
चौमहला /झालावाड़ – चौमहला में बायपास बनने का निकला टेंडर -12.49 करोड़ में बनेगा बायपास
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – राज्य सरकार ने अपनी बजट घोषणा 2023/2024 में इस बायपास को स्वीकृत किया था ,जिसपर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 1249.18 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया है , इस बारे में क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने विस्तार से जानकारी देते हुवे बताया कि यह बायपास मल्हारगंज चौराहे से बिलावली तक 20 मीटर चौड़ा बनेगा , जिसमे एक मीटर का डिवाइडर बनेगा दोनों और नालियां बनेगी और रात्रि में सुविधाजनक आवागमन हेतु बेहतर लाइटिंग लगेगी । ज्ञात रहे चौमहला मेंआबादी के बीच मुख्य मार्ग पर रेल्वे फाटक 32 पर अंडर पास का निर्माण होने से ,भारी वाहनों ,बसों का आवागमन बंद हो गया था ,जिससे सारा ट्राफिक बिलावली – मल्हारगंज बायपास से गुजर रहा था ,जो कच्चा होने से धूल के गुबार व बरसात में कीचड़ व वाहनों के फ़सने से नागरिको को भारी परेशानी आ रही थी ,इसको बनाने की नागरिक कई दिनों से मांग कर रहे थे ,इसके बन जाने से आवागमन में सुविधा होगी ।इस मार्ग पर रेलवे द्वारा ओवर ब्रिज पहले ही बनाकर तैयार कर दिया है केवल रोड बनना बाकी था ,जिसके टेंडर सार्वजनिक विभाग ने जारी कर दिए है ,जिससे क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर है ।