
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जड़वासा
ढोढर में शीतला माता कुलदेवी स्थान पर एक पानी की टंकी और चबूतरे का सेट, विधायक नीधि द्वारा राशि स्वीकृत एवं भूमि पूजन
ढोढर। ग्राम के वार्ड नंबर 11 के बस्ती वासियों की मांग को लेकर ढोढर ग्राम पंचायत के पुर्व सरपंच प्रतिनिधि राकेश चौहान उप सरपंच जगदीश परमार अरविंद चौहान बनटी चौहान रवि चौहान आदि लोग क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेंद्र जी पांडेय से मिले थे इन की मांग थी कि पुरानी बाछडा बस्ती में समुदाय कि कुल देवी और शितला माता का मदिर है यहा पर बस्ती के लोगों का आवागमन होता हमारे सभी कार्य क्रय यहां पर होते हैं इस पर विधायक बस्ती के लोगों के लिए एक पेयजल टकी चालीस हजार रुपये की विधायक निधि से और एक चबूतरे पर एक सेट निर्माण के लिए दो लाख रुपये की राशि स्वीकृत की जिस का कार्य प्रारंभ बुधवार को ढोढर ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश माली उपसरपंच जगदीश परमार पुर्व सरपंच प्रतिनिधि राकेश चौहान अरविंद चौहान बनटी चौहान लक्की चोहान द्वारा किया इस पेयजल टकी से पानी की समस्या हल होगी और सेट निर्माण कार्य से बस्ती के लोगों को सुविधा मिली है ईस माग को हल करने के लिए लिए विधायक सा का बस्ती वासियों ने आभार प्रकट किया।