समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 फरवरी 2025 बुधवार

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए श्री अर्जुन सिह डाबर सम्भागीय पर्यवेक्षक नियुक्त
जिले में दो परीक्षा केंद्रों पर होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा – उड़न दस्ते गठित
नीमच 11 फरवरी 2025, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 जो 16 फरवरी 2025 को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय नीमच के 2 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 नीमच एवं श्रीसीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में होगी। आयोग द्वारा श्री अर्जुन सिहं डावर, से.नि. अपर कलेक्टर के मोबाईल नम्बर 9425084964 संभागीय उज्जैन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा को पर्यवेक्षक श्री डाबर को लायजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा में जिले के दोनों केंद्रो पर क्रमश: 400 एवं 248 इस तरह कुल 648 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले में इस परीक्षा के सुचारू सम्पादन के लिए परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु दो उडन दस्ते गठित किए गए है। प्रथम उडन दस्ते में डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मी श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुश्री कविता कडेला तथा दूसरे उड़न दस्ते में डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना एवं प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मालवीय को शामिल किया गया है।
=================
जिले की अधिकाधिक पंचायतों को टी.बी.मुक्त पंचायत घोषित करवाए-श्री चंद्रा
जिला अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
नीमच 11 फरवरी 2025, राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत जिले की अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को टी.बी.मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करवाए। साथ ही टी.बी.मुक्त पंचायतों के प्रस्ताव का नामांकन करवाए। ग्राम पंचायतों के सभी नोडल अधिकारी निरोग्यम नीमच अभियान के तहत ग्राम पंचायतों का नियमित रूप से भ्रमण कर अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कार्य का जायजा ले। चिन्हित क्षय रोगियों को फूड बास्केट का वितरण करवाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे एवं सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने संबल योजना के तहत स्वीकृत प्रकरणों एवं भुगतान की समीक्षा करते हुए सभी निकायों को निर्देश दिए, कि किसी भी पात्र हितग्राहियों का संबल योजना में आर्थिक सहायता का कोई भी प्रकरण स्वीकृति के लिए लंबित ना रहे और शासन से बजट राशि प्राप्त होने के बाद किसी भी प्रकरण में भुगतान लंबित ना रहे।
कलेक्टर ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत जनजागरूकता के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शिविर आयोजित कर, आमजनों को घरों पर सौलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करने और उनके प्रकरण तैयार करवाने के निर्देश भी ऊर्जा एवं अक्षय ऊर्जा विभाग को दिए। बैठक में कलेक्टर ने निरोग्यम अभियान के तहत गांवों में सभी विभागों के ग्रामीण अमले द्वारा संयुक्त रूप से टीम भावना के साथ डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश भी दिए। उन्होने सभी विभागों को 50 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण करवाने, नगरीय निकाय, रतनगढ़, रामपुरा, जावद के सीएमओ को लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण करवाकर, शिकायतें बंद करवाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश ।
================
जनसुनवाई आवेदनों का तत्परापूर्वक निराकरण कर, आवेदकों को लिखित में अवगत करवाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की जनसुनवाई – 109 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 11 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 109 आवेदकों की समस्याए सुनी और उनका तत्परतापूर्वक निराकरण कर, की गई कार्यवाही से संबंधित आवेदक को लिखित में अवगत करवाने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेडे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्री चंद्रसिह धार्वे, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में सुरजना के रामसुख पाटीदार ने एक मात्र परम्परागत रूढीगत रास्ता खुलवाने, गिरदौडा के किशनसिह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, नीमच सीटी की कैलाशी बाई ने मकान के लिए पट्टे की जमीन उपलब्ध करवाने, ग्वालटोली निवासी जागृति ने शासकीय भूखण्ड को अपना बताकर, कम दाम में प्लाट बेचने का झासा देकर धोकाधडी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर, हडपी गई राशि दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में इंदिरा नगर नीमच के अब्दुल गफ्फार, बिहारगंज नीमच की राधाबाई, बरूखेडा के भेरूलाल, सिलावटी मोहल्ला रामपुरा के मुकेश गौड, नीमच के सुधीर अग्रवाल, चचौर के उस्मान, अठाना की कमलाबाई, रिटायर्ड कॉलोनी बघाना के रामलाल, बंगला नं.55 नीमच की सुनिता यादव, पिपलिया खुर्द के भोनीराम, गिरदौडा के भंवरलाल, पिपलिया व्यास के श्यामलाल रेगर, ढाबी की भावना कुंवर आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
=================
ई-केवायसी व फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करने
अठाना में जागरूकता रैली- नुक्कड़, नाटक सम्पन्न
नीमच 11 फरवरी 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री प्रीती संघवी एवं तहसीलदार जावद सुश्री मयूरी जोक की उपस्थिति में ग्राम अठाना में सोमवार को ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जागरूकता रैली आयोजित की गई और बस स्टैंड अठाना पर नुक्कड़ नाटक भी किया गया। किसानों को खसरा, ई-केवाईसी करवाने व फार्मर आईडी बनवाने के लिए गली-गली घूम कर प्रेरित किया। इस अवसर पर कस्बा पटवारी अठाना के श्री अक्षय बोराना, खोर के पटवारी श्री कुणाल सेनी, ढाणी के पटवारी श्री ओमप्रकाश सुथार, सरोदा के पटवारी श्री योगेंद्र सिंह चौहान व ओशिन मसीह व युवा कृषक सौम्य शर्मा तथा नगर परिषद की टीम की उपस्थिति में अठाना नगर का भ्रमण कर, लोगों को ई-केवाईसी पर फॉर्म रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
=============…….===============
जिलों की सभी पंचायतों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा
नीमच 11 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं और निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए, कि जिले की सभी पंचायतों में नल से जलापूर्ति सुनिश्चित करें। कोई मजरा, टोला नहीं छूटे। निर्माणाधीन सड़क एवं पुलियाओं के कार्य 31 मार्च 2025 तक पूर्ण करवाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि भादवामाता में सड़क, डिवाईडर निर्माण कर, सौदंर्यीकरण का कार्य करवाए ।शहर में रेल्वे ब्रीज का कार्य प्रारंभ करवाकर तेजी से पूर्ण करवाए। सड़क डामरीकरण एवं बेसवर्क का कार्य तत्काल शुरू करवाकर, 10 मार्च तक पूर्ण करवाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे सूची सभी ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा करवाने के भी निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में अविलम्ब मस्टर जारी करने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने पीसीओ, ई.ई.आर.ई.एस. एवं सभी जनपद सीईओ की टीम बनाकर हर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश में नीमच जिला टाप 10 की सूची में आए ऐसा प्रयास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 800 आवास निर्माण का कार्य एक माह में पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। वाटरशेड परियोजना में चेकडेम, स्टापडेम निर्माण के कार्य 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ करवाकर, मई तक पूर्ण करवाने और स्टापडेमों के स्थल चयन में जल भराव की क्षमता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए हैं।
===============
कलेक्टर द्वारा नीमच जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित
नीमच 11 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा सम्पूर्ण नीमच जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश (उक्त स्थानीय अवकाश कोषालय एवं बैंक को छोड़कर) घोषित किए गए है। कलेक्टर द्वारा 27 मार्च 2025 गुरूवार को रंगतेरस, 27 अगस्त 2025 बुधवार को गणेश चतुर्थी, एवं एक अक्टूबर 2025 बुधवार को महानवमी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।