
बिलवास गांव में संपन्न हुआ नौ कुंडी महायज्ञ, 30 जोड़ों हवन के आयोजित

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर (नीमच)। तहसील मनासा के भदाना पंचायत के बिलवास गांव में श्री देवनारायण भगवान सप्तमी समिति एवं भील समाज के सहयोग से नौ कुंडी महायज्ञ एवं हवन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 30 जोड़ों हवन नो कुंडी यज्ञ में बिठा गए एवं देवनारायण भगवान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
गांव में 500 से अधिक भील आदिवासी समाज के परिवारों के साथ हजारों परिवार की उपस्थिति में इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत गणपति स्थापना एवं जल यात्रा से हुई। तत्पश्चात, नौ कुंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें हवन यज्ञ में बैठे 30 जोड़ो के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पंडित कैलाश नागदा एवं लक्ष्मण खाटकी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद कलश यात्रा निकाली गई एवं भगवान देवनारायण का अभिषेक किया गया।
इस पावन अवसर पर मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं पत्रकार राजेंद्र पटेल, ज्ञान सिंह भागल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज के हित में वे सदैव खड़े रहेंगे और उनकी आवाज उठाते रहेंगे।
इस महायज्ञ और धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल था। आयोजन स्थल पर मेला, झूले, चकरी एवं विभिन्न दुकानें भी लगाई गईं, जिससे यह आयोजन मिनी प्रयागराज महाकुंभ जैसा प्रतीत हो रहा था। श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण का आशीर्वाद लिया एवं धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में भक्तजनों के लिए महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दिनभर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अंत में आयोजन समिति के सदस्य लक्ष्मण खाटकी ने सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।