विकासमंदसौरमध्यप्रदेश

मंदसौर से सीतामऊ फॉरलेन मय पेव्ड शोल्डर के लिए भू-अर्जन की कार्यवाही हुई प्रारंभ 

मंदसौर से सीतामऊ फॉरलेन मय पेव्ड शोल्डर के लिए भू-अर्जन की कार्यवाही हुई प्रारंभ
विधायक डंग एवं भाजपा प्रवक्ता सिसोदिया ने जताया आभार

सीतामऊ।मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण संभाग उज्जैन के संभागीय प्रबंधन द्वारा कलेक्टर भू-अर्जन अधिकारी मंदसौर के नाम जारी पत्र के अनुसार राज्य राजमार्ग (एस.एच 58) मंदसौर- सीतामऊ इंटर चेंजपॉइंट सेक्शन कुल मार्ग की लंबाई किमी. 36.355 के खण्ड किमी. फॉरलेन मय पेव्ड शोल्डर के लिए राज्य राजमार्ग इस पर कनेक्टविटी (एस.एच 58) मंदसौर- सीतामऊ इंटर चेंजपॉइंट कुल मार्ग की लम्बाई किमी. 36.355 किमी. का कार्य किया जाना है। जिस हेतु वर्तमान में निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिसकी EROW मार्ग की पुष्टि सत्यापन किया जाना है, डीपीआर कसलटेंट के अनुसार मार्ग में कुछ स्थानो पर भू-अर्जन की कार्यवाही किया जाना है। जिन स्थानों पर मार्ग में आने वाले ग्रामो में भू-अर्जन की कार्यवाही किया जाना है, के तहसील मंदसौर नगर के अन्तर्गत ग्राम अरनिया निजामुद्दीन, बहादरी, चांगली, एवं मंदसौर तहसील के ग्राम डिगावमाली. बर्डियागुर्जर, बांसाखेडी, नेतावली, रुपावली, चिरमोलिया, बिलात्री एवं सीतामऊ तहसील के ग्राम हानडी, ढन्डेडा, दलावदा, के ग्रामों के नक्शा खसरा प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति सहित तीन प्रतियों में दस्तावेज संलग्न कर आपकी ओर प्रेषित हैं।

सहायक महाप्रबंधक, एमपीआरडीसी उज्जैन एवं डीपीआर / आईकान्स इजीनियरिंग प्रा.लि. के प्रतिनिधी भोपाल भू-अर्जन की कार्यवाही हेतु एमपीआरडीसी उज्जैन की ओर से राजस्व अधिकारियों से आवश्यक समन्वय हेतु उपलब्ध रहेगें। अतः अनुरोध है कि EROW मार्ग के सत्यापन एवं भू-अर्जन, पुनर्वासन और पुर्न व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के तहत भू-अर्जन की कार्यवाही प्रारंभ करने कि बात कहीं गई।

मंदसौर-सीतामऊ फोरलेन निर्माण हेतु भू अर्जन की प्रक्रिया प्रारंभ होने पर विधायक हरदीप सिंह डंग एवं पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों का आभार माना।

विधायक श्री डंग व पूर्व विधायक श्री सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर दिल्ली मुंबई 8 लेन को जोड़ने वाली मंदसौर से सीतामऊ सड़क मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने की प्रक्रिया में भू अर्जन के लिए की गई कार्यवाही स्वागत योग्य है। CM Madhya Pradesh श्री Dr Mohan Yadav जी, उप मुख्यमंत्री श्री Jagdish Devda जी, केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी, सांसद श्री सुधीर गुप्ता जी तथा राज्य सभा सांसद श्री Banshilal Gurjar जी का हृदय से आभार। जताया।

श्री सिसोदिया ने बताया कि यह हमारी प्राथमिकता में और पुरानी मांग थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समय भी पांच प्रमुख कार्यों में से मैंने एक कार्य सीतामऊ मार्ग को फोर लेन में तब्दील करने का मांगा था, बीच में मैंने एक पत्र 8 लेन सड़क मार्ग के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को भी लिखा था। मंदसौर से सीतामऊ 8 लेन को जोड़ने वाली सड़क की फोर लेन में तब्दीली के लिए भू अर्जन की कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित हुआ है, माननीय श्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित सभी जनप्रतिनिधियों का हृदय से आभार,

https://www.facebook.com/share/p/1QjQja7uFj/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}