
जिला स्तरीय ओलम्पियाड में आलोट विकास खंड से जिला स्तरीय परीक्षा में एक मात्र छात्रा का चयन
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में हाई स्कूल कछालिया की एक मात्र कक्षा आठवीं की छात्रा गुनगुन कृष्ण पाल सिंह का चयन हुआ है।इस चयन पर प्राचार्य राजीव लोचन कुशवाहा, दिनेश संगीतला, श्रीमती भावेश कुशवाहा, अनिल पाठक, भेरूलाल चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुष्प माला पहनाकर छात्रा के उज्जवल भविष्य ओर निरंतर सफलता की सीढ़ियां पार करते रहने की कामना करते हुए विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा को सम्मानित किया गया।छात्रा आलोट ब्लॉक से माध्यमिक स्तर मैं एकमात्र छात्रा गुनगुन का चयन होने से परिवार सहित प्रसन्न हैं।