इंदौरमध्यप्रदेश
सिंधी कालोनी के बेराठी क्षेत्र में लगने लगा कचरे का ढेर

सिंधी कालोनी के बेराठी क्षेत्र में लगने लगा कचरे का ढेर
इंदौर। जहां एक और स्वच्छता में इंदौर नगर देश में अपना नाम स्थापित कर लिया वहीं नगर निगम के लापरवाह कर्मचारियों कि वजह से नगर के वार्ड। क्रमांक 65 सिंधी कालोनी के बेराठी क्षेत्र में कचरे का ढेर लगनें लगा।
वार्ड के रहवासियों ने बताया कि आज सिंधी कॉलोनी में 2 जगहों पर कही दिनों से पड़े कचरे के ढेर लग रहा है।इसमें कहीं ना कहीं नगर निगम की लापरवाही साफ साफ झलकती नजर आ रही है।
संस्कार दर्शन न्यूज़ के लिए महेश पल्लै की रिपोर्ट