समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 12 फरवरी 2025 बुधवार

//////////////////
सेफर इंटरनेट डे पर विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित
रतलाम 11 फरवरी 2025/ सेफर इंटरनेट डे पर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री श्रेय भावसार ने साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। श्री भावसार ने सुरक्षित पासवर्ड प्रबंधन फिशिंग अटैक से बचाव, सोशल मीडिया सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय और सरकारी पोर्टल पर सुरक्षित लोगों प्रक्रिया जैसे विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर सेफर इंटरनेट देकर महत्व पर भी प्रकाश डाला गया जिसे हर वर्ष फरवरी के दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत यूरोपीय यूनियन की insafe संस्था ने 2004 में की थी जिसका उद्देश्य डिजिटल दुनिया को सुरक्षित जिम्मेदार और सकारात्मक रूप से उपयोग करने के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष की थीम ^^एकजुट होकर सुरक्षित इंटरनेट के लिए^^ थी, जो साइबर सुरक्षा में सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देती है। कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा। उपस्थित सभी व्यक्तियों ने डिजिटल सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाने, साइबर जागरूकता बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यशाला को सफल बनाया।
=================
प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह समिट के समापन सत्र में होंगे शामिल
जीआईएस में आ रहे विदेशी उद्योग समूहों और वाणिज्यिक दूतावासों के साथ समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में होगी विशेष बैठक
रतलाम 11 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी 23 फरवरी को छतरपुर में कैंसर अस्पताल का भूमि-पूजन करेंगे। अगले दिन 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारी जारी हैं। समिट में विदेशों से आने वाले उद्योग और व्यापार समूहों तथा विभिन्न देशों के वाणिज्यिक दूतावासों से बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए 12 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र के व्यवस्थित विकास और जनकल्याण को गति प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रयागराज कुंभ पहुंच रहे जन सैलाब के संदर्भ में कहा कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक है। रीवा की ओर से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रीवा सहित मैहर, सतना, मऊगंज और सीधी में ठहरने, भोजन और छोटे बच्चों के लिए दूध-बिस्किट सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। शासकीय एजेंसियां, स्वयंसेवी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से व्यवस्था में लगी हैं। चिकित्सा आवश्यकताओं के लिए एंबुलेंस और डॉक्टर आदि की भी व्यवस्था है। वाहनों की पार्किंग, पुलिस की हाई-वे पेट्रोलिंग और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट आदि की व्यवस्था के परिणाम स्वरुप जाम की स्थिति में तुलनात्मक रूप से कमी आई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रयागराज से आने-जाने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए मार्गों के नियोजन, प्रयागराज प्रशासन से तालमेल और श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान लगाते हुए व्यवस्था की जा रही है। महाराष्ट्र सीमा पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों के आवागमन का प्रबंधन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रयागराज कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भीड़ और आवागमन की स्थिति का गूगल सहित अन्य स्रोतों से जानकारी के आधार पर कार्यक्रम बनाने के आहवान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों से भी जन-सामान्य को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा वार विजन डॉक्यूमेंट विकसित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने मंत्री और विधायकगण को क्षेत्र के लोगों से बेहतर संवाद के लिए अपने-अपने स्तर पर वर्चुअल व्यवस्था विकसित करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ ही राजधानी से भी अधिक प्रभावी तरीके से सतत् संपर्क बनाने में मदद मिलेगी।
===============
जनसुनवाई में 52 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
रतलाम 11 फरवरी 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने प्राप्त 52 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा भी जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई में ग्राम पलाश निवासी मीराबाई ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया विधवा होकर गांव में ही निवासरत है तथा प्रार्थिया के पास न तो कोई भूमि है और ना ही कोई आवास। प्रार्थिया को शासन की किसी भी योजना का लाभ भी प्राप्त नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में प्रार्थिया को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास उपलब्ध कराया जाए। आवेदन सीईओ जिला पंचायत को भेजते हुए निर्देशित किया गया है कि आवेदिका का पात्रता परीक्षण कराया जाकर पात्रता है तो आवास सर्वे अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
ग्राम बिबडौद निवासी राधेश्याम तथा हरीकिशन सेन ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थीगण की पैतृक कृषि भूमि ग्राम में ही स्थित है। उक्त भूमि के सर्वे नं. पर अशोक सेन, गोपाल सेन तथा मुकेश सेन के नाम जुडे हुए हैं तथा हम दो भाइयों के नाम जुडे हुए नहीं है। हमारे पिताजी का निधन 1996 में हो गया था जिसके बाद इन तीनों भाइयों ने हम दो भाइयों से मकान खाली करवा लिया तथा कहा गया कि यह हमारा पैतृक मकान है तथा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। हम दोनों भाइयों द्वारा ग्राम पंचायत से सूचना के अधिकार के तहत नामान्तरण, पूर्व नामान्तरण के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई तो कहा गया कि इससे संबंधित जानकारी इस कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। कृपया मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए अधीक्षक अभिलेख को भेजा गया है।
ग्राम देहरी तहसील आलोट निवासी नग्गुबाई खारोल ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया की भूमि ग्राम देहरी में ही स्थित है जिसके कब्जे के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा आदेश पारित करते हुए उक्त भूमि को प्रार्थिया के स्वत्व, स्वामित्व एवं आधिपत्य की घोषित किया गया है, जिसमें भूमि की चतुर्सीमा का भी उल्लेख किया गया है। उक्त भूमि के नक़्शे में त्रुटि है, जिसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। अतः भूमि की नक्शा दुरुस्ती की अनुमति प्रदान की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम आलोट को भेजा गया है।
पिपलौदा तहसील के ग्राम नवाबगंज निवासी लक्ष्मणसिंह निनामा ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया दिव्यांग होकर कार्य करने में असमर्थ है तथा प्रार्थी को दिव्यांग पेंशन का लाभ मिलता है, परन्तु पेंशन राशि से परिवार का भरणृ-पोशण करना मुश्किल होता है। अतः प्रार्थी को बी.पी.एल. राशन कार्ड प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए खाद्य अधिकारी को प्रेषित किया गया है।
तहसील बाजना के ग्राम गढीकटारा निवासी प्रकाश कटारा ने बताया कि प्रार्थी ग्राम में ही निवासरत है तथा प्रार्थी की कृषि भूमि भी ग्राम में है। प्रार्थी द्वारा अपनी कृषि भूमि में गेहूं फसल बोई थी। विगत 25-26 जनवरी को करीब 50 से 60 घोडारोज (नील गाय) उसके खेत में घुस आए और गेहूं की खडी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जिससे प्रार्थी को काफी नुकसान हुआ है। घोडारोज के कारण क्षेत्रीय किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। प्रार्थी को नष्ट हुई फसल का मुआवजा प्रदान किया जाए। आवेदन निराकरण के लिए बाजना तहसीलदार को भेजा गया है।
========…..==========