
*बूथ जीता चुनाव जीता मंत्र को लेकर आज भादवामाता मंडल में प्रत्येक बूथ स्तरीय बैठक संपन्न,*
=====≠====≠===≠==
पालसोडा – भारतीय जनता पार्टी के भादवामाता मंडल में आज प्रत्येक बूथ पर ,,बूथ जीता चुनाव जीता मंत्र,, को लेकर (कोल्हापुर महाराष्ट्र) बूथ,विस्तारक श्री स्वप्निन जारंग ने प्रवास किया। प्रवास के दौरान शक्ति केंद्र पालसोड़ा और बामनिया, अड़मालिया के प्रत्येक बूथ स्तरीय ग्राम कालूखेड़ा कचोली भंवरासा पालसोड़ा पिपलियाव्यास बामनिया बरखेड़ा चंपी गांव में बैठक ली बैठक में संगठन विस्तारक के रूप में आए श्री स्वप्निन जारंग ने संबोधित करते हुए। आगामी चुनाव को देखते हुए प्रत्येक बूथ समिति और पन्ना प्रमुख को सक्रियता लाना बहुत जरूरी है सक्रियता के साथ काम करना पड़ेगा तभी मूल मंत्र के साथ चुनाव जीता जा सकता है। इस अवसर पर भादवामाता मंडल के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह सिसोदिया , प्रभारी, रतन मालावत, बापूसिंह चौहान राजीव गरासिया राजेंद्रसिंह चौहान डॉ नरेंद्र शर्मा, समरथ गुप्ता, सत्यनारायण राठौर, समरथ देवड़ा, रवि पाटीदार श्यामलाल पोरवाल नंदकिशोर पोरवाल मदन जी पाटीदार कन्हैया लाल दास शांति लाल जी जाट तरुण जी व्यास ईश्वरलाल गरासिया लखन जाट एवं सभी देव दुर्लभ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।*