देशनई दिल्लीयोजना

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत भूमिहीन लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता

पीएमएवाई-जी के तहत भूमिहीन परिवारों को भूमि का आवंटन

प्रविष्टि तिथि: 25 JUL 2025 5:49PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के अंतर्गत भूमिहीन लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। भूमिहीन पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को भूमि उपलब्ध कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे पीएमएवाई-जी की स्थायी प्रतीक्षा सूची में सबसे योग्य लाभार्थियों में से हैं। पीएमएवाई-जी के अंतर्गत, योजना के प्रावधानों के अनुसार, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करेंगे कि भूमिहीन लाभार्थी को सरकारी भूमि या सार्वजनिक भूमि (पंचायत की साझा भूमि, सामुदायिक भूमि या अन्य स्थानीय प्राधिकरणों की भूमि) सहित किसी अन्य भूमि से भूमि उपलब्ध कराई जाए। चयनित भूमि के लिए, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा पर्याप्त अवसंरचना, जैसे बिजली, सड़क संपर्क और पेयजल की उपलब्धता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाएँ सुनिश्चित की जा सकती हैं।

चूँकि भूमि राज्य का विषय है, इसलिए मंत्रालय इस मामले पर कोई नीति बनाने की स्थिति में नहीं है। हालाँकि, मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स गठित करने का अनुरोध किया है, जिसमें सचिव (राजस्व) और पीएमएवाई-जी से संबंधित विभाग के प्रभारी सचिव शामिल होंगे।

बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु की राज्य सरकारें पीएमएवाई-जी के अंतर्गत भूमिहीन लाभार्थियों के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं, जो इस प्रकार हैं:-

  1. बिहार राज्य में “मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय सहायता योजना” लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को अपना घर बनाने हेतु भूमि खरीदने हेतु 60,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  2. ओडिशा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई “वसुंधरा योजना” का उद्देश्य ओडिशा में भूमिहीन गरीबों, झुग्गीवासियों और कमजोर समूहों को भूमि अधिकार और आवास लाभ प्रदान करना है।
  3. महाराष्ट्र राज्य सरकार की “पंडित दीन दयाल उपाध्याय घरकूल जग खरीददारी अर्थसहाय योजना” पीएमएवाई-जी के तहत मकान निर्माण के लिए 500 वर्ग फीट भूमि की खरीद के लिए भूमिहीन लाभार्थियों को 1,00,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।
  4. तमिलनाडु राज्य सरकार पीएमएवाई-जी के अंतर्गत भूमिहीन लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध करा रही है।

पीएमएवाई-जी के वर्तमान चरण (2024-29) में मंत्रालय सभी भूमिहीन लाभार्थियों को भूमि उपलब्ध कराने की निरंतर निगरानी कर रहा है।

आज तक, आवास सॉफ्ट पर विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा की गई डेटा प्रविष्टियों के अनुसार, पीएमएवाई-जी के तहत कुल 2,68,480 भूमिहीन लाभार्थियों को मकान स्वीकृत किए गए हैं।

बिहार में भूमिहीन लाभार्थियों का जिलावार विवरण तथा भूमि आवंटित लाभार्थियों की संख्या अनुलग्नक में दी गई है।

अनुलग्नक

बिहार में भूमिहीन लाभार्थियों का जिलावार विवरण

क्र.सं.ज़िलाभूमिहीन लाभार्थियों की संख्याराज्य द्वारा भूमि आवंटित लाभार्थियों की संख्याशेष भूमिहीन
1अररिया1226260
2अरवल220
3औरंगाबाद46140655
4बांका871568303
5बेगूसराय772535237
6भागलपुर1,4461,141305
7भोजपुर1237944
8बक्सर499150349
9दरभंगा1129
10गया21319716
11गोपालगंज22844184
12जमुई28253
13जहानाबाद49490
14कैमूर (भभुआ)537266271
15कटिहार2,3481,373975
16खगरिया542208334
17किशनगंज33294
18लखीसराय35210342
19मधेपुरा1436776
20मधुबनी432107325
21मुंगेर2992909
22मुजफ्फरपुर1,240716524
23नालंदा17413935
24नवादा18516124
25पश्चिम चंपारण2,60515971,008
26पटना1277891,188
27पूर्वी चंपारण955738
28पूर्णिया36831058
29रोहतास2,1471324823
30सहरसा20173
31समस्तीपुर949809140
32सरन3,20413,203
33शेखपुरा39309
34शिवहर29218
35सीतामढ़ी26222240
36सिवान401426
37सुपौल5395372
38वैशाली33075255
कुल23,01411,72911,285

यह जानकारी ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}