मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 फरवरी 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////

स्वच्छता जनजागरूकता हेतु सभी पार्षद आगे आये : श्री चेतन्य काश्यप

धूमधाम से मनाया रतलाम नगर स्थापना गौरव दिवस

रतलाम 3 फरवरी । रतलाम शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु जन-जन में स्वच्छता के प्रति अलख जगानी होगी इस कार्य में सभी पार्षदों को आगे आकर एकजुटता से कार्य करना होगा। उक्त उद्गार केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने बसंत पंचमी रतलाम स्थापना नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम तिराहे स्थित महाराजा रतनसिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि बसंत पंचमी पर नगर निगम रतलाम एवं रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में नगर निगम तिराहे पर स्थापित महाराजा रतनसिंह की प्रतिमा स्थल पर रतलाम स्थापना नगर गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाता है जो प्रशंसनीय है।

महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि यह शहर हमारा है इसे स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना नगर के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है, आज हमारे शहर के जन्मोत्सव पर सभी नागरिक यह प्रण लें कि हम अपने शहर स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु एकजुटता के साथ कार्य करेंगे।

पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि जिस प्रकार हम घर के प्रत्येक सदस्य का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते है ठीक उसी प्रकार से हमें अपने शहर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाना चाहिए क्योंकि हम इस धरती का अन्न खाकर व जल पीकर बड़े हुए है।

प्रारंभ में केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व गृह मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री शैलेन्द्र डागा, श्री बजरंग पुरोहित, श्री जयवंत कोठारी, श्री मनोज शर्मा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री निलेश गांधी, श्री मयूर पुरोहित, श्री विनोद यादव, श्री आदित्य डागा, श्री नन्दकिशोर पवांर, श्री मुन्नालाल शर्मा, श्री प्रवीण सोनी, श्री मंगल लोढ़ा, श्री भगतसिंह भदौरिया, श्री पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, श्री दिलीप गांधी, श्री धर्मेन्द्र व्यास, श्री विशाल शर्मा, श्री अक्षय संघवी, श्री मनोहरलाल राजू सोनी, श्री रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्री हितेश कामरेड, योगेश पापटवाल, श्री रणजीत टांक, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती शबाना, श्री पवन सोमानी, गोविन्द काकानी, श्री संजय कसेरा, श्री शेरू पठान, श्री हार्दिक मेहता, श्री गौरव त्रिपाठी, श्री राजेश माहेश्वरी, श्री विजयसिंह चौहान के अलावा श्री राजेन्द्र पाटीदार, श्री जनक नागल, श्री रामबाबु शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, उपायुक्त श्री करूणेश दण्डोतिया सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महाराजा रतनसिंहजी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथयों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ से स्वागत व लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।

==================

सामुदायिक भवन मध्यम व निम्न वर्ग की महती आवश्यकता : चेतन्य काश्यप

मुखर्जी नगर, विरियाखेड़ी सामुदायिक भवन का लोकार्पण संपन्न

रतलाम 3 फरवरी । नगर के ऐसे मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवार जो कि मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों हेतु मंहगे-मांगलिक भवन व मैरिज गार्डन नहीं ले सकते है ऐसे परिवारों की सुविधा के दृष्टिगत विधायक सामुदायिक भवनों का निर्माण नगर के पृथक-पृथक क्षेत्रों में किया गया है।

उक्त उद्गार केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने मुखर्जी नगर, विरियाखेड़ी विधायक सामुदायिक भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से नागरिकों को काफी सुविधा हुई है अब वे अपने मांगलिक व अन्य कार्यक्रमों को सुविधाजनक रूप से अपने घर के निकट ही संपन्न कर पा रहे है। उन्होने महापौर प्रहलाद पटेल व निगम परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा कि 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कर रतलाम नगर को नई दिशा दी है। नगर का कोई भी क्षेत्र विकास कार्य से अछूता नहीं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने नगर के मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवारों की आवश्यकता देखते हुए सामुदायिक भवनों के निर्माण का संकल्प लिया, उनके द्वारा लिये संकल्प के चलते ही सामुदायिक भवनों का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि अब सामुदायिक भवनों रख-रखाव नागरिकों की जिम्मेदारी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि मंत्री श्री चेतन्य काश्यप व महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने एक और एक ग्यारह बनकर रतलाम नगर को नई दिशा दी है, आज पुरे नगर में विकास कार्य हो रहे हैं रतलाम अब बदला-बदला सा नजर आता है। निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि रतलाम शहर में विकास की गंगा बह रही है जहां देखो वहां विकास कार्य हो रहे है यह सब मंत्री श्री चेतन्य काश्यप व महापौर श्री प्रहलाद पटेल की सकारात्मक सोच का परिणाम है। मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने स्वागत उद्बोधन दिया।

प्रारंभ में केबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, श्री जयवंत कोठारी, श्री मनोज शर्मा, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, श्री बलवंत भाटी, श्री अनुज शर्मा, श्री मयूर पुरोहित, श्री विनोद यादव, श्री निलेश गांधी, श्री नन्दकिशोर पवांर, श्री भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य श्री पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, श्री दिलीप गांधी, श्री विशाल शर्मा, श्री अक्षय संघवी, श्री मनोहरलाल राजू सोनी, श्री रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद श्री रणजीत टांक, श्रीमती शबाना, श्रीमती कविता चौहान, देवश्री पुरोहित, श्रीमती संगीता सोनी, क्षेत्रिय पार्षद प्रतिनिधि श्री जयेश वसावा, पार्षद प्रतिनिधि श्री शेरू पठान, श्री गौरव त्रिपाठी, श्री विजयसिंह चौहान के अलावा श्री शिवम् राजपुरोहित, श्री रामबाबु शर्मा सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

=================

कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए

रतलाम 03 फरवरी 2025/ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विरियाखेड़ी में दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने 19 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण किया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री मनोहर पोरवाल, श्री हेमंत राहोरी, उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा, श्री रवि जैन आदि उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि दिव्यांगों को सामान्य जीवन जीने में हरसंभव मदद देवें, दिव्यांग किसी से कम नहीं होता है वह प्रत्येक कार्य कर सकता है। शिविर में 13 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, 2 व्हीलचेयर, 1 सीपी चेयर, 2 बैसाखी तथा अन्य उपकरण प्रदान किए गए।

इस दौरान श्री आकाश पथरोड, कैलाश पटेल, हितेश गायकवाड, संजय चौहान, किरण चाहंदे, दिलीप सिसोदिया, अमित मेडा, कुमारी रोशनी, जयंत सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

=================

कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप द्वारा श्री गादिया को उपचार सहायता राशि हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया

रतलाम 03 फरवरी 2025/ रतलाम के लक्ष्मी नगर निवासी हितेश गादिया जो गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर चिकित्सालय में उपचाररत हैं, उनके उपचार आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता प्रदान करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

==============

उत्कृष्ट विद्यालय में करियर मेले का आयोजन, छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन

रतलाम 03 फरवरी 2025/शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करियर मेले का आयोजन मुख्य अतिथि श्री डी. के.तिवारी प्राचार्य सैलाना की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई।

करियर मेले में विभिन्न विषयों पर स्टॉल लगाए गए, जहां विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद सही करियर चयन के लिए मार्गदर्शन दिया। विशेषज्ञों ने बताया कि सही दिशा, रुचि और क्षमता के अनुरूप विषय चयन से ही अधिकतम सफलता प्राप्त की जा सकती है।

मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि “पुस्तकों का संसार ज्ञान का सागर है, हमें सोशल मीडिया से अधिक मूल पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। करियर चयन अभिरुचि और क्षमता के अनुसार हो, ताकि जीवन में संतुष्टि और सफलता दोनों प्राप्त की जा सकें। इस मौके पर ‘कॉलेज चलो’ अभियान के तहत उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न छात्रवृत्तियों, प्रवेश प्रक्रियाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।

विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने कहा कोई भी करियर प्लानिंग से पहले मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। एक स्वस्थ मस्तिष्क तभी प्रभावी कार्य कर सकता है जब शरीर भी स्वस्थ हो। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल से दूरी बनाकर किताबों से मित्रता करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के श्री आर.सी. पांचाल, श्री मनोज मूणत, श्री शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती नमिता वर्मा, श्रीमती अंकिता पाल, श्रीमती प्रेमलता व्यास, श्रीमती सपना सुमन,सुश्री यशस्वी वर्मा सहित बड़ी संख्या में पालकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन डॉ. ललित मेहता ने किया।

===============

युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवम् अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 5 फरवरी को

रतलाम 03 फरवरी 2025 । तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल द्वारा युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 05 फरवरी को शासकीय आई.टी.आई़ सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है। मेले में 12 से 14 निजी क्षेत्र की कम्पनियां द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। मेले में संबधित शासकीय विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि युवा संगम मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट, हेल्पर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, सुपरवाईजर, तकनीशियन, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी। शैक्षणिक योग्यता 5 वी उत्तीर्ण से स्नातक एवं आई.टी.आई.उतीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तक।

युवा संगम रोजगार मेलें मे भाग लेने वाली कम्पनियों में इप्का लेबोरेटरीज, पटेल मोटर्स प्राईवेट लि., जी.आर.इण्डस्ट्रीज, टाईगर सिक्योरिटी, रतलाम पैरामेडीकल रिसर्च सोसाईटी, अंकेलसरिया होंडा, पार्थ मोटर्स, जिओ इन्फोकॉम ;क्वीस कॉर्पद्ध रतलाम, GSS IFMS प्रा.लि. जामनगर, डिस्टल एजुकेशन एन्ड टेक्नोलॉजी प्रा.लि. पीथमपुर, आर.पी.एस. ग्रुप आफ इण्डस्ट्रीज भिवाड़ी राजस्थान, स्काई इन्टरप्राईजेस, नवभारत फर्टीलाईजर इन्दौर, यशस्वी एकादमी फॉर स्किल्स धार आदि हैं।

इच्छुक आवेदक 05 फरवरी 2025 को समय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई.टी.आई़, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो समग्र आई डी, आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बॉयोडाटाके साथ उपस्थित होवें।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}