सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ में मिट्टी के शिवलिंग बनाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई

***********************
गरोठ – नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ में पवित्र सावन माह के पंचम सोमवार के उपलक्ष में भैया बहनों की कलाकृति की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्राथमिक विभाग के भैया बहनों की मिट्टी के शिवलिंग बनाओ प्रतियोगिता रखी गई ।जिसमें भैया बहनों के द्वारा प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया गया और 101मनमोहित हस्त निर्मित शिवलिंग बनाकर छप्पन भोग भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया गया।
प्राचार्य कैलाशचंद्र जायसवाल द्वारा प्राथमिक विभाग के भैया बहिनों की हस्त कला की सरहाना की गई तथा भैया बहिनों को मार्गदर्शित करते हुए बताया की प्रतिदिन भगवान शिव के मंदिर जाकर जल चढ़ाना चाहिए।
जल चढ़ाने से सद्बुद्धि प्राप्त होती है तथा जीवन मे निरंतर अच्छा कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती रहती है।बनाये गये शिवलिंग में से प्राचार्य कैलाशचंद्र जायसवाल , प्रधानाचार्य अंतिम वर्मा लेखापाल ओम प्रकाश व्यास तथा प्रतियोगिता प्रमुख सुश्री पिंकी मेघवाल, कुमुदरानी दीदी पायल मगर दीदी द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों का चयन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य भैया बहिन तथा आचार्य परिवार के द्वारा सभी शिवलिंग को छप्पन भोग लागकर आरती उतारी गई तथा भगवान शिव शंकर से संपूर्ण विश्व में शांति और उन्नति की कामना की गई।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी के द्वारा दी गई।