शामगढ़मंदसौर जिला
कावड़ यात्रा निकाली एवं भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया

कावड़ यात्रा निकाली एवं भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया
शामगढ़- नगर में सावन मास बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, इसी के अंतर्गत श्रावण मास के पहले सोमवार को शांतिकुंज स्थित बडकेश्वर महादेव हरिओम पुरम से कावड़ यात्रा निकाली, जो नगर के मुख्य मार्ग होकर सुवासरा रोड मुक्तेश्वर महादेव पहुंची, कावड़ यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया, यात्रा में पुरुष एवं महिलाएं कावड़ लेकर व भक्तजन नृत्य करते चल रहे थे,
बस स्टैंड पर श्री शिव हनुमान मंदिर पर भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार महिला मंडल द्वारा भगवान जगन्नाथ के रूप में किया गया,
रात्रि में महाआरती के पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया, बड़ी संख्या में भक्त जनों ने भगवान भोलेनाथ का जगन्नाथ रूप में दर्शनों का लाभ लिया।



