
पीएम श्री नवोदय विद्यालय द्वारा किशनगढ़ में गति निर्धारित,चलित पुस्तकालय, सामुदायिक कार्यक्रम सम्पन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट द्वारा गति निर्धारण एवं सामुदायिक कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम किशनगढ़ भादवा माताजी मंदिर प्रांगण में आपदा प्रबंधन, जल संचयन, प्राथमिक चिकित्सा, पोषण आहार एवं चलित पुस्तकालय गतिविधियां ग्राम के सरपंच दिलीप तँवर, उपसरपंच नारायण सिंह तँवर ,प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं पंच गुमानसिंह के आतिथ्य एवं स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य विनोद कल्याणे एवं काउंसलर वर्षा मेहरा की उपस्थिति में संपन्न हुये।
सर्वप्रथम समस्त अतिथियों एवं नवोदय शिक्षकों का स्वागत पुष्पहार से स्थानीय ग्राम जनों एवं पंचायत द्वारा किया गया,स्वागत पश्चात सामुदायिक कार्यक्रम प्रभारी सीमा जाट के मार्गदर्शन में छात्र मा केशव राठौड़ एवं साथियों द्वारा आपदा प्रबंधन आग,बिजली,भूकम्प एवं प्राथमिक चिकित्सा आदि से बचाव पर आधारित नाटकीय मंचन सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया,विद्यालय की छात्रा कु दुर्विका झंवर एवं साथियों द्वारा जल संचयन पर आधारित नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया जबकि छात्र किंशुक दायमा एवं साथियों द्वारा पोषण आहार संबंधित जानकारियों को रोचक ढंग से समझाया गया।
कार्यक्रम को विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली,काउंसलर वर्षा मेहरा,स्थानीय विद्यालय प्राचार्य विनोद कल्याणे एवं अभिभावक चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा सम्बोधित कर पीएम श्री नवोदय विद्यालय की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के सामुदायिक गति निर्धारित कार्यक्रमो एवं चलित पुस्तकालय (मोबाईल लाइब्रेरी) की सराहना की एवं कहा कि विद्यालय की उक्त गतिविधियों से जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं सीखने को मिलेगा तथा विद्यार्थी प्रेरणा प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन पर आधारित बायोग्राफी पुस्तकें एवं अन्य सामग्रियों पानी की बोतल, टिफिन,पेन,कंपास आदि का वितरण अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक शम्भू सिंह तंवर,श्यामलाल धाकड़,भेरूलाल पाटीदार,ज्ञानेंद्र दिवाकर,भंवरलाल सेन,शेख यूनुस पीसीओ पंचायत ,बाबूलाल पडियार,बाबूलाल परमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नवोदय पुस्तकालय अध्यक्ष मनोज कुमार जोशी तथा आभार प्रदर्शन पेस सेटिंग प्रभारी एजाज शेख द्वारा किया गया।