नई शिक्षा नीति के विरोध में एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
NSUI burnt effigy of education minister in protest against new education policy

****************************
मन्दसौर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मंदसौर द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री आशुतोष चोकसे के निर्देश पर व जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में गांधी चौराहा पर 7 जुलाई को नई शिक्षा नीति के विरोध में पी.जी. कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन किया व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। पुतला जलाने के दौरान भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा पूतले को लेकर छीना छपटी की लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ता शिक्षा मंत्री का पुतला जलाने में सफल रहे।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने बताया कि मप्र सरकार लगातार छात्र हितों की अनदेखी कर रही हैं। नई शिक्षा नीति में एटीकेटी समाप्त कर दी है और भी अन्य मुद्दे शामिल हैं। सरकार की छात्र विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। जल्द से जल्द नई शिक्षा नीति पर रोक नहीं लगाई गई तो एनएसयूआई आंदोलन करने को मजबूर होगी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष सम्यक जैन, दलौदा ब्लॉक अध्यक्ष हरीश पाटीदार, श्रीद पांडे, लॉ कॉलेज परिसर अध्यक्ष दुर्गाशंकर धाकड़, यशवंत भाटी, यश श्रीवास्तव, दिलकुश पाटीदार, अन्नू यादव, महेश लक्षकार, राकेश पाटीदार, गौरव बौरासी, मुकेश शर्मा, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।