पीएचई विभाग द्वारा जल संरक्षण व स्थायित्व की कार्य योजना ग्राम लिंबावास में बनाई गई

पीएचई विभाग द्वारा जल संरक्षण व स्थायित्व की कार्य योजना ग्राम लिंबावास में बनाई गई
मंदसौर ।भारत शासन के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत जिले मे क्रियान्वित की गई नल जल प्रदाय योजनाओ से ग्राम वासियों को वर्ष भर शुद्ध व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके, इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा समुदाय संचालित ग्राम जल सुरक्षा एवं संरक्षण कार्यक्रम की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री प्रदीप गोगादे के निर्देशन में विभाग के जिला सलाहकार श्री मुकेश गुप्ता ने ग्राम लिंबावास में स्थापित पेयजल स्रोतों को रिचार्ज करने एवं ग्राम में समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पांच भागों में जिनमे समुदाय संचालित जल स्थायित्व कार्य योजना, पेयजल सुविधाओं का संचालन एवं रखरखाव की कार्य योजना, पेयजल गुणवत्ता प्रबंधन कार्य योजना, पर्यावरण स्वच्छता कार्यक्रम योजना एवं अपशिष्ट ठोस कचरा प्रबंधन की कार्य योजना ग्राम वासियों के सहयोग से तैयार की जा रही है।पेयजल स्त्रोतो का जल स्तर बढ़ाने के लिए ग्राम में स्थित तालाब व तलाई का गहरीकरण, पेयजल कूप का गहरीकरण, पेयजल स्रोतों को स्वच्छ व सुरक्षित रखने उनका नियमित क्लोरिनेशन करने एवं स्रोतों से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परीक्षण नियमित रूप से इसके साथ ही ग्राम की योजना में सम्पूर्ण ग्राम वासियों की जन सहभागीता सुनिश्चित करने, गांव के ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थों के निष्पादन करने ग्राम का जलस्तर बढ़ाने ने के लिए जल संरक्षण व संवर्धन की छोटी-छोटी वीधियो बोरी बंधान, रिचार्ज पीट, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, खेत तालाब के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री मांगीलाल पोरवाल, सचिव श्रीअमरसिंह चंदेल, आशा कार्यकर्त्ता, शिक्षक सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।