शिप कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक आयोजित की गईं
बैठक में बी एल ओ एवं कार्यकरताएं उपस्थित हुई
नीमच
डॉ बबलु चौधरी
13 मई को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए लोकसभा निर्वाचन के तहत घर घर मतदाता पर्ची वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है जिसमे बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप देकर रसीद प्राप्त की जा रही है, व मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसी क्रम में नीमच जिले की मनासा तहसील की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के पंचायत परिसर मे सचिव गोपाल मेहता द्वारा सिप कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य 1 तारीख से लगाकर 12 तारीख तक होने वाली रोज की गतिविधियों के बारे में बताया जो इस प्रकार है
*गतिविधि का विवरण* 1/5/2024 बुधवार
को घर-घर मतदाता जागरूकता के पेम्पलेट लगाना 2/5/2024 गुरूवार को
नैतिक मतदान प्रतिज्ञा रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाना
3/5/2024 शुक्रवार को
समस्त मतदान केन्द्रो पर रैली का आयोजन करना
4/5/2024 शनिवार को
समस्त मतदान केन्द्रो पर निर्वाचन न्योता वितरण करना
5/5/2024 रविवार
बुथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक का आयोजन करना 6/5/2024 सोमवार को
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पौधा रोपण करवाना
7/5/2024 मंगलवारको
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रंगोली/मेंहन्दी प्रतियोगिताआयोजित करवाना
8/5/2024 बुधवार
महिला मतदाता जागरूकता हेतु मतदान कलश यात्रा का आयोजन करवाना
9/5/2024 गुरुवार
मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल बांटना 10/5/2024 शुक्रवार को
मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण देना 11/05/2024 शनिवार को बूथ सजाओ कार्यक्रम आयोजित कर बूथ सजाना व 12/05/2024 रविवार को मतदाता टीम का स्वागत करना आदि बताया गया बैठक में ग्राम पंचायत के सचिव गोपाल मेहता, साहयक सचिव ईश्वर सिंह सोलंकी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, आशा कार्यकर्त्ताए, बी एल ओ, सहायिकाएं एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी