ड फायनेंस सर्विसेस,इलेक्ट्रिकल्स एण्ड हार्डवेयर, मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट, आईटी विद्या में नि:शुल्क व्यवसायिकप्रशिक्षण दिलाया गया।

================

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही-मदिरा जप्‍त

नीमच 15 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब निर्माण व अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन मेंविशेष अभियान में नयागांव चैनपुरा रोड पर गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोक करतलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर दो विमल के झोलों में कुल 315 पाव (प्रत्येक में 180 मि.ली.शराब) कुल 56.7 बल्क लीटर लॉयन देशी शराब फॉर सेल इन राजस्थान ओन्ली  शराब का बाजारमूल्य रु 30000/- का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया जाकर, धारा 34(1) एवं 34(2) मेंप्रकरण पंजीबद्ध किया। इस कार्यवाही में आबकारी उप‍ निरीक्षक श्री आर.एस.गरवाल एवं आबकारीआरक्षकों का योगदान रहा।

=====================

जिंदगी को हां और नशे को ना कहे- प्राचार्य ममता यादव
नशा मुक्ति पर स्‍कूली के बच्‍चों से चर्चा की एवं ली शपथ

नीमच 15 फरवरी 2024, नीमच सामाजिक नवांकुर संस्‍था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउण्‍डेशन
द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग नोडल अधिकारी जिला
समन्‍वयक जन अभियान परिषद श्री वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर एवं संस्‍था संरक्षक डॉ.संजय जोशी के
मार्गदर्शन में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत दूरदरसी के ग्राम अमावली महल
के शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में संस्था अध्यक्ष अनूपसिंह चौधरी द्वारा विद्यार्थियों
के लिए नशमुक्त्ति पर चर्चा की गई एवं सभी बच्चों को संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ममता यादव ने कहा कि जिंदगी को हां और नशे
को ना कहें! शिक्षक श्री विनोद शर्मा,श्री विजय सिंह राजावत,श्रीमती ज्योति राठौड़,श्रीमती खुशबू
लोधा ने भी बच्‍चो को नशा एवं नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। यह जानकारी
संस्था के उपाध्यक्ष किशोर बागड़ी द्वारा दी गई।
जनपद सीईओ श्री अरविंद डामोर व्‍दारा गुरूवार को महागढ़ में शाला परिसर के पास स्थित
दुकानों से तंबाकू सामग्री हटाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}