मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 फरवरी 2025 बुधवार

//////////////////////////////

जनसुनवाई में 48 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम 04 फरवरी 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 48 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए।

जनसुनवाई में ग्राम पंचायत मार्तंड़गंज तहसील जावरा के निवासियों द्वारा आवेदन दिया गया कि ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव द्वारा निर्माण कार्य, पौधारोपण आदि में भ्रष्टाचार किया गया है। आवेदन पर जिला पंचायत की शिकायत शाखा को जांच प्रकरण दर्ज करने तथा जनपद पंचायत जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मौका निरीक्षण तथा दस्तावेज जांच करके प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए।

पीएनटी कालोनी निवासी सुमन महावर ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थीया ग्राम जेतपुरिया (राजस्थान) में अध्ययनरत थी। राजस्थान में जाति कोली (अजा) है। विवाह के पश्चात् प्रार्थिया रतलाम (म.प्र.) आ गई परन्तु मेरा जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से आगे अध्ययन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। अतः जाति प्रमाण पत्र बनाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम रतलाम को भेजा गया है।

राजेन्द्र नगर निवासी फिरोजा बी. ने बताया कि प्रार्थिया व उनके पति दोनों दिव्यांग है तथा दो पुत्रियां हैं। प्रार्थिया के पास बीपीएल कार्ड नहीं होने से बच्चों की निःशुल्क शिक्षा का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। दिव्यांग होने के बाद भी किसी भी शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कृपया बीपीएल कार्ड बनाने का कश्ट करें। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम रतलाम को भेजा गया है।

धराड निवासी सरफराज ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी के पी.एफ. में एक लाभ रुपए हैं जिसे प्रार्थी द्वारा एक वर्ष से निकवाने की कोशिश की जा रही है परन्तु पी.एफ. की राशि नहीं मिल पा रहा है। एम.पी. आनलाईन संचालक का कहना है कि नाम में मिस्टेक की वजह से राशि नहीं मिल पा रही है। राशि दिलवाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है। ईश्वर नगर निवासी नंदिनी ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थिया की आयु 19 वर्ष वर्श है, कई बार अपना आधार बनवाने का प्रयास किया गया परन्तु आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए एजीईएम को भेजा गया है।

गीता मंदिर निवासी अनिल दवे ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी 30 नवम्बर 2022 को कलेक्टर कार्यालय से सहायक वर्ग 3 पद से सेवानिवृत्त हो चुका है। प्रार्थी को तृतीय समयमान का लाभ वर्ष 2006 से आदेश दिनांक 29 सितम्बर 2018 के अनुसार एरियर राशि प्राप्त होना थी। इसी प्रकार चतुर्थ समयमान में आदेश अप्रैल 2022 में हो चुका है, जिसकी भी एरियर राशि प्राप्त होना है, किन्तु प्रार्थी को दोनों समयमान वेतनमान का एरियर राशि का लाभ आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थी हार्ट अटैक की बीमारी से ग्रस्त है तथा बायपास भी चुका है। प्रार्थी का पुत्र भी अध्ययनरत है और राशि की सख्त आवश्यकता है। एरियर राशि का भुगतान करवाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए वित्त शाखा को भेजा गया है।

 

==================

निक्षय मित्र अभियान अंतर्गत इसका लैबोरेट्री संचालक द्वारा 100 फुड बास्केट प्रदान की गई

अब तक 401 लोग बन चुके हैं निक्षय मित्र

रतलाम 04 फरवरी 2025/ रतलाम जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय भारत शिविर अभियान अंतर्गत टीबी से बचाव के लिए सघन गतिविधिया एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को फूड बास्केट दिए जाने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. एम.एस. सागर बताया कि जिले के टीबी मरीजों के लिए अतिरिक्त पोषण सहायता 100 फूड बास्केट वाइस प्रेसिडेंट इप्का लेबोरेटरी श्री दिनेश सियाल रतलाम और प्रशासकीय अधिकारी श्री विक्रम कोठारी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष गुप्ता द्वारा जिला क्षय केंद्र रतलाम को प्रदाय की गई है। जिले के टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट देकर अतिरिक्त पोषण सहायता दी जाएगी।

डॉ. अभिषेक अरोरा जिला क्षय आधिकारी ने बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी के मरीजों को अब हर माह 1000 रुपए की राशि उनके खातों में प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता के लिए निक्षय मित्र योजना चलाई जा रही है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से टीबी के मरीजों को उचित पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए फूड बॉस्केट (5 किलो आटा, 1 किलो तुअर दाल, 1 किलो मूंगफली, 1 किलो चना ) हाई प्रोटीन डाइट जिला क्षय केंद्र में प्रदान कर सकते हैं। इस प्रकार प्राप्त होने वाली फूड बॉस्केट टीबी के पॉजिटिव मरीजों को हर माह सीधे प्रदान की जा रही है। टीबी के उपचार के लिए मरीज को प्रोटीनयुक्त पोषण आहार मिलना अत्यंत आवश्यक है। इप्का लैबोरेट्री द्वारा दी गई।

===============

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई

जिला चिकित्सालय रतलाम में गैर संचारी रोग शिविर आयोजित किया गया

रतलाम 04 फरवरी 2025/ प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कैंसर दिवस की थीम यूनाइटेड बाय यूनिक पर रखी गई है। कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय रतलाम में जागरूकता रैली का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ. एम.एस. सागर, कैंसर नोडल अधिकारी एवं सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. गोपाल यादव, म.प्र. कैंसर सोसायटी के आजीवन सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, समाजसेवी और सेवानिवृत्त शिक्षक श्री अशोक मेहता, डीपीएम डॉ. अजहर अली, जिला लेखा प्रबंधक श्री सचिन वर्मा, श्री निलेश चौहान, आशीष चौरसिया, सरला वर्मा, आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज की ट्यूटर सुश्री शीतल मैडम और कॉलेज के विद्यार्थी आदि की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर डॉ. दिनेश पेंढारकर और डॉ. चंद्रमौली त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बनाए पैंफलेट का विमोचन किया गया। रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नाहरपुरा होते हुए शहीद चौक होकर पुनः जिला चिकित्सालय रतलाम पर समाप्त हुई। रैली के दौरान प्रतिभागी बीड़ी, सिगरेट और सिगार-कैंसर के तीन यार, तन पर पाए कोई गांठ-तुरंत कराए इसकी जांच के नारे लगा रहे थे। श्री अशोक अग्रवाल ने लोगो को तम्बाकू के खतरों से आगाह किया और नशा छोड़ने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की कैंसर दिवस पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज की सोनम कुशवाह, अंजलि परमार, ज्योति पांचाल, रवीना पाटीदार, विजयश्री बोराणा, ममता पारगी, मधु भूरिया, नीरू चारेल, किरण देवड़ा, निकिता राणा, रेणु भाभर, पूजा निनामा, हर्षिता केरावत, प्रियांशी पाल, शिवानी हटीला, गलिया सिंगाड़, करण सूर्यवंशी, संदीप पटेल, चंचल धाकड़, राधा धाकड़ आदि ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार सोनम कुशवाह, द्वितीय पुरस्कार संदीप पटेल, तृतीय पुरस्कार ज्योति पांचाल को प्रदान किया जाना तय किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए डॉ. गोपाल यादव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला चिकित्सालय रतलाम में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गैरसंचारी रोगों के संबंध में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय रतलाम में किया गया। शिविर के दौरान एनसीडी कक्ष में डॉ. गोपाल यादव, डॉ. हर्षिता गुप्ता, डॉ. शैलेंद्र माथुर ने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर रोग आदि के संबंध में परीक्षण जांच एवं उपचार सेवाएं प्रदान की।

=============

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हृदय रोग की सफल सर्जरी हुई

रतलाम 04 फरवरी 2025/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना अंतर्गत ग्राम डाबड़ी के रहवासी श्री उकार खटाना उम्र 68 वर्ष को 2016 से सीने को दर्द की समस्या थी। उनके द्वारा कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया गया पर कही भी आराम नहीं मिला। ग्राम डाबड़ी ब्लॉक बाजना में कार्यरत सरोज गुर्जर को इन्होंने बताया। सीएचओ सुमित राठौर, एएनएम पंपा निनामा, स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा इनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी में उचित परामर्श उपचार करने हेतु समझाया गया।

उकार खटाना को पीएचसी रावटी में प्रारंभिक उपचार प्रदान कर जिला चिकित्सालय रतलाम भेजा गया। जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में पदस्थ मेडिसिन विशेषज्ञ द्वारा उकार खटाना की आवश्यक जांच कराने पर उनको हृदय संबंधी बीमारी होना पाया गया। जिला चिकित्सालय में पदस्थ मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा द्वारा उकार खटाना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की जानकारी दी गई जिसमें श्री उकार द्वारा आयुष्मान कार्ड सरोज आशा द्वारा बनाया जाना बताया गया।

आयुष्मान कार्ड होने पर हृदय संबंधी रोग निःशुल्क जांच उपचार होने की जानकारी दी गई। मेडिसिन विशेषज्ञ के परामर्श के बाद उकार खटाना 1 अक्टूबर 2024 को यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिचर्स सेंटर अहमदाबाद गए जहां हृदय संबंधी ब्लॉकेज पाए गए। उनका सफल हृदय का ऑपरेशन 3 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क हुआ। उनके द्वारा अहमदाबाद जाकर पुनः फॉलोअप करवाए गया।

श्री ऊकार खटाना बताते हैं कि आज वह सीने में लगातार होने वाली दर्द की समस्या से पूरी तरह स्वस्थ है। 23 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान डाबड़ी में उकार खटाना व उनके पुत्र कमलेश द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के द्वारा निःशुल्क उपचार होने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, बीएमओ डॉ. हिमांशु राव, डॉ. रजत सिंगारे व डाबड़ी में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

===============

ई केवायसी से शेष रहे पात्र हितग्राहियों हेतु विशेष शिविर 5 फरवरी से

रतलाम 04 फरवरी 2025/ जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत समस्त पात्र परिवारों के सदस्यों की ई-केवायसी करवाना अनिवार्य है। इस हेतु 5 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यदि सदस्यों की ई-केवायसी नहीं करवाई जाती है तो भविश्य में उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे अपनी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन से शेष रहे पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी का कार्य अतिशीघ्र करवा लें ताकि परिवार के सभी सदस्यों का राशन निर्बाध रुप से प्रदाय हो सके। इस हेतु उपभोक्ता को दुकान विक्रेता के पास परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड एवं संबंधित सदस्य को ले जाना अनिवार्य होगा।

==============

युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करें : राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 7 हजार 900 विद्यार्थियों को प्रदान करेंगे नि:शुल्क स्कूटी

रतलाम 04 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि युवा वर्ग अपने सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़े। राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस क्रम में कल 5 फरवरी को सभी पात्र निर्धारित विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। युवा वर्ग अपनी प्रावीण्यता का लाभ ले और अपने साथियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनें, इस उद्देश्य से यह उपक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा न केवल उद्यमी बनें अपितु सब प्रकार से सक्षम भी बनें और अपने लक्ष्य प्राप्ति में सफल हों।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 5 फरवरी बुधवार को प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करेंगे। प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय विद्यालय के किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले करीब 7 हजार 900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जायेगी।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}